Tue. Nov 19th, 2024

Winter Fashion Tips: विंटर में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो फॉलो करें ये टिप्स

Winter Fashion Tips : विंटर सीजन शुरू हो चुका है. ठंड में कैसे स्टाइलिश दिखें इसे लेकर हर कोई बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन होती है. समझ नहीं आता की क्या पहने जैसे ठंड भी ना लगे और स्टाइलिस्ट भी दिखें. इस मौसम में कई ऐसे आउटफिट्स है जिन्हें पहन कर आप अपना यूनिक कर सकती हैं. तो अगर आप ठंड में स्टाइलिस्ट और फैशनेबल लुक चाहती है तो इन आउटफिट्स का ऑप्शन आपके लिए बेहतर साबित होगा. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ड्रेस जिसे करी करने पर इस विंटर में आप का लुक हटकर दिखेगा.  

ओवरकोट

अगर आपको डेली जींस पहनना पसंद करती हैं तो इसके ऊपर ओवर को पहन सकती हैं इस आउटफिट में आपको कंफर्टेबल फील होगा साथ ही आप का लुक भी अच्छा दिखेगा. आजकल कोरियन स्टाइल काफी ज्यादा फैशन में है तो ओवरकोट भी आजकल ट्रेंड में चल रहा है. यह आउटफिट काफी ढीला डाला होता है जो देखने में एक कूल लुक देता है. ऑफिस आउटफिट के साथ बूट या फिर हल भी करी कर सकती हैं. 

वेलवेट ड्रेस

वेलवेट ड्रेस का फैशन कभी पुराना नहीं होता है यह एक सदाबहार ड्रेस माना जाता है. इस ड्रेस को आप डेली वियर में या फिर पार्टी वियर दोनों में ही पहन सकते हैं. यह काफी ग्लैमरस लुक तो देता ही है साथ ही यह देखने में काफी स्टाइलिस्ट भी लगता है. ठंड में डार्क कलर की वेलवेट ड्रेस पहनने से रॉयल लुक मिलेगा. वेलवेट ड्रेस में सर्दी भी नहीं लगती ऐसे में आप ठंड से भी बच पाएंगी. तो ठंड के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है. 

स्वेटर ड्रेस

विंटर के लिए स्वेटर ड्रेस भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. आजकल यह काफी ज्यादा ट्रेंड में है. स्वेटर ड्रेस कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिस्ट भी दिखता है. आप चाहे तो इस स्ट्रेस के साथ स्टॉकिंग, लेगिंग्स और स्किनी जींस भी पहन सकती हैं. फुटवियर के बाद करें तो इसके नीचे बूट्स, स्नीकर्स और स्पोर्ट्स शूज भी पहना जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप कुछ कैजुअल लुक चाहती हैं तो स्वैटर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हैं.

लॉन्ग कोट

विंटर सीजन में स्टाइलिस्ट लोक के लिए लॉन्ग कोट भी एक अच्छा ऑप्शन है. कोट एक फैशनेबल लुक देता है. आजकल लॉन्ग कोट का ट्रेंड काफी ज्यादा चलन में है. टी-शर्ट जींस के ऊपर लॉन्ग को डालने पर इसका लुक बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है. तो सर्दियों में लॉन्ग कोट से आप एक कंफर्टेबल और कैजुअल लुक पा सकते हैं.

हाई नेक या टर्टल नेक स्वेटर 

सर्दियों में हाई नेक स्वेटर भी काफी ज्यादा अच्छा लुक देता है. हाई नेक स्वेटर दिखने में काफी अच्छा लगता है. इसके ऊपर जैकेट या कोर्ट भी पहना जा सकता है. इसे स्कर्ट, जींस, पैंट सभी के साथ कैरी किया जा सकता है. यह पूरी तरह से गले को कवर करता है. तो देखने में यह काफी ज्यादा कुल लगता है. 

Fashion: बैग के हर स्टाइल और पैटर्न को करें कैरी

Fashion: फाॅर्मल और पार्टी लुक देंगे ट्रेंडी लोफर्स

Shopping Tips : दिल्ली के ये मार्केट हैं शॉपिंग के लिए बेस्ट, मिलेंगे सस्ते ड्रेस मटेरियल से लेकर लेस तक 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *