Relationship Mistake : कई बार हम अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत ही निश्चित रहते हैं. और यह समझ लेते हैं कि सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन अपने रिश्ते पर ध्यान नहीं देने के कारण आपका रिश्ता टूटने की कगार पर भी पहुंच सकता है. रिश्तों को लंबे समय तक कायम रखने के लिए हमें उसे पर ध्यान देना आवश्यक है.
कुछ लोग रिश्तों में आ रहे समस्याओं को सिर्फ इसलिए इग्नोर कर देते हैं कि थोड़े समय बाद सब ठीक हो जाएगा. इस तरह की गलतियों से रिश्ते ठीक नहीं होते बल्कि और बिगड़ते चले जाते हैं. रिलेशनशिप में यही छोटी-छोटी बातें आगे चलकर बड़ी बन जाती हैं. इसे ही आपस में तनाव उत्पन्न हो जाता है और रिश्तें टूट जाते हैं. ऐसे में आज आपको बताएंगे कि वो कौन सी चीजें है जिससे आपका रिश्ता टूट सकता है.
एक दूसरे का सम्मान ना करना
बहुत सारे रिलेशनशिप सिर्फ इसी वजह से खत्म हो जाते हैं क्योंकि वहां पर एक दूसरे के बीच सम्मान नहीं होता है. अपने पार्टनर को सम्मान देने से रिश्ते मजबूत होते है. अपने पार्टनर को पूरा सम्मान दे उसके हर कार्य की सराहना करें अगर आपको लगता है कि कहीं उसे कुछ गलती हो रही है तो आपस में बैठकर आराम से बात करें. कुछ चीज प्यार से समझाने पर सुलझ जाती है. वहीं अगर आप बात-बात पर अपने पार्टनर को नीचा दिखाते रहेंगे तो आगे जाकर आपका रिश्ता खराब हो जाएगा.
मन में कड़वाहट दबा कर ना रखें
रिश्तों में लड़ाई झगड़ा होना एक आम बात है लेकिन इसे अपने मन में बैठा लेना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. जब भी आपको अपने पार्टनर पर गुस्सा आए आप उसे इस समय एक्सप्रेस कर दें. साथ ही लड़ाई झगड़े के दौरान की जाने वाली बातों को अपने मन में ना रखें, क्योंकि झगड़े के दौरान कुछ ऐसी बातें होती है जो बहुत कड़वी होती हैं, हो सकता है वह बातें आपने बोली हो या फिर आपके पार्टनर ने. दोनों में से किसी ने भी यदि कोई कड़वी बात बोली हो तो उन्हें झगड़े के बाद माफी मांग लेनी चाहिए. इससे यह कड़वाहट उसी समय खत्म हो जाती है, और आपके मन में कोई भी ऐसी कड़वी बात घर नहीं करती जिससे दोनों के बीच कभी भी मनमुटाव नहीं होता है.
रिश्तों में स्पेस बनाएं रखें
कई बार रिलेशनशिप में स्पेस नहीं होने के कारण भी यह टूट जाती है. अतः अपने पार्टनर को पूरा स्पेस दें. परिवार और ऑफिस के अलावा भी उन्हें अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है. जैसे कभी उनका अपने फ्रेंड्स के साथ बाहर जाना या कहीं अकेले ही घूमने जाने का मन होता है. ऐसे में यदि पार्टनर इस बात को लेकर आपत्ति जताता है, तो मन खिन्ना हो जाता हैं.
स्पेस नहीं मिलने की वजह से चिड़चिड़ाहट होने लगती है. यही चिड़चिड़ाहट भविष्य में झगड़े में तब्दील हो जाती है. पार्टनर को तो स्पेस दे साथ ही आप भी अपने लिए टाइम निकाल कर कुछ अलग करने की कोशिश करें. जिससे आपका मन भी खुश रहे और आप दूसरों को भी खुश रख सके.
रिश्तों को हल्के में लेना
बहुत सालों तक मजबूत बने हुए रिश्ते कई बार बस इसलिए टूट जाते हैं क्योंकि पार्टनर एक दूसरे को और अपने रिश्ते को हल्के में लेते हैं. किसी के साथ लंबे वक्त तक रहने के बाद यदि उ उसके साथ के रिश्ते को आप फॉर ग्रांटेड लेंगे, तो आगे जाकर रिश्तों में दरार आ सकती है. इसके लिए अपने रिश्ते और अपने पार्टनर को अच्छे से समझना जरूरी है. क्योंकि वक्त के साथ लोग बदलते रहते हैं तो हो सकता है. उनकी कुछ पसंद बदल जाए या फिर उनका रहने का तरीका बदल जाए. इसलिए अपने रिश्ते और अपने पार्टनर पर आपको ध्यान देना जरूरी है.
रिश्तों में नयापन बनाए रखें
भाग दौड़ परी जिंदगी में ऑफिस और काम के कारण डेली रूटिंग एक जैसा हो जाता है. ऐसे में अपने रिश्तों को समय देने का वक्त नहीं मिल पाता है. सुबह से रात तक एक ही रूटिंग पर काम करते रहते हैं जिससे कि जीवन में कोई नयापन नहीं होता और रिश्तों में भी नयापन नहीं आता.
ऐसे में रिश्ते बोरिंग लगने लग जाते हैं. इसके लिए आपको अपने रिश्ते में नयापन लाना होगा. थोड़ा समय ही मिले अपने पार्टनर के साथ बैठकर बात करें. टीवी बंद कर दे और अपने फ्यूचर को लेकर बच्चों को लेकर या फिर आगे कहीं घूमने जाने का प्लान हो तो यह सारी चीज मिलकर डिस्कस. छुट्टी के दिन पार्टनर को अपना पूरा समय दे और कुछ नया करने की योजना बनाएं.
Husband wife relationship: पति-पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए?
Live In Relationship : लिव इन रिलेशनशिप को लेकर भारत में क्या है कानून?