Dhanteras 2023 : कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तारीख को मनाया जाने वाला धनतेरस इस साल 10 नवंबर को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में धनतेरस का बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन नई चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है.
कहा जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुओं पर मां लक्ष्मी 13 गुना वृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी चीज भी हैं जिसे धनतेरस पर खरीदना अशुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इन चीजों को खरीदना धनतेरस पर नुकसानदायक हो सकता है. धनतेरस की खरीदारी में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है नहीं तो धन आने की जगह पर कंगाली आ जाएगी. आईए जानते हैं कि कौन सी वस्तुएं हैं जिसे धनतेरस पर नहीं खरीदना चाहिए.
लोहे की चीजें
धनतेरस पर लोहे से बनी चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. यदि आपको लोहे की कोई वस्तु खरीदनी भी है तो धनतेरस के एक दिन पहले खरीदें. शास्त्रों के अनुसार लोहे का संबंध राहु और केतु से होता है. ऐसे में धनतेरस के दिन यदि लोहे की वस्तु घर लेकर आएंगे, तो साथ में राहु की अशुभ छाया भी आपके साथ आएगी. ऐसे में आपकी परेशानियों का वर्णन निश्चित हो जाता है. लोहे की वस्तुएं खरीदने से माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर नाराज हो जाते हैं और इससे घर में दरिद्रता आती है.
काले रंग की चीजें
धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुएं और कपड़े नहीं खरीदने चाहिए. काला रंग हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है. यह दुर्भाग्य का प्रतीक होता है. ऐसे में यदि आप काले रंग की वस्तुएं खरीद कर लाते हैं तो आपके घर दुर्भाग्य आता है. इसी कारण धनतेरस के दिन काले रंग की चीज नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन लाल रंग के कपड़े खरीदना शुभ होता है.
धारदार चीजें
धनतेरस के दिन धारदार वस्तुएं जैसे की चाकू, कैंची आदि नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का आपके घर में वास हो जाएगा. धारदार वस्तुएं वास्तु दोष भी उत्पन्न करती है. जिससे कि मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में कंगाली आ सकती है.
स्टील खरीदें से बचें
धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा शुरू से ही चली आ रही है. इस दिन स्टील के बर्तन खरीदना अशुभ माना जाता है. स्टील एक तरह का मिश्रित धातु है जिसमें लोहा मिला हुआ होता है. इसलिए कहा जाता है कि धनतेरस के दिन स्टील के बर्तन खरीदना अच्छा नहीं है. स्टील की जगह पर आप तांबा और पीतल के बर्तन खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़े :- Dhanteras Lucky Things 2023 : धनतेरस के दिन इन चीजों का दिखना है शुभ, मां लक्ष्मी पधारेगीं घर
Dhanteras Diwali 2023 : धनतेरस-दिवाली पर चाहिए मां लक्ष्मी की कृपा, तो इन तरीकों से करें सफाई