Wed. Nov 20th, 2024
shukra gochar september

ज्योतिष में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है. शुक्र प्रेम, जीवनसाथी, कामुक विचारों और सभी प्रकार के भौतिक सुखों का कारक होता है. (Shukra Gochar September) मतलब इसके प्रभाव से व्यक्ति को सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है.  24 सितंबर को शुक्र कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं, जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा.

शुक्र गोचर का समय (Shukra Gochar timing)

शुक्र गोचर कन्या राशि में 24 सितंबर 2022, शनिवार को रात 8 बजकर 51 मिनट पर होगा. इस समय पर वे सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे.   

शुक्र गोचर का मेष राशि पर प्रभाव (Shukra gochar september effect on mesh rashi) 

मेष राशि के जातकों पर शुक्र गोचर का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. 

– इस वजह से इनके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी.

– कार्यस्थल भी इनके लिए चुनौतीभरा रहेगा. 

– बिजनेस में नुकसान होने की संभावना है, व्यापार संबंधी निर्णय सोच-समझकर लें.  

– शुक्र गोचर में यात्रा पर जाने के संयोग बनेंगे लेकिन यात्रा से दूर ही रहना बेहतर होगा. 

– निजी जीवन में आपके संबंध बिगड़ सकते हैं, जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है.  

– खुद पर आत्मविश्वास रखें और शांत रहें परिस्थितियाँ सुधर जाएंगी.

शुक्र गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar effect on Vrishabha Rashi) 

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर सकारात्मक प्रभाव लेकर आया है. 

– बच्चों से संबंधित समस्या में सुधार आएगा, बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. 

– आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार आएगा, अचानक से रुका हुआ धन आएगा. 

– व्यक्तिगत जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा, अपनों के साथ यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा. 

– प्रतियोगी परीक्षा में लगे हुए छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

– निजी जीवन में अपार खुशियां आएगी. 

– प्रेमी जातकों के लिए शुभ समय रहेगा, विवाह के योग बनेंगे. 

शुक्र गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar September effect on mithun rashi) 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर फलदायी है. 

– प्रॉपर्टी या जमीन से संबंधित कोई लाभ मिलेगा, नया घर लेने का सपना पूरा हो सकता है. 

– घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा, परिवारजन प्रसन्न रहेंगे. 

– समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी, लोग आपसे सलाह लेंगे. 

– स्वास्थ का ध्यान रखने की विशेष जरूरत है लेकिन पिछली बीमारी से निजात मिलने की संभावना है. 

– यात्रा पर जाने का संयोग बन सकता है. 

शुक्र गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Kark Rashi) 

कर्क राशि के जातकों पर शुक्र गोचर का सकारात्मक प्रभाव दिखाई देने वाला है. 

– व्यक्तिगत जीवन में मान-सम्मान में वृद्धि होगी, आपके चाहने वालों की संख्या में वृद्धि होगी. 

– आर्थिक दृष्टि से ये समय आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा. 

– आय के नए स्त्रोत बनेंगे, भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा. 

– आप धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे. 

– करियर में आप हर चैलेंज को पूरा कर पाएंगे, स्थितियाँ आपके अनुकूल रहेंगी. 

शुक्र गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar September Effect on Singh Rashi) 

सिंह राशि के जातकों को शुक्र गोचर के चलते आर्थिक मामलों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. 

– परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा.

– परिवार में सुख-सुविधाओं की चीजों पर पैसा खर्च करते नजर आएंगे. 

– प्रेम संबंधों में अनुकूलता आएगी. 

– वैवाहिक जोड़ों को संतान प्राप्ति के आसार नजर आएंगे. 

– कार्यक्षेत्र पर विरोधियों को परास्त करके आप आगे निकलेंगे. 

 कन्या राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Kanya Rashi) 

शुक्र कन्या राशि में ही गोचर करेंगे इस वजह से कन्या राशि के जातकों को अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. 

– आर्थिक जीवन में सुधार होगा, निवेश करने की योजना बन सकती है. 

– जमकर धन खर्च करते नजर आएंगे और परिवार के साथ खुशियां बांटने का मौका मिलेगा. 

– विवाह योग्य जातक को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. 

