Thu. Nov 21st, 2024
IISER Admission Process

साइन्स एक ऐसा विषय है जिसे जितना गहराई से पढ़ा जाए उसे पढ़ने और समझने में उतना ही मजा आता है. यदि आप वैज्ञानिक (Want to become Scientist?) बनना चाहते हैं तो आप इसके लिए 12वी के बाद से ही तैयार हो सकते हैं.

(IISER Admission Process) भारत में विज्ञान से संबन्धित कोर्स के लिए एक सबसे बढ़िया संस्थान IISER है (Best Science Institute in India) जो केंद्र सरकार के अंतर्गत है. आप इसमें एडमिशन लेकर Science Course कर सकते हैं और इसी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.

IISER क्या है? (IISER Full Form)

IISER का पूरा नाम Indian Institute of Science Education and Research है. भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा साल 2006 में इसकी स्थापना की गई थी.

भारत में ये कुल 7 शहरों (Total IISER in India) कोलकाता, पुणे, मोहाली, भोपाल, तिरुवनन्तपुरम, तिरुपति और बहरामपुर में है. ये साइन्स की पढ़ाई करने के लिए देश का सबसे बढ़िया संस्थान है.

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]

IISER में एडमिशन कैसे होता है? (IISER Admission Process)

IISER Admission तीन अलग-अलग तरीकों (IISER Admission Channel) से किया जाता है.

1) IISER KVPY Entry

IISER देश के उन प्रतिभावान छात्रों को लेना चाहता है जिनकी रुचि पहले से ही विज्ञान में हो. इसलिए जिन स्टूडेंट ने पहले से KVPY Exam को क्रैक किया हो और जिनके पास KVPY Fellowship हो. वे यहाँ एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2) IISER JEE Entry

JEE का एक्जाम देने से आप सिर्फ IIT या NIT में एडमिशन नहीं पाते, बल्कि IISER में भी एडमिशन ले सकते हैं. यदि आपकी रैंक JEE Advance में 15000 के अंदर आती है तो आ IISER Admission के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

3) IISER SCB Entry

IISER में एडमिशन लेने के लिए एक सबसे कॉमन तरीका भी है. जिसे अधिकतर लोग अपनाते हैं. यदि आपने जेईई नहीं दिया, केवीपीवाई नहीं दिया तो भी आप इस तरीके के जरिये एडमिशन पा सकते हैं.

इसमें स्टेट बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं. एडमिशन लेने के लिए उन्हें एक entrance exam देना होता है जिसका नाम IAT (IISER Aptitude Test) है.

IISER Admission के लिए योग्यता (IISER Admission Eligibility)

यहाँ एडमिशन लेने के लिए आपको इन योग्यताओं (IISER Admission Process) का ध्यान रखना चाहिए.

– आवेदक भारतीय नागरिक हो.

– आवेदक ने 12वी आवेदन करने वाले वर्ष पास की हो या फिर उसके अंतिम वर्ष पास की हो. एक वर्ष से ज्यादा का अंतराल मान्य नहीं है.

– General & OBC Students के मार्क्स कम से कम 60 प्रतिशत होने चाहिए.

– ST & SC Students के मार्क्स कम से कम 55 प्रतिशत होने चाहिए.

– SCB Entry वाले स्टूडेंट्स को IAT देना होगी. लेकिन JEE Advance और KVPY Entry वालों को IAT नहीं देना होगी.

IISER कोर्स की जानकारी (IISER Course Details)

IISER Admission Apply करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि वहाँ आप कौन सा कोर्स कर सकते हैं और किन ब्रांच के साथ कर सकते हैं.

IISER में Undergraduate और Integrated दोनों कोर्स कराये जाते हैं.

1) आप यहां BS कर सकते हैं. इसका पूरा नाम Bachelor of Science है. ये यहाँ पर 4 साल का कोर्स है. इसे आप कई स्ट्रीम में कर सकते हैं.

2) आप यहां Integrated Course में BS+MS कर सकते हैं. ये 5 साल का कोर्स है. इसमें भी कई स्ट्रीम आपको मिलती है.

बीएस सिर्फ IISER Bhopal में ही है. बाकी के सभी संस्थान में आपको BS+MS के लिए ही एडमिशन लेना होगा.

यहां पर आप नीचे दिये गए विषय के साथ BS+MS Course कर सकते हैं.

  • Biological Science
  • Chemical Science
  • Earth and Climate Science/Earth and Environmental Science
  • Economic Science
  • Engineering Science (Chemical Engineering, Data Science and Engineering, Electrical Engineering and Computer Science)
  • Geological Science
  • Integrated and Interdisciplinary Science (Biology Science, Chemical Science, Data Science, Mathematical Science, Physical Science)
  • Mathematical Science
  • Physical Science

IAT की जानकारी (IAT detail in Hindi)

IAT का पूरा नाम IISER Aptitude Test है. ये एक Computer Based Test है जो तीन घंटे का होता है. इसमें Mathematics, Physic, Chemistry & Biology से कुल 60 प्रश्न पूछे जाते हैं.

– प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 3 अंक मिलते हैं.
– गलत जवाब देने के लिए 0.75 अंक काट लिए जाते हैं.

इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न 11वी और 12वी की NCERT books पर आधारित होते हैं.

IISER में Admission लेने के लिए आपके पास तीन विकल्प होते हैं जिन्हें आप ऊपर जान चुके हैं. इन तीनों में से आप जिस भी एंट्री के लिए योग्य हो उसमें भाग लेकर आप IISER में Admission ले सकते हैं और यहाँ से साइन्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

MBA Admission के लिए देना होगा ये Exam, ये हैं Top-10 Best College

Military School Admission : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन कैसे लें?

Sainik School Admission कैसे होता है, जानिए फीस और एक्जाम पैटर्न?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *