Thu. Nov 21st, 2024
mobile fall from train

ट्रेन का सफर करना हम सभी को अच्छा लगता है. कभी-कभी लोग ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करना थोड़ा खतरनाक साबित हो सकता है. गेट पर छोटी सी लापरवाही व्यक्ति की जान ले सकती है. 

वैसे काफी सारे लोग गेट पर बैठकर मोबाइल चलाते रहते हैं या फिर पर्स से कुछ सामान निकालते हैं. अगर आप चलती ट्रेन में ऐसा करते हैं तो इनके गिरने की संभावना काफी ज्यादा होती है. 

चलती ट्रेन में यदि किसी व्यक्ति का पर्स या मोबाइल गिर जाए या फिर कोई कीमती चीज घूम जाए तो सफर का सारा मजा खराब हो जाता है और साथ ही आपका नुकसान हो जाता है वो अलग. लेकिन आप एक छोटा सा काम करके अपना मोबाइल या पर्स को वापस पा सकते हैं.  

चलती ट्रेन में मोबाइल गिरने पर क्या करें?

चलती ट्रेन में किसी वजह से आपका मोबाइल या पर्स गिर जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके मिलने के चांस 90 प्रतिशत तक होते हैं. अगर कोई व्यक्ति आपका मोबाइल नहीं उठाता है तो आपका मोबाइल या पर्स मिल सकता है.  

जब आपका मोबाइल या पर्स नीचे गिर जाए तो घबराने की बजाए सबसे पहले बाहर देखें. बाहर खंबे लगे होते हैं जो रेलवे के ही होते हैं. इन खंबों पर नंबर लिखा होता है. आप उस नंबर को सबसे पहले नोट कर लें. 

RPF को सूचना दें

जब आपका मोबाइल चलती ट्रेन में से नीचे गिर जाए तो आपको सबसे पहले तो खंबे का नंबर नोट करना है. साथ ही ये भी याद रखना ही कि किस स्टेशन के बाद आपका मोबाइल गिरा है. आगामी स्टेशन का नाम हो सकता है आपको पता न हो.   

– खंबे का नंबर लिखने के बाद आपको RPF को सूचित करना होता है. इसके लिए आप 182 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें. ये नंबर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स  (RPF) का टोल फ्री नंबर होता है जो रेलवे में कुछ भी मुसीबत होने पर आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं.  

– आपको कॉल करके बताना है कि आपका मोबाइल चलती ट्रेन से बाहर गिर गया है. वे आपसे आपका नाम, पता पूछेंगे. इसके साथ ही आपसे ये भी पूछेंगे कि किस स्टेशन के बाद मोबाइल गिरा है. वहाँ पर आपने किसी खंबे का नंबर देखा था क्या?

– आपने जिस खंबे का नंबर नोट करके रखा है उसे बता दें. खंबे के नंबर की वजह से आपका मोबाइल बहुत जल्दी मिल सकता है. क्योंकि RPF को ये पता चल जाता है कि कौन सा खंबा कहाँ पर लगा है और आपका मोबाइल कहाँ हो सकता है. 

– RPF आपकी बताई लोकेशन और उसके आसपास में आपका मोबाइल ढूंढेगी. यदि मोबाइल मिल जाता है तो RPF उसे अपने पास रखेगी. 

– RPF आपको कॉल करेगी कि आप बताए गए स्टेशन पर आकर अपना फोन ले सकते हैं. फोन लेने के लिए अपना पहचान पत्र ले जाना न भूलें. 

– इस तरह चलती ट्रेन से फोन गिर जाने पर आपको फोन मिल सकता है. 

फोन के मिलने के 90 प्रतिशत चांस ही होते हैं. अगर आपका फोन किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में गिरा है तो मुश्किल है कि आपको फोन मिल जाए क्योंकि वो किसी व्यक्ति के द्वारा उठाया जा सकता है. लेकिन यदि आपका फोन किसी सुनसान रेलवे ट्रेक के किनारे गिरता है जहां लोगों की आवाजाही न के बराबर है तो आपका फोन मिल सकता है. 

वैसे चलती हुई ट्रेन में आपको खिड़की पर अपना फोन नहीं रखना चाहिए.  साथ ही यदि आप गेट पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि यही वो दो जगह हैं जहां से आपका फोन गिर सकता है.    

यह भी पढ़ें :

ट्रेन में कितना सामान लेकर जा सकते हैं, जानिए ट्रेन टिकट पर वजन के नियम?

ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करें, चेन खींचने के क्या नियम है?

IRCTC Indian Railways Ticket Rules : ऑनलाइन ट्रेन टिकट में नाम कैसे बदलें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *