स्मार्टफोन में कॉलिंग और इन्टरनेट चलाने के लिए हम सभी 4जी सिम का इस्तेमाल करते हैं. सुविधाओं को जारी रखने के लिए हमें हर महीने रिचार्ज भी करवाना होता है. अगर आप सबसे कम कीमत पर रिचार्ज चाहते हैं तो आपको कम से कम 1 जीबी डाटा पर डे वाले पैक लेने होते हैं. कुछ फेमस कंपनियों के 1 GB Recharge Plan हम यहाँ लेकर आए हैं. जिनमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी को भी चुन सकते हैं.
Jio 1 GB Recharge Plan
भारत में जियो के काफी ज्यादा यूजर्स हैं. अगर आप Jio 1GB Plan Search कर रहे हैं तो आपको बता दें कि जियो के पास 1GB data के लिए एक ही प्लान है. जो 149 रुपये का आता है. इसके साथ जियो काफी सारी सुविधाएं आपको देता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
– 100 एसएमएस प्रतिदिन
– जियो एप्स का मुफ्त सब्स्क्रिप्शन
– 24 दिनों की वैधता
Airtel 1 GB Recharge Plan
Jio के बाद भारत का दूसरा सबसे फेमस टेलिकॉम नेटवर्क Airtel है. इसमें 1 जीबी के लिए काफी सारे प्लान हैं. इनमे से किसी एक को आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं.
1) 265 रुपये
– 28 दिनों की वैधता
– 1 जीबी डाटा प्रतिदिन
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
– 100 एसएमएस प्रतिदिन
– अमेज़न प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्स्क्रिप्शन
– फ्री हेलोट्यून
– फ्री Wynk Music Subscription
2) 239 रुपये
– 24 दिनों की वैधता
– 1 जीबी डाटा प्रतिदिन
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
– 100 एसएमएस प्रतिदिन
– अमेज़न प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्स्क्रिप्शन
– फ्री हेलोट्यून
– फ्री Wynk Music Subscription
3) 155 रुपये
– 24 दिनों की वैधता
– कुल 1 जीबी डाटा
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
– 100 एसएमएस प्रतिदिन
– अमेज़न प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्स्क्रिप्शन
– फ्री हेलोट्यून
– फ्री Wynk Music Subscription
Vi 1 GB Recharge Plan
भारत का तीसरा सबसे फेमस टेलीकॉम नेटवर्क VI है. जिसमें वोडाफोन और आइडिया दोनों कंपनियाँ सम्मिलित हैं. इसके 1 जीबी वाले तीन प्लान हैं.
1) 269 रुपये
– 28 दिनों की वैधता
– 1 जीबी डाटा प्रति दिन
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
– 100 एसएमएस प्रतिदिन
– VI Movies and TV Subscription Free
2) 199 रुपये
– 18 दिनों की वैधता
– 1 जीबी डाटा प्रतिदिन
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
– 100 एसएमएस प्रतिदिन
– VI Movies and TV Subscription Free
3) 219 रुपये
– 21 दिनों की वैधता
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
– 1 जीबी डाटा प्रतिदिन
– 100 एसएमएस प्रतिदिन
– VI Movies and TV Subscription Free
BSNL 1 GB Recharge Plan
BSNL में 1 जीबी का सिर्फ एक प्लान है जो 149 रुपये का है. इसमें आपको काफी सारी सुविधाएं भी मिलती हैं.
– 28 दिनों की वैधता
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
– 1 जीबी डाटा प्रतिदिन
– 100 एसएमएस प्रतिदिन
ये सभी Recharge Plan भारत में चल रही फेमस कंपनियों के हैं जो 1 GB data per day ऑफर करती हैं. आप इनमें से किसी एक प्लान को चुनकर अपना रिचार्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Jio Case study: जियो कैसे बनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी
Jio Phone 2 : जियो फोन 2 कैसे खरीदें, कीमत और फीचर
4जी फोन में कैसे लगाएं जियो सिम