कार हो या बाइक हो. हर वाहन को कुछ साल इस्तेमाल करने के बाद कई लोगों को वाहन बेचने का मन होता है. सोचते हैं कि इस गाड़ी को बेचकर दूसरी गाड़ी ले ली जाए. लेकिन कोई भी गाड़ी दोबारा बेचते वक़्त आपको उसका रजिस्ट्रेशन उस व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर (RC Transfer Process) करवाना होता है जो उसे खरीद रहा है. अगर आप भी अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन किसी और के नाम पर ट्रांसफर करना चाहते हैं आपको पहले ये जानना चाहिए कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर होता है?
क्यों जरूरी है आरसी ट्रांसफर करवाना? (Why RC Transfer Necessary?)
किसी भी गाड़ी को दोबारा बेचते वक़्त उसका रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर (RC Transfer) करवाना बेहद जरूरी है. ये आपके लिए ही फायदेमंद होता है. ऐसा करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि आप जिस व्यक्ति को गाड़ी बेचते हैं भविष्य में यदि उसका किसी से एक्सीडेंट होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी आपके नाम पर नहीं रहेगी. वहीं यदि कोई व्यक्ति आपकी गाड़ी से आपराधिक गतिविधि करता है तो उसका इलजाम आपके सिर नहीं रहता. यदि आप रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो गाड़ी आपके ही नाम पर रहती है. अब उसे कोई भी चलाये यदि उस गाड़ी से कोई अपराध होता है तो उसका सारा हर्जाना आपको भुगतना पड़ेगा.
ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करें? (Onlinen RC Transfer Process)
वाहन रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करवाने के लिए वैसे तो आपको आरटीओ जाना पड़ता है लेकिन ये काम आप ऑनलाइन भी करवा सकते हैं.
– इसके लिए सबसे पहले आपको Parivahan Website (https://parivahan.gov.in/parivahan/) पर जाना होगा.
– यहाँ पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा, जिसमें आपकी डिटेल्स जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालना होगा.
– अकाउंट बनाने के बाद Online Service के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
– इसके अंदर आपको Vehicle Related Service का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने एक Application Form खुलेगा जिसमें आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, डालकर Create OTP पर क्लिक करना होगा.
– ये OTP आपके मोबाइल पर आएगा. इसे यहां फिल करके वेरिफ़ाई करें.
– OTP फिल करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिस पर आपको काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे. उनमें से Transfer of Ownership पर क्लिक करें.
– इसे सबमिट करने के बाद एक और Form सामने आएगा. इसमें आपको वाहन और उसके रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा.
– इसके बाद आपको फॉर्म फिर से सबमिट करना है और अपनी सुविधा अनुसार RTO से Appointment लेनी है.
– इसके बाद जो तारीख आपने चुनी है उस पर आप जरूरी दस्तावेज़ लेकर आरटीओ जाएं.
वहाँ जाकर आप इसके लिए फाइनल अप्लाई करें और आपका काम हो जाएगा.
गाड़ी रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है?
आपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाया है तो उसके ट्रांसफर होने में 30 दिन का समय लगता है. 30 दिनों के भीतर आरसी उस व्यक्ति के पते पर भेज दिया जाता है जिसने वाहन को खरीदा है. यदि 30 दिनों के भीतर नया आरसी नहीं पहुंचता है तो आप इसका स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं.
आरसी ट्रांसफर स्टेटस कैसे चेक करें? (RC Transfer Status Check)
– इसके लिए आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा.
– यहाँ Online Service के ऑप्शन में जाकर Vehicle Related Services पर क्लिक करें.
– इसके बाद Know your application पर क्लिक करके अपना एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें.
अब आपका स्टेटस आपके सामने आ जाएगा. इसके आधार पर आप जान सकते हैं कि आपका नया आरसी कहां पर फंसा हुआ है.
इस तरह आप घर बैठे अपना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करवा सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि वाहन का रजिस्ट्रेशन 14 दिनों के भीतर ट्रांसफर करवा लेना चाहिए. इसके लिए आवेदन आपको अपने क्षेत्र के आरटीओ में देना होगा.
यह भी पढ़ें :
Vehicle Owner Details : गाड़ी के नंबर से कैसे जानेंं ऑनलाइन गाड़ी मालिक का नाम
Bike Theft Prevention: बाइक चोरी होने से कैसे बचाएं, जानिए 5 तरीके
बाइक में चौड़े टायर लगवा रहे हैं, जानिए फायदे और नुकसान