Wed. Nov 20th, 2024

Budget 2022 : बजट से आम आदमी पर पड़ेगा क्या असर, जानिए बजट के महत्वपूर्ण बदलाव

बजट 2022 आ चुका है जिसे लेकर पूरे देश को उम्मीद थी. इससे कई उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसमें इनकम टैक्स में राहत दी जाएगी. कुछ चीजे सस्ती होगी, कई नई योजनाएं लाई जाएगी. लेकिन इस बार का बजट क्या रंग लाया है. आप इस बजट को पढ़कर ही समझ सकते हैं. चलिये जानते हैं बजट 2022 में क्या नई घोषणाएँ हुई हैं? क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा हुआ और इनकम टैक्स पर इस बजट का क्या असर पड़ा?

बजट 2022 में क्या सस्ता-क्या महंगा हुआ? 

लोगों को उम्मीदें थी कि नए बजट के आने से कई सारी चीजे सस्ती होती है. लेकिन ऐसा भी नहीं है. सरकार ने कुछ ही प्रॉडक्ट पर अपनी कस्टम ड्यूटी कम की है जिसके चलते कुछ प्रॉडक्ट सस्ते होंगे. जैसे :

– विदेश से आने वाली मशीन सस्ती होगी.

– कपड़े और चमड़े का सामान सस्ता होगा.

– मोबाईल, चार्जर और मोबाइल एक्सेसरीज़ सस्ती होगी.

– जूते और चप्पल सस्ते होंगे. 

– खेती के उपकरण सस्ते होंगे. 

– पेकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले डिब्बे सस्ते होंगे.

– जेम्स और ज्वेलरी सस्ती होगी. 

एक तरफ कुछ चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई है तो कुछ चीजों पर बढ़ाई भी गई है. जिसके चलते वे चीजे महंगी होगी. जैसे :

– विदेश से आने वाले छाते

– केपिटल गुड्स

– इमिटेशन ज्वेलरी

– बिना ब्लेंडिंग वाला फ्युल

– विदेश से आने वाले सभी सामानों पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया गया है. इसके छाते भारत में इम्पोर्ट होने वाली चीजे महंगी होगी.  

बजट 2022 में इनकम टैक्स स्लैब (Budget 2022 Income Tax Slab) 

इनकम टैक्स स्लैब को लेकर भी लोगों को बजट से काफी उम्मीदें थी. लेकिन सरकार ने इस बजट में इनकम टैक्सपेयर को कोई राहत नहीं दी है. सरकार ने अभी भी टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. अभी भी आपको 2.5 लाख से अधिक की आय पर इनकम टैक्स देना होगा. 2.5 लाख तक की आय को अभी भी टैक्स फ्री रखा गया है. बजट में इस बार इनकम टैक्स वालों को कोई राहत नहीं दी गई है.

बजट 2022 में किसानों को क्या मिला? (Budget 2022 Agriculture Announcement) 

बजट 2022 को किसानों के लिए भी औसत कहे तो गलत नहीं होगा. लेकिन ये किसानो के लिए फिर भी अच्छा है. इस बजट में किसानों के लिए कुछ प्रमुख घोषणाएं की गई हैं. 

– किसानों को डिजिटल और हाईटेक बनाने पर कार्य किया जाएगा.

– गंगा के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारे में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

– जीरो बजट खेती, आधुनिक खेती के प्रबंधन पर ज़ोर दिया जाएगा.

– फसल के मूल्यांकन, भूमि के रिकॉर्ड, कीटनाशकों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के लिए का उपयोग करें इसकी पहल की जाएगी.

– नाबार्ड के माध्यम से किसानों को सीधे फंड वितरित किए जाएंगे. 

बजट 2022 में रोजगार की क्या स्थिति (Budget 2022 Employment Announcement) 

इस समय पूरा देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. सरकार ने बजट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर काफी ज्यादा फोकस किया है लेकिन फिर भी नौकरी से जुड़ी घोषणा की है. 

– देश में कौशल विकास कार्यक्रम को नए सिरे से शुरू किया जाएगा ताकि रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सके.

– सरकार ने 60 लाख नौकरियाँ मेक इन इंडिया के तहत देने की बात की है. ये नौकरियाँ कितने साल में दी जाएगी इसकी कोई स्पष्टता नहीं है.

– एनीमेशन, विजुयल इफैक्ट, गेमिंग के क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा. 

– पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत एक्स्प्रेसवे बनाए जाएंगे जिनसे देश में 25 हजार किमी का रोड नेटवर्क बनाया जाएगा. इससे रोजगार भी दिया जाएगा. 

बजट 2022 में शिक्षा के लिया क्या सौगात है? (Education Announcement in Budget 2022) 

कोरोना काल के चलते बच्चे घर से ही पढ़ाई कर रहे हैं. साल में कुछ महीने स्कूल खुलते है और बंद हो जाते हैं जिसके चलते पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. बजट में इस बात का ध्यान रखते हुए पीएम ई विद्या प्रोग्राम के तहत के क्लास एक टीवी चैनल प्रोग्राम के तहत चैनल की संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गई है. इसके साथ ही एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना भी की जाएगी. 

ये बजट आम आदमी के लिए कोई खास नहीं है. इसके अलावा चीजों के दाम तो बजट की घोषणा के बाद भी सालभर में कभी भी बढ़ जाते हैं. बजट को लेकर जितनी उम्मीद लोगों को इस वर्ष थी बजट उस उम्मीद पर खरा नहीं उतरा है. 

यह भी पढ़ें :

आर्थिक सर्वेक्षण से Zero Budget तक, क्या होता है बजट में इस्तेमाल होने वाले शब्दों का मतलब?

1 फरवरी को बदलेंगे ये 5 नियम, आपके बजट पर पड़ेगा बड़ा असर

Budget 2022: सीक्रेट तरीके से बनाया जाता है बजट, ऐसी होती है निर्माण प्रक्रिया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *