फिल्मे देखना हम सभी को पसंद है. किसी की पसंद बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में होती हैं तो किसी की पसंद साउथ की मास फिल्में होती है, वहीं कुछ लोगों को हॉलीवुड की साइ-फाइ फिल्में पसंद होती है. हर देश और एरिया की फिल्म इंडस्ट्री का अपना नाम होता है. जैसे बॉलीवुड, हॉलीवुड, टोलीवुड आदि. इसी तरह काफी सारी फिल्म इंडस्ट्री है जो भारत और दुनियाभर में काम कर रही हैं. इन फिल्म इंडस्ट्री का क्या नाम है और इनका संबंध किस देश या किस भाषा के साथ है आइये जानते हैं.
हॉलीवुड (What is Hollywood?)
हॉलीवुड के बारे में तो सभी जानते हैं. अमेरिकन फिल्मों को हम सभी हॉलीवुड की फिल्में कहते हैं. असल में हॉलीवुड एक जगह है अमेरिका के फ्लॉरिडा में और इसी के नाम पर अमेरिकन बेस्ड फिल्म इंडस्ट्री का नाम हॉलीवुड पड़ा. हॉलीवुड में कई सारी pictures companies हैं और अधिकतर अमेरिकन फिल्में यहीं के स्टुडियो में शूट की जाती हैं. 1908 से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री सक्रिय है.
बॉलीवुड (What is Bollywood?)
बॉलीवुड के बारे में भी हम सभी जानते हैं. ये दुनिया की सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाली फिल्म इंडस्ट्री है. बॉलीवुड को हिन्दी सिनेमा जगत कहा जाता है. लेकिन बॉलीवुड का सीधे तौर पर संबंध बॉम्बे से है. बॉम्बे में बनने वाली और हिन्दी भाषा में बनने वाली फिल्मों को बॉलीवुड की फिल्मे कहा जाता है. बॉम्बे में मौजूद फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही बॉलीवुड शब्द का प्रयोग किया जाता है.
Hallyuwood (What is Hallywood?)
अमेरिकन फिल्मों के बाद लोग सबसे ज्यादा कोरियन फिल्में देखना पसंद करते हैं. कोरियन भाषा में बनने वाली फिल्मों को Hallyuwood कहा जाता है. इसमें Hallyu का मतलब Korean Wave है और Wood को हॉलीवुड में से लिया गया है.
Chinawood (What is Chinawood?)
भारत में चीन की फिल्में देखना काफी लोग पसंद करते हैं. क्योंकि इनमें खतरनाक एक्शन होता है और फिल्मों की एक अलग ही दुनिया होती है. चीन की फिल्म इंडस्ट्री को Chinawood नाम से जाना जाता है.
Lollywood (What is Lollywood?)
भारत में काफी सारे लोग पाकिस्तानी फिल्में और पाकिस्तानी सीरियल देखना पसंद करते हैं. इनमें अच्छी कहानी होती है और कमाल की एक्टिंग होती है लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को क्या कहा जाता है. पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को Lollywood कहा जाता है. लाहौर में पंजाबी और उर्दू में बनने वाली फिल्मों को Lollywood movies कहा जाता है. Lollywood का संबंध लाहौर से है.
भारत की फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry)
ये दुनियाभर की कई पॉपुलर फिल्म इंडस्ट्री थी. अब बात करते हैं भारत की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री की जिनके नाम को लेकर आप कनफ्यूज होते रहते हैं.
Tollywood (What is Tollywood?)
Tollywood का नाम आपने बहुत सुना होगा लेकिन इसके नाम के पीछे थोड़ा सा कन्फ़्यूजन है. Tollywood का प्रयोग दो फिल्म इंडस्ट्री के लिए किया जाता है. Tollywood बंगाली सिनेमा के लिए प्रयोग किया जाता है. साथ ही टॉलीवुड का प्रयोग तेलेगु सिनेमा के लिए भी किया जाता है. तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पॉपुलर है.
Bhojiwood (What is Bhojiwood?)
देश में कई सारे लोग भोजपुरी फिल्मों के शौकीन है. इसका खास कारण ये है की भारत का एक बड़ा तबका उत्तर प्रदेश, बिहार से है. पूरे देश में भोजपुरी फिल्में देखने वाले लोग हैं. ये काफी कमाल की होती हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को भोजीवुड कहा जाता है. इसकी शुरुआत 1960 से हुई थी और आज भी ये सफलता पूर्वक चल रही है.
Pahari Wood (What is Pahariwood?)
पहाड़ीवुड का इस्तेमाल डोगरी भाषा के सिनेमा के लिए किया जाता है. ये इंडस्ट्री ज्यादा बड़ी नहीं है फिर भी इसकी काफी सारी फिल्में रिलीज होती रहती है. इसे अधिकतर जम्मू, हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ पंजाब में बोला जाता है और वहीं ये फिल्में ज्यादा चलती है.
Sandalwood (What is Sandalwood?)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये देश की पाँचवी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है. इसके एक प्रमुख कलाकार पुनीत कुमार थे जिनका कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ है. Sandalwood का संबंध कन्नड भाषा की फिल्मों से हैं.
Mollywood (What is Mollywood?)
मोहनलाल, पृथ्वीराज जैसे एक्टर की कई फिल्में आपने देखी होगी. ये सभी मलयालम फिल्मों के एक्टर हैं और एक से बढ़कर एक थ्रिलर और सस्पेंस मूवी देते हैं. इनकी कहानी में आप अपने आप देखते-देखते उलझ जाते हैं. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को ही Mollywood कहा जाता है.
Kollywood (What is Kollywood?)
कॉलीवुड भारत की दूसरी सबसे बड़ी और पॉपुलर फिल्म इंडस्ट्री है. जिन फिल्मों को आप साउथ की फिल्में कहते हैं उनमें से अधिकतर फिल्में Kollywood की ही होती है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री को कॉलीवुड कहा जाता है. इसके प्रमुख कलाकार रजनीकान्त है जिन्हें पूरी दुनिया जानती है.
इनके अलावा भी कई सारी फिल्म इंडस्ट्री भारत में हैं जैसे पंजाबी फिल्मों के लिए Pollywood, हैदराबादी फिल्मों के लिए Deccanwood, ओडिया फिल्मों के लिए Ollywood आदि हैं.
यह भी पढ़ें :
इंजीनियरिंग से एक्टिंग में आई थी Bigg Boss 15 Winner तेजस्वी प्रकाश
Surrogacy in Hindi : सरोगेसी से मां बनी प्रियंका चोपड़ा, जानिए क्या होती है सरोगेसी?
SSR Birthday : पटना की गलियों से 72 MM के पर्दे तक, ऐसा था सुशांत का सफर