Thu. Nov 21st, 2024
ayushman bharat yojna disease list

आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी हेल्थकेयर योजना है जिसके तहत हर वर्ग के लोगों का इलाज मुफ़्त में होता है. आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करवाने पर सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि आपको पता नहीं होता है कौन सी बीमारी का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत हो सकता है. 

आयुष्मान भारत योजना के तहत 1578 प्रकार की बीमारियों (Ayushman Bharat Yojna Covered Disease) का इलाज मुफ़्त किया जाता है. ये बीमारियाँ करीब 24 विभागों से जुड़ी है. अगर आप इन्हें जान जाते हैं तो आपको अस्पताल जाने से पहले ये पता होगा कि उस बीमारी का इलाज आयुष्मान कार्ड से हो सकता है या नहीं. 

आयुष्मान भारत योजना की पात्रता (Eligibility for Ayushman Bharat Yojna) 

आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की इसके लिए कौन परिवार पात्र है और कौन नहीं है. 

– सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (SECC) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार. अतः जिन परिवार का नाम साल 2011 की जनगणना में है वो इस योजना में पात्र हैं. 

– संबल योजना में शामिल परिवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

– राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.  

– इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है. 

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? (How to apply for the Ayushman Card?)

आयुष्मान कार्ड बनवाना बहुत आसान है. अगर आप पात्र परिवार की श्रेणी में आते हैं तो आपके पास आयुष्मान कार्ड बनवाने के कई तरीके हैं. 

– आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. 

– चिन्हित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज से भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं. 

– योजना से संबंधित अस्पताल में भर्ती होने पर आयुष्मान मित्र के माध्यम से निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है. 

– गर्भवती महिलायें सरकारी अस्पताल से निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकती हैं. 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है. 

– इसके लिए आपके पास पारिवारिक समग्र आईडी

– पहचान के लिए आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि होना चाहिए.  

इन दोनों चीजों के साथ आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.  

आयुष्मान कार्ड से किन बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं? (Ayushman Bharat Yojana Covered Disease)

आयुष्मान कार्ड से आप 24 प्रकार की स्वस्थ समस्याओं का इलाज मुफ़्त करवा सकते हैं. 

1) जलने काटने या घाव संबंधी शारीरिक समस्याओं का इलाज 

2) हृदय रोग से जुड़े इलाज 

3) हृदय-सीना और वाहिकाओं से जुड़े इलाज 

4) आपातकालीन रूम पैकेज (जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो)

5) सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज 

6) सामान्य ऑपरेशन वाले इलाज 

7) आंतरिक तांत्रिक विकिरण संबंधी इलाज 

8) कैंसर से जुड़े ईलाज 

9) मानसिक विकारों से जुड़े इलाज 

10) नवजात शिशुओं से जुड़ी समस्याओं का इलाज 

11) आँख से जुड़ी समस्याओं का इलाज 

12) मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी समस्याओं का इलाज 

13) विकलांगता से जुड़ी समस्याओं का इलाज 

14) मस्तिष्क व तांत्रिक तंत्र से जुड़ी समस्याओं का इलाज 

15) प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं का इलाज 

16) कान, नाक और गले से संबंधित समस्याओं का इलाज 

17) छोटे बच्चों से जुड़े इलाज 

18) छोटे बच्चों के ऑपरेशन 

19) प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार संबंधी सर्जरी वाले इलाज 

20) गंभीर चोटों के कारण शरीर पैदा हुई समस्या का इलाज 

21) कैंसर का रेडियेशन थेरेपी से इलाज 

22) कैंसर का ऑपरेशन 

23) मूत्र रोग से जुड़े इलाज 

इन सभी से संबंधित रोगों के इलाज आप आयुष्मान कार्ड से करवा सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि आयुष्मान कार्ड से आपको एक परिवार के लिए एक वर्ष में 5 लाख तक का इलाज मुफ़्त मिलता है. इससे अधिक इलाज आपको स्वयं भी करवाना होता है.  

यह भी पढ़ें ?

Abha Health Card : आयुष्मान कार्ड से अलग है आभा कार्ड, जानिए इसके फायदे

Ayushman Bharat Golden Card : फ्री इलाज के लिए कैसे बनवाएं आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड?

National Digital Health Mission क्या है, कैसे बनेगा Digital health card?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *