Shark Tank के पहले सीजन ने जमकर धमाल मचाया था अब इसका दूसरा सीजन यानी Shark Tank 2 आ रहा है और इसमें एक नए शार्क सामने आए हैं जिनका नाम अमित जैन है? (Amit Jain Biography) अमित जैन की कंपनी की Valuation 1.2 बिलियन डॉलर है और वे देश के यूनिकॉर्न स्टार्टअप के मालिक हैं. अमित जैन कौन हैं? और वो कौन सी कंपनी के मालिक हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे.
अमित जैन कौन हैं? (Who is Amit Jain?)
अमित जैन देश के प्रमुख Entrepreneur हैं जिनकी कंपनी की Valuation साल 2021 में 1.2 बिलियन आंकी गई है. हाल ही में वे शार्क टैंक में एक नए शार्क के रूप में जुड़े हैं. (Amit jain Biography) अमित जैन भारत में ही जन्में और पले-बढ़े. उनकी मां नीलिमा एक हाउसवाइफ हैं तथा उनके पिता एक RBI ऑफिसर थे.
अमित ने जयपुर और दिल्ली से अपनी एजुकेशन पूरी की थी. साल 1999 में उन्होंने IIT Delhi से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने IT के क्षेत्र में काफी काम किया.
अमित जैन का करियर (Amit Jain Career)
अमित जैन ने साल 1999 से लेकर 2000 तक TCS में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया था. इसके बाद 6 सालों तक वे एक सीनियर सहयोगी तथा वितरण प्रबंधक थे. इसके बाद उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया था.
अमित जैन का बिजनेस (Business of Amit Jain)
अमित जैन पेशे से एक इंजीनियर हैं लेकिन साल 2007 में वे बिजनेस के क्षेत्र में उतरे. साल 2007 में अपने भाई के साथ मिलकर गिरनारसॉफ्ट नाम की कंपनी की स्थापना की.
साल 2008 में अमित ने CarDekho नाम की एक कंपनी लांच की. दोनों भाइयों ने इसे एक मिलियन डॉलर कंपनी बनाने का सपना देखा और उनकी मेहनत रंग लाई. एक ही साल में Cardekho ने भारी मुनाफा अर्जित किया.
ये कंपनी उन्होंने एक छोटे से कार गैराज से शुरू की थी और धीरे-धीरे इसे 20 लोगों की टीम में तब्दील किया. (Amit Jain Biography) पहला साल इनके लिए काफी लाभदायक साबित हुआ लेकिन अगले ही साल यानी साल 2009 में विश्व आर्थिक मंदी ने इनके बिजनेस को दिवालिया घोषित करवा दिया.
अमित जैन की कंपनी (Amit Jain Company Name)
साल 2009 में अमित जैन की कंपनी Cardekho पूरी तरह खत्म होने वाली थी, लेकिन अमित जैन ने हारी नहीं मानी. उन्होंने इस कंपनी को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शामिल किया जिसके बाद उन्हें पता चला कि वे कंपनी के नुकसान की भरपाई फिर से कर सकते हैं.
अमित जैन ने Cardekho को एक ऑनलाइन वेंचर बनाया. कार देखो एक ऐसी साइट बन गई जिसकी मदद से लोग अपनी कार पसंद कर सकते थे. उनकी कंपनी एक बार फिर से चल निकली और इसने बहुत तेजी से तरक्की की राह पकड़ी.
Car Dekho की सबसे बड़ी सफलता यह रही की इस कंपनी की मार्केटिंग बहुत काम की है, इसके बावजूद भी यह इतना पॉपुलर हुआ कि लोग किसी भी कार को पसंद करने, उसके फीचर जानने के लिए इसी का उपयोग करते थे.
इसकी सफलता का मंजर ऐसा रहा कि
ये भारत का नंबर वन ऑटोटेक पोर्टल और राजशन का पहला यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गया. कंपनी के पास 35 मिलियन से ज्यादा यूजर्स, 6000 से भी अधिक मंथली कारों की बिक्री का रिकॉर्ड है.साल 2021 में इस कंपनी ने फंडिंग के जरिए 250 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसके बाद ये भारत में एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गया. अब इसका Valuation 1.2 बिलियन डॉलर हो गया है.
अमित जैन ने अपनी पढ़ाई, अपने अनुभव को अपने बिजनेस में लगाया और उतार-चढ़ाव आने के बाद भी उन्होंने कंपनी को सफल बनाया. आज Autotech के मामले में Car Dekho नंबर वन प्लेटफॉर्म है. आज भी कोई व्यक्ति यदि किसी कार के बारे में जानना चाहता है, पुरानी कार खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले Cardekho पर ही इसकी पड़ताल करता है.
यह भी पढ़ें :
Namita Thapar Biography: शार्क टैंक जज नमिता थापर, 600 करोड़ की मालकिन
माँ बनकर शुरू किया Mamaearth, बना डाली करोड़ों की कंपनी
Vinita Singh Biography : ‘एक करोड़’ की नौकरी छोड़कर, बनाई 750 करोड़ की Sugar Cosmetics
Anupam Mittal Biography : कई बिजनेस में फेल हुए, फिर शुरू की Shadi.com, बनी करोड़ों की कंपनी
Peyush Bansal : घर बैठे लोगों को पहनाया चश्मा और बनाई करोड़ों की कंपनी Lenskart
35 की उम्र में शुरू की boAt, एक ही साल में कमाया 500 करोड़ रिवेन्यू
Ashneer Grover Life: कौन हैं Shark Tank Judge अशनीर ग्रोवर, किस कंपनी के हैं मालिक?