वैशाख माह में आने वाली पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इसे वैशाख पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन आपको पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए और यथासंभव दान करना चाहिए. वैशाख पूर्णिमा के ही दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था.
इस वर्ष की वैशाख पूर्णिमा काफी विशेष होने वाली है क्योंकि इस दिन साल का पहला चंद्रग्रहण भी लग रहा है. ग्रहण और पूर्णिमा के अवसर पर स्नान और दान करने का बहुत अधिक महत्व है.
वैशाख पूर्णिमा कब है? (Vaishakh Purnima Kab hai?)
पंचांग के अनुसार वैशाख माह में आने वाली पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा कहा जाता है. इस वर्ष में ये 5 मई को आ रही है. वैशाख पूर्णिमा की शुरुआत 4 मई की रात 11 बजकर 44 मिनट से होगी और इसका समापन 5 मई को 11 बजकर 30 मिनट पर होगा.
वैशाख पूर्णिमा का महत्व (Importance of Vaishakh Purnima)
पुराणों में वैशाख पूर्णिमा को अत्यंत पवित्र माना गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान विष्णु और चंद्रदेव का पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है, सभी संकटों का नाश होता है.
– वैशाख पूर्णिमा के दिन ही महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था जिन्हें भगवान विष्णु का नौवां अवतार बताया जाता है. इसलिए इस दिन भगवान विष्णु और महात्मा बुद्ध की पूजा की जाती है.
– इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व है. आप इस दिन धर्मराज के निमित्त जल से भर हुआ कलश, पकवान और मिठाई का दान करें. ये आपको गौदान के सामान फल देगा.
– वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने घी से भरा हुआ बर्तन, तिल्ली और शक्कर स्थापित करके पूजन करना चाहिए.
– वैशाख पूर्णिमा के दिन जल पात्र, मिठाई, भोजन, सत्तू, वस्त्र आदि दान करने से पितरों को तर्पण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
वैशाख पूर्णिमा के उपाय (Vaishakh Purnima ke Upay)
वैशाख पूर्णिमा पर आप भगवान विष्णु को प्रसन्न तथा पितरों की शांति के लिए कुछ खास उपाय कर सकते हैं.
1) वैशाख पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने का विधान है. यदि संभव हो तो इस दिन गंगाजी में स्नान करें या फिर अपने घर पर गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इससे मन शुद्ध हो जाता है और सारे पाप कट जाते हैं.
2) वैशाख पूर्णिमा के दिन घर की साफ-सफाई करके घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और कुमकुम से एक स्वास्तिक जरूर बनाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है.
3) आपके जीवन में यदि तनाव है तो वैशाख पूर्णिमा के दिन दूध में अक्षत और चीनी मिलाकर अर्घ्य जरूर दें.
4) वैशाख पूर्णिमा के दिन आप माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए मंदिर में झाड़ू दान कर सकते हैं. इससे धन-संपदा का आगमन होता है.
5) आप यदि लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आपको वैशाख पूर्णिमा पर एक विशेष उपाय करना चाहिए. इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे मां लक्ष्मी जी का ध्यान करके उनकी पूजा करें. ऐसा करने से आपके पास धन का आगमन होगा.
6) वैशाख पूर्णिमा के दिन सुहागिनों को सुहाग की सामग्री दान करनी चाहिए. इससे अंखड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है.
7) वैशाख पूर्णिमा के दिन शिवजी को शहद और कच्चे दूध से अभिषेक कराएं. ऐसा करने से जीवन के तमाम संकट दूर होंगे और वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
यह भी पढ़ें :
Narsingh Chaturdashi 2023 : कब है नरसिंह चतुर्दशी जानिए व्रत कथा, पूजा विधि?
Mohini Ekadashi Katha : हजार गौदान का पुण्य देती है मोहिनी एकादशी की कथा, जरूर करें ये उपाय
राशि के अनुसार जानिए कौन हैं आपके इष्ट देव, 12 राशियों के प्रिय देवी-देवता?