Parenting Tips: कहते हैं जिस घर में बच्चे होते हैं, उस घर का माहौल खुशनुमा होता. वहीं, बड़े लोगों को छोटे बच्चों का ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में आज आपको हम ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कभी भी बच्चों के कमरे में नहीं रखना चाहिए, जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. दरअसल, छोटे बच्चों को पता नहीं होता है कि कौन सी चीज हमारे लिए सही है और कौन सी गलत. (Parenting Tips) इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि बच्चों के कमरे में कौन सा सामान रखना चाहिए और कौन सा नहीं. तो इस लेख के माध्यम से हम आज आपको ये बताने जा रहे हैं कि कौन-सी चीजें बच्चों के कमरे में होनी चाहिए. तो आइए जानते हैं इस बारे में…
कोई भी धारदार सामान
बच्चों के कमरे में ये सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है कि उनके कमरे में कोई धारदार जैसे चाकू सामान तो नहीं पड़ा है. ये चीजें बच्चों के कमरे में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. इससे बच्चे खेल सकते है या फिर उनका हाथ कट सकता है. इसके अलावा बच्चों के कमरे में कैंची, टेस्टर, कांच का सामान नहीं होना चाहिए. (arenting Tips In Hindi) दरअसल, बच्चे कई बार इन चीजों से खेलने लगते हैं, जिसकी वजह से कोई हादसा हो सकता है. ऐसे में गलती से भी ये सामान बच्चों के कमरे में नहीं रखना चाहिए.
कूलर और टेबल फैन
गर्मियों के अकसर देखा गया है कि लोगों के कमरे में कूलर और टेबल फैन मौजूद होते है, तो ये भी एक बच्चों के कमरे में नहीं रखना चाहिए. ऐसे में बच्चे खेलते-खेलते कई बार कूलर के अंदर हाथ डाल देते हैं, जिससे उनके हाथ में चोट लग सकती है. या फिर कूलर और टेबल फैन से बच्चों को करंट लगने का खतरा होता है. इससे ये दोनों चीजें बच्चों के कमरे में नहीं होनी चाहिए. नहीं, तो अनजाने में कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
दवाइयां
बच्चों के कमरे में दवाइयां भी नहीं रखनी चाहिए. कई बार देखा गया है कि हम जाने-अनजाने बच्चों के कमरे में दवाइयां रख देते हैं, लेकिन बच्चे खेलते समय इन दवाओं को मुंह में डाल लेते है. दरअसल बच्चों की आदत होती है कुछ भी चीज को मुंह में डाल लेते हैं. ऐसे में आपको भूल कर भी (Parenting Tips News) बच्चों के कमरे में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए.
बिजली का सामान
बच्चों के कमरे में उनके माता-पिता को ये विशेष ध्यान देना होता है कि कहीं उनके कमरे में कोई बिजली का सामान तो नहीं पड़ा है या फिर कोई बिजली की तार खुली नहीं पड़ी है. अगर ऐसा है तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में आपको बिजली तार वगैरह खुली नहीं छोड़नी चाहिए. साथ में ये भी खास ख्याल रखना होगा कि बिजली के स्विच बच्चों की पहुंच से बाहर होने चाहिए, क्योंकि बच्चे उनमें ऊंगली डाल देते हैं. ऐसे में बच्चों को करंट लग सकता है और बड़ी अनहोनी हो सकती है.
कांच का सामान
परिजन इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों के कमरे में कोई कांच का सामान तो नहीं पड़ा है. कई बार देखा गया है कि बच्चे हाथ में पकड़े सामान को फेंक देते हैं. ऐसे में बच्चे के हाथ से कांच का सामान टूट सकता है, जिससे उन्हें चोट लग सकती है. माता-पिता इस बात का खास ध्यान दें कि बच्चों के कमरे में कांच का सामना नहीं होना चाहिए या फिर उनके पहुंच से दूर होना चाहिए. ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.