गौरी सावंत का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि इन पर एक फिल्म बन रही है जिसमें गौरी सावंत का किरदार सुष्मिता सेन निभा रही है. (Gauri Sawant Story) हाल ही में सुष्मिता सेन ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है.

गौरी सावंत की कहानी सभी को प्रेरित करने वाली हैं. एक समय था जब उन्हें अपने ही परिवारवालों से लड़ना पड़ा था और आज वे दूसरे ट्रांसजेंडर के हक के लिए लड़ रही है, उन्हें सहारा दे रही हैं.
कौन हैं गौरी सावंत? (Who is Gauri Sawant?)
गौरी सावंत का नाम हो सकता है आपने पहली बार सुना हो लेकिन गौरी सावंत एक्टिंग में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. (Gauri Sawant Story) गौरी सावंत एक फेमस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट हैं जो ट्रांसजेंडर के हक की लड़ाई लड़ रही हैं.
गौरी का जन्म मुंबई के दादर में एक मराठा परिवार में हुआ था. माता-पिता ने उन्हें गणेश नंदन नाम दिया था. इनके पिता सहायक पुलिस आयुक्त यानी ACP थे. बचपन में ही गौरी ने घर छोड़ दिया था. बाद में इन्हें इनकी दादी ने पाला.
पिता ने जिंदा गौरी का किया अंतिम संस्कार
गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके घर से भाग जाने के बाद उनके पैरेंट्स ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था. उनके पिता ने तो यह तक कहा था कि वो अब उनके लिए मर चुकी है. (Gauri Sawant Story) गौरी ने जो दर्द झेला है वो नहीं चाहती की कोई दूसरा ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी उस दर्द को झेले. इसलिए वो अब एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट हैं और उनके हितों के लिए काम कर रही हैं.
गौरी सावंत की कहानी (Gauri Sawant Story)
गौरी सावंत कोई आम ट्रांसजेंडर नहीं है बल्कि वो उनके हितों के लिए लड़ने वाली ट्रांसजेंडर हैं. उनके साथ जो हुआ वो नहीं चाहती कि किसी और के साथ भी हो. इसलिए साल 2000 में इन्होंने एक NGO सखी चारचौघी ट्रस्ट को शुरू किया.
ये एक तरह का NGO है जो घर से भागे हुए ट्रांसजेंडर का सहारा है. वो इस ट्रस्ट के जरिए घर से भागे हुए ट्रांसजेंडर को नई ज़िंदगी देने का कार्य करती हैं.
साल 2009 में गौरी सावंत ने ट्रांसजेंडर को मान्यता दिलाने के लिए कोर्ट में केस दाखिल किया. नाज फाउंडेशन ने उनकी अपील को आगे बढ़ाया और इसे जनहित याचिका का रूप दिया. सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवा के बाद फैसला लिया और ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर के रूप में कानूनी मान्यता दी.
गौरी सावंत की बेटी (Gauri Sawant Daughter)
गौरी सावंत ने एक बेटी गोद ली है. बेटी की उम्र जब 4 साल थी तब उसकी माँ गुजर गई जिसके बाद गौरी ने उसे गोद लिया. गौरी सावंत की बेटी का नाम गायत्री है और गायत्री के लिए अब गौरी ही उसकी माँ है.
गौरी सावंत और उसकी बेटी की कहानी आप विक्स के एड में देख सकते हैं. जिसमें बताया गया है कि गायत्री की माँ के गुजर जाने के बाद गौरी उसे गोद लेती है और किस तरह उसका ध्यान रखती है.
गौरी सावंत इसके अलावा कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ट्रांसजेंडर को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए जो लड़ाई लड़ी है वो शायद कोई नहीं लड़ सकता. उनके महत्वपूर्ण योगदान को जनता तक लाने के सुष्मिता सेन उनका किरदार निभाने वाली हैं.
यह भी पढ़ें :
Raju Shrivastav Death : गम, मायूसी और मातम छोड़ गए, दुनिया को हँसाने वाले राजू श्रीवास्तव
Jim Sarbh Birthday : विलेन बनकर चमका इस एक्टर का करियर