घरों को सजाने के लिए मार्केट में कई तरह के LED Bulbs मिलते हैं. इनसे आपके घरों में बढ़िया रोशनी होती है लेकिन असली समस्या तब शुरू होती है जब लाइट चली जाती है. तब आपके घर में अंधेरा हो जाता है. अगर आप ऐसे समय में अंधेरे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप Rechargeable LED Bulb खरीद सकते हैं. इन्हें आप ऑफलाइन या ऑनलाइन काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Rechargeable LED Bulb क्या है? (What is a Rechargeable LED Bulb?)
आपने अपने घर के लिए मार्केट से LED Bulb तो खरीदे होंगे. ये LED Bulb तभी काम करते हैं जब आपके घर में बिजली होती है. बिना बिजली के ये काम नहीं करते हैं.
Rechargeable LED Bulb ऐसे बल्ब हैं जिन्हें आप बिजली से चार्ज करके लाइट जाने पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इन बल्ब के अंदर एक बैटरी आती है जो बिजली को स्टोर करती है और इस्तेमाल करने पर बल्ब को जलाती है. इन्हें आप सीधे बल्ब के होल्डर में लगाकर चार्ज कर सकते हैं. इसके बाद लाइट के जाने पर आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहे तो इन्हे नॉर्मल बल्ब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Rechargeable LED Bulb कैसे इस्तेमाल करें? (How to use a Rechargeable LED Bulb?)
इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आप बस इन्हें अपने घर के बल्ब होल्डर में लगाना है. इसके बाद जब आपको रोशनी की जरूरत पड़ रही है बल्ब के स्विच को ऑन रखें. इसकी बैटरी चार्ज होती रहेगी और आपका बल्ब भी जलता रहेगा. जब लाइट चली जाएगी तो बटन के ऑन रहने पर ये अपने आप जल जाएगा.
Rechargeable LED Bulb Price
भारत में कई तरह के रिचार्जेबल एलईडी बल्ब मिल जाते हैं. आमतौर पर ये 200 रुपये से 300 रुपये के बीच आ जाते हैं लेकिन एक बढ़िया Rechargeable LED Bulb 400 से 600 रुपये के बीच आता है जो काफी लंबे समय तक चलता है.
Best Rechargeable LED Bulb
अगर आप Rechargeable LED Bulb को खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यहाँ कुछ बढ़िया Rechargeable LED Bulb के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
1) Philips Rechargeable LED Bulb
Philips के पास भी काफी वेरायटी हैं Watt के हिसाब से. इसमें आपको 12W का बल्ब 549 रुपये में मिलता है. इसके अलावा Rechargeable LED Beamer भी है जो 789 रुपये की कीमत पर आपको मिल जाती है.
2) Wipro Rechargeable LED Bulb
Wipro में 9W के बल्ब की कीमत 349 रुपये है. वहीं 12 W के बल्ब की कीमत 572 रुपये है. इसके अलावा भी इनके काफी सारे Rechargeable LED Bulb Product हैं जो अलग-अलग Watt और अलग-अलग कीमत के साथ आते हैं.
3) Halonix Rechargeable LED Bulb
Halonix के पास Rechargeable LED Bulb की काफी सारी वेरायटी है. इसमें आप 7W, 9W, 12W, 15W तक के बल्ब ले सकते हैं. इनकी कीमत 250 रुपये से शुरू है.
इन तीनों के अलावा भी काफी सारी कंपनियाँ हैं जो Rechargeable LED Bulb बना रही हैं. जैसे Syska, Bajaj, Generic, Crompton, Panasonic, Urban King आदि.
अपने घर के लिए आपको एक Rechargeable LED Bulb जरूर रखना चाहिए. क्योंकि भारत में पावर कट की समस्या लगी रहती है और पावर कट होने पर आप अपने मोबाइल का फ्लैश उपयोग करते हैं. इसकी जगह आप एक बल्ब उपयोग करें जो पावर के साथ और पावर के बिना दोनों तरीकों से काम करेगा.
यह भी पढ़ें :
LED Bulb Business: एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Food Truck Business : फूड ट्रक बिजनेस कैसे शुरू करें?
गीजर का प्राइस कितना है, ख़रीदारी करने से पहले पढ़ें ये टिप्स