– करियर में आपके मुताबिक फल मिलेगा. 

– व्यवसाय में वृद्धि होने के आसार हैं. 

– स्टूडेंट इस समय अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इस समय पूरी मेहनत के साथ वे मनचाहा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. 

तुला राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra gochar effect on tula rashi) 

तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है. 

– एक से अधिक स्त्रोत से धन की प्राप्ति होगी. 

– विदेश जाने के इच्छुक जातक सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा के लिए अच्छा समय है. 

– कार्यक्षेत्र पर आपकी जमकर तारीफ होगी लेकिन कामवासन ध्यान भ्रमित कर सकती है. 

– स्वयं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. 

वृश्चिक राशि पर शुक्र गोचर कर प्रभाव (Shukra Gochar September effect on vrischika rashi) 

वृश्चिक राशि पर शुक्र गोचर के कारण आर्थिक जीवन में सुधार आने के आसार हैं. 

– आप अपनी मेहनत के बाल पर आय में वृद्धि करेंगे. 

– पहले से अधिक सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हुए नजर आएंगे. 

– प्रेम संबंध में सफलता मिलने के आसार हैं विवाह भी हो सकता है. 

– व्यक्तिगत जीवन में आप आनंद का समय बिताएंगे. 

– मित्राओं का सहयोग प्राप्त होगा और समाज में अलग पहचान बनेगी. 

धनु राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Dhanu Rashi) 

धनु राशि के जातकों पर शुक्र गोचर के नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. 

– जातकों को स्वास्थ संबंधी समस्या परेशान कर सकती हैं, सेहत का खास ध्यान रखें. 

– आर्थिक जीवन में हानि हो सकती है इसलिए लेनदेन में विशेष ध्यान रखें. 

– करियर में दिमागी तौर पर कुछ परेशानी रहेगी, तनाव हावी होने की कोशिश करेगा . 

– ये समय आपको परेशान करने वाला रहेगा इसलिए स्वयं पर विश्वास रखें. 

मकर राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Makar Rashi) 

मकर राशि के लिए शुक्र गोचर भाग्य लेकर आएगा. 

– आर्थिक जीवन में आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, कमाई के नए स्त्रोत बनेंगे.  

– शौक पर अधिक पैसा खर्च करते नजर आएंगे लेकिन अपने बजट से बाहर खर्च न करें. 

– नौकरी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं जैसे प्रमोशन या ट्रांसफर. 

– धर्म के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा और आप दान-पुण्य में समय बिताएंगे. 

– समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने की संभावना है. 

कुम्भ राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Kumbh Rashi) 

कुम्भ राशि के जातकों को शुक्र गोचर का अनुकूल परिणाम देखने को मिलेगा. 

– आर्थिक जीवन में गोचर का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. 

– धन से संबंधित समस्या से मुक्ति मिलेगी, मानसिक तनाव भी कम होगा. 

– पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा, परिवार समृद्ध दिखाई देगा. 

– नकारात्मक विचार परेशान करेंगे लेकिन उन्हें हावी न होने दें. 

– छात्रों के लिए मेहनत करने का अच्छा समय है. 

मीन राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Meen Rashi) 

मीन राशि पर शुक्र गोचर के मिश्रित परिणाम दिखाई देंगे. 

– इस समय थोड़ा सतर्क रहें और कोई भी मुसीबत में पड़ने वाला कार्य न करें. 

– करियर के लिए लिहाज से भी सतर्क रहने का समय है, नौकरी में रिस्क लेने की कोशिश न करें. 

– स्वास्थ संबंधी समस्या भी परेशान कर सकती है इसलिए स्वास्थ के प्रति सतर्क रहें. 

– प्रेम संबंधों में अनदेखी न करें, वाद-विवाद से बचें. 

– आर्थिक जीवन में लेनदेन संभलकर  करें. 

यह भी पढ़ें :

ज्योतिष में शुक्र ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में शुक्र का फल

Anant Chaturdashi Katha : कैसे करें गणेश जी की विदाई, पढ़ें अनंत चतुर्दशी की कथा?

Types of Laughing Buddha : कौन थे लाफिंग बुद्धा, Laughing Buddha कहाँ रखना चाहिए?

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *