Thu. Nov 21st, 2024
distance mba course detail

Graduation के बाद कई स्टूडेंट की चाहत होती है कि वो MBA करें. लेकिन पैसा कमाने के चक्कर में वे कॉलेज में जाकर एमबीए नहीं कर पाते. यदि आप एमबीए करना चाहते हैं तो आप घर बैठे Distance Education के माध्यम से MBA कर सकते हैं.

भारत में कई सारी Distance Education University हैं जो MBA Course ऑफर करती हैं. इनमें आपको बस एक्जाम देना होता है और पूरा कोर्स घर बैठकर करना होता है. मतलब कॉलेज जाने का कोई झंझट नहीं है. तो चलिये जानते हैं कैसे आप घर बैठे डिस्टेन्स लर्निंग से एमबीए कर सकते हैं.

Distance Education क्या है? | Distance Education in Hindi

Distance Education का मतलब होता है कि आप क्लास में उपस्थित हुए बिना कोई कोर्स कर ले. इसे दूरस्थ शिक्षा या पत्राचार भी कहते हैं. इसका उपयोग आमतौर पर सुदूर इलाकों में रहने वाले लोग शिक्षा के लिए करते हैं. लेकिन आजकल ये दुनियाभर में पॉपुलर हो गया है. Distance Education के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा आर्टिकल “डिस्टेंस एजुकेशन का मतलब क्या है?” जरूर पढ़ें.

Distance Education से MBA कैसे करें? | Best Distance Learning MBA in India 

Distance education से MBA करने के लिए आपको किसी Open University में Admission लेना होगा. भारत में सबसे ज्यादा popular open university ‘IGNOU’ है. इसमें आप अपने हिसाब से दो साल या उससे ज्यादा समय में MBA कर सकते हैं.

IGNOU MBA Eligibility

– इसमें एडमिशन लेने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

– ग्रेजुएशन में आपके अंक कम से कम 50 प्रतिशत होनी चाहिए. आरक्षण के आधार पर कुछ जगह पर छूट दी गई है.

– इग्नू में एमबीए करने के लिए आपको OPENMAT नाम की entrance exam देनी होगी. जिसके बाद ही आप यहाँ एडमिशन के पात्र होंगे.

IGNOU MBA Fees

इग्नू में MBA की fees की बात करें तो यहाँ की कुल फीस 37,800 रुपये है. ये फीस MBA के अंतर्गत 21 कोर्स के लिए है. प्रत्येक कोर्स की फीस 1800 रुपये है.

इग्नू से एमबीए कितने साल में कर सकते हैं? | IGNOU MBA Duration

एमबीए वैसे तो दो साल का कोर्स है. आप इसे दो साल में ही पूरा कर सकते हैं. लेकिन यदि आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है, या फिर घर पर कोई समस्या है तो आप इस कोर्स को ज्यादा से ज्यादा 5 साल में पूरा कर सकते हैं.

Age limit

IGNOU में MBA Course Admission लेने के लिए किसी तरह की कोई आयुसीमा नहीं है. आप यहाँ से किसी भी उम्र में एमबीए कर सकते हैं.

डिस्टेन्स से एमबीए करने के फायदे | Distance learning MBA Benefits

डिस्टेन्स से एमबीए करना कई लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है तो कई लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. चलिये पहले इसके फायदे के बारे में जानते हैं.

– यहाँ आपकी फीस कम लगती है.
– यहाँ उम्र की कोई सीमा नहीं है.
– आपको इस कोर्स को पूरा करने के लिए 5 साल का समय मिलता है.
– इस कोर्स को करने के लिए आपको कॉलेज नहीं जाना पड़ता.
– आप इसे जॉब करते हुए कर सकते हैं और प्रमोशन पा सकते हैं.

डिस्टेन्स से एमबीए करने के नुकसान | Distance MBA Disadvantage

डिस्टेन्स से एमबीए हर व्यक्ति को नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके कुछ नुकसान भी है.

– ये एमबीए पूरी तरह किताबों पर निर्भर होता है. इसमें आपको Practical Knowledge नहीं मिल पाती.
– आप इसे करने के बाद corporate field में किस तरह की प्रोब्लम फेस करने करने वाले हैं इस बारे में आपको कोई आइडिया नहीं रहेगा.

डिस्टेन्स एमबीए करना बुरा नहीं है लेकिन इसे आपको तभी करना चाहिए जब आप पहले से एक जॉब में हो और वहाँ आपका प्रमोशन एमबीए की वजह से अटका पड़ा हो. अगर आप मैनेजमेंट फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको कॉलेज जाकर ही एमबीए करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Investment banker कैसे बने, इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?

Economist कैसे बनें, Economics में रोजगार की क्या संभावना है?

ये 5 कोर्स करने के बाद मिलेगी शानदार सैलरी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *