बॉक्स ऑफिस पर The Kerala Story की धूम मची हुई है, ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसमें लीड कर रही एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma Biography) की काफी तारीफ की जा रही है. अदा शर्मा ने इस फिल्म में एक हिन्दू लड़की का किरदार निभाया है जो धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बन जाती है.
अदा शर्मा इससे पहले भी काफी फिल्में कर चुकी हैं लेकिन उन्हें इतनी पहचान नहीं मिली जितनी उन्हें The Kerala Story से मिली है. अदा शर्मा इससे पहले बॉलीवुड, तेलेगु, तमिल और कन्नड फिल्में कर चुकी हैं. वे काफी प्रतिभाशाली हैं.
अदा शर्मा की जीवनी (Adah Sharma Biography)
Adah Sharma का जन्म 11 मई 1992 को हुआ था, उनकी उम्र 30 वर्ष है. इनके पिता एस एल शर्मा एक तमिल थे और इंडियन मर्चेन्ट नेवी में कैप्टन हुआ करते थे, इनकी माँ शीला शर्मा मलयाली हैं और बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं.
अदा शर्मा ने अपनी पढ़ाई बांद्रा स्थित Auxilium Convent High School से की थी. अदा बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थीं. जब वो दसवी में थी तभी उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है.
एक्ट्रेस बनने के लिए वो पढ़ाई भी छोड़ना चाहती थी लेकिन मम्मी-पापा के समझाने पर उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और 12वी पास करके पढ़ाई छोड़ दी.
अदा तीन साल की उम्र से डांस सीख रही हैं, वे एक जिम्नास्ट भी हैं. अदा ने नटराज गोपी कृष्णा कथक डांस एकेडमी, मुंबई से कथक सीखा तथा उन्होंने सालसा, जैज, बैले डांस भी सीखा हुआ है. अदा मुंबई में पली-बढ़ी हैं और वो मराठी और हिन्दी अच्छे से बोल पाती हैं.
अदा शर्मा का करियर (Adah Sharma Career)
अदा शर्मा एक्टिंग तो करना चाहती थी लेकिन उन्हें पहला रोल मिलने में काफी समय लग गया. अदा ने की ऑडिशन दिए लेकिन उनके घुंगराले बालों के कारण कास्टिंग डायरेक्टर को ऐसा लगता था जैसे उनकी उम्र रोल के लिए बहुत कम है.
अदा के काफी सारे ऑडिशन देने के बाद इन्हें पहला ब्रेक बॉलीवुड में फिल्म ‘1920’ में मिला. ये फिल्म साल 2009 में आई थी और एक हॉरर फिल्म थी. इस फिल्म में इनकी अदाकारी को काफी सराहा गया था.
इस फिल्म के बाद इन्हें धीरे-धीरे और भी फिल्में मिलती गई और ये आगे बढ़ती गईं.
अदा शर्मा की फिल्मे (Adah Sharma Movies)
अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म से की थी और ये मुंबई में पली-बढ़ी हैं लेकिन फिर भी अक्सर लोग कहते हैं कि ये साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं. इनकी काफी सारी फिल्में बॉलीवुड की हैं.
– साल 2009 में इनकी फिल्म 1920 आई थी.
– इसके बाद साल 2011 में इनकी फिल्म Phirr आई जो एक बॉलीवुड फिल्म थी.
– साल 2013 में इनकी बॉलीवुड फिल्म ‘हम है राही कार के’ आई थी.
– साल 2014 में इनकी तेलेगु फिल्म Heart Attack और बॉलीवुड फिल्म Hasee to Phasee आई थी.
– साल 2015 में ये तीन फिल्मों में नजर आई थी. S/O Satyamurthy तेलेगु फिल्म, Rana Vikram कन्नड फिल्म, Subramanyam for sale तेलेगु फिल्म.
– साल 2017 में इनकी तेलेगु फिल्म Garam, Kshanam और तमिल फिल्म Idhu Namma Aalu आई थी.
– साल 2017 में इनकी हिन्दी फिल्म Commando 2 आई थी जिसकी वजह से ये काफी पॉपुलर हुई थी.
– साल 2019 में ये चार फिल्मों में नजर आई थीं. Charlie Chaplin 2, Kalki, Bypass Road और Commando 3
– साल 2023 में ये दो फिल्मों में नजर आई. पहली फिल्म Selfie थी जो फ्लॉप रही और दूसरी फिल्म The Kerala Story है जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है.
अदा शर्मा की वेबसीरीज (Adah Sharma Web Series)
अदा शर्मा ने फिल्मों के साथ ही कुछ वेबसीरीज भी की हैं. अदा शर्मा अभी तक 5 वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.
Pukaar (2014-15)
The Holiday (2019)
Pati Patni aur Panga (2020)
Aisa Waisa Pyar (2021)
Meet Cute (2022)
अदा शर्मा ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन भारतीय सिनेमा जागत में अपनी पहचान बनाई है. जो सपना उन्होंने 10वी क्लास में देखा था उसे उन्होंने पूरा कर लिया है. उनकी फिल्म The Kerala Story में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है.
यह भी पढ़ें :
Manushi Chhillar Boyfriend : किसे डेट कर रही हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर?
कौन हैं कंट्रोवर्सी क्वीन शिल्पी राज, करोड़ों की संपत्ति की मालकिन
Tara Sutaria Biography : कुछ ही फिल्मों से कैसे सुपरस्टार बनी तारा सुतारिया