साल 2023 काफी सारे बदलाव लेकर आ रहा है. नया साल आपके जीवन में नई सौगात लेकर आ सकता है. इस वर्ष आपके जीवन में क्या परिवर्तन होने वाले हैं इन्हें आप मूलांक भविष्यफल 2023 (Mulank 2023 Bhavishyafal) से जान सकते हैं.
मूलांक 1 से लेकर 9 तक होते हैं जो आपकी जन्म तिथि पर आधारित होते हैं. (Numerology 2023 Prediction) जैसे किसी व्यक्ति का जन्म 1 तारीख को होता है तो उसका मूलांक 1 होता है, यदि 8 तारीख को जन्म होता है तो 8 मूलांक होता है.
दूसरी ओर यदि किसी व्यक्ति की जन्म तारीख 21 तारीख होती है तो दोनों अंकों का योग मूलांक होता है तो इनका मूलांक 3 होगा. (Numerology Rashifal 2023) अगर किसी का जन्म 29 तारीख को हुआ तो उसका योग 11 हो जाएगा ऐसी स्थिति में उसका मूलांक 11 के दोनों अंकों का योग 2 होता है. अतः इनका मूलांक 2 होता है.
इसी तरह आप अपने मूलांक के आधार पर अपना भविष्यफल 2023 जान सकते हैं.

मूलांक 1 भविष्यफल (Numerology Prediction 2023 of Mulank 1)
जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को होता है तो उसका मूलांक 1 होता है. 1 अंक का प्रतिनिधित्व सूर्य करते हैं. सूर्य एक शक्तिशाली गृह है जिसकी वजह से मूलांक एक वाले लोग ज्ञानी और फाइटर होते हैं. मूलांक 1 भविष्यफल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मूलांक 2 भविष्यफल (Numerology Prediction 2023 of Mulank 2)
जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 है. इस अंक का प्रतिनिधित्व चंद्रमा करतए हैं. ये लोग बेहद भावुक और ईमानदार होते हैं. इन्हें एक अच्छे सेवक के रूप में भी जाना जाता है. ये एक रचनात्मक करियर चुनते हैं. ये काफी जल्दी बुरा भी मान जाते हैं. मूलांक 2 भविष्यफल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मूलांक 3 भविष्यफल (Numerology Prediction 2023 of Mulank 3)
जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को होता है उनका मूलांक 3 कहलाता है. इस अंक का प्रतिनिधित्व बृहस्पति करते हैं. ये क्रियेटिव, ज्ञानी और हंसमुख होते हैं. ये मनोरंजन का आनंद लेने में अव्वल होते हैं. अध्यात्म में भी इनकी काफी रुचि होती है. मूलांक 3 भविष्यफल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मूलांक 4 भविष्यफल (Numerology Prediction 2023 of Mulank 4)
जिन लोगों का जन्मदिन 4, 13, 22, 31 तारीख को आता है उसका मूलांक 4 होता है. ये अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ये सोच के मामले में दूसरों से आगे होते हैं. ये हमेशा अपने भविष्य पर नजर रखते हैं. मूलांक 4 भविष्यफल 2023 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मूलांक 5 भविष्यफल (Numerology Prediction 2023 of Mulank 5)
जिन लोगों का जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है उसका मूलांक 5 होता है. इस अंक का प्रतिनिधित्व बुध करते हैं. इनमें उत्कृष्ट मैनेजमेंट क्षमता होती है, ये Multitasking में भी काफी अच्छे होते हैं. ये करियर को लेकर काफी सिरियस होते हैं. मूलांक 5 भविष्यफल 2023 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मूलांक 6 भविष्यफल (Numerology Prediction 2023 of Mulank 6)
जिन लोगों का जन्म 6, 15, 24 तारीख को होता है उनका मूलांक 6 होता है. इस अंक का प्रतिनिधित्व शुक्र करते हैं. ये बहुत संतुलित होते हैं. ये अपने परिवार को सुख-सुविधाओं को देने में सक्षम होते हैं. इन्हें विलासितापूर्ण जीवन जीना पसंद होता है, ये दिखने में भी आकर्षक होते हैं. मूलांक 6 भविष्यफल 2023 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मूलांक 7 भविष्यफल (Numerology Prediction 2023 of Mulank 7)
जिन लोगों का जन्म 7, 16, 25 तारीख को होता है उनका मूलांक 7 होता है. इस अंक का प्रतिनिधित्व केतु करते हैं. ये गहरे विचारक और जानकार होते हैं. ये लोगों पर कड़ी नजर रखते हैं और चीजों को जानने में विश्वास करते हैं. ये अकेले समय बिताना पसंद करते हैं. मूलांक 7 भविष्यफल 2023 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मूलांक 8 भविष्यफल (Numerology Prediction 2023 of Mulank 8)
जिन लोगों का जन्म 8, 17, 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होता है. इस अंक का प्रतिनिधित्व शनि करते हैं. ये अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना जानते हैं. परिवार के सदस्यों के करीब होते हैं और अच्छा वातावरण देने में सक्षम होते हैं. मूलांक 8 भविष्यफल 2023 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मूलांक 9 भविष्यफल (Numerology Prediction 2023 of Mulank 9)
जिन लोगों का जन्म 9, 18, 27 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 होता है है. मंगल इस अंक का प्रतिनिधत्व करते हैं. ये अच्छे शिक्षक होते हैं और चीजों को समझाने में एक्सपर्ट होते हैं. ये अपने रहस्यों को अपने तक ही सीमित रखते हैं. ये सामाजिक रूप से जुडने में कमजोर होते हैं. मूलांक 9 भविष्यफल 2023 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.