Tue. Nov 19th, 2024
nft kya hai

Twitter के founder Jack Dorsey ने अपना पहला Tweet 2.9 मिलियन डॉलर में बेचा, एक Nyan Cat Meme को 6 लाख 90 हजार डॉलर में बेचा गया. Beeples Everyday नाम की एक फोटो को 69.3 मिलियन डॉलर में बेचा गया. ये सब आपने खबरों में सुना होगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इन चीजों को बेचने के पीछे कौन सी टेक्नोलॉजी (NFT kya hai?) काम कर रही है? क्या आप भी इस तरह से अपने आर्टवर्क को बेच सकते हैं?

NFT क्या होता है? (NFT explain in Hindi)

इन सभी के पीछे जो तकनीक काम कर रही है उसका नाम NFT है. NFT का Full form Non Fungible Token (NFT Full Form)  है. ये एक ऐसी तकनीक है जो इन्टरनेट पर मौजूद आर्टवर्क को बेचने और खरीदने के लिए एक प्लेटफॉर्म देने का काम करती है. लेकिन इस पर बेचने के लिए वो आर्टवर्क आपका खुद का होना चाहिए. आपने कहीं से उसे कॉपी-पेस्ट न किया हो.

NFT कैसे काम करता है? (How NFT works?) 

NFT के काम करने के पीछे Blockchain तकनीक का काफी बड़ा योगदान है क्योंकि इस पर ये आधारित है. Blockchain को अभी तक सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन, इथेरियम आदि की खरीद, बिक्री और माइनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब इसे आर्टवर्क को खरीदने और बेचने के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा है.

NFT में यदि किसी व्यक्ति के पास कोई आर्टवर्क है तो उसे NFT प्लेटफॉर्म पर इन्हें अपलोड करना होता है. इसके बाद उसकी कीमत खुद तय करनी होती है. फिर कोई व्यक्ति जो इन्हें खरीदना चाहता है वो इन्हें देखता है और इसके लिए कीमत देता है. बाद में चाहे तो वो भी इसे बेच सकता है.

अब इसमें NFT का काम ये है कि NFT के जरिये टोकन जनरेट होता है. जो एक तरह का सर्टिफिकेट होता है. इस सर्टिफिकेट में ये बात स्पष्ट होती है कि इसे खरीदने वाले का इस पर मालिकाना हक है. मतलब अब इस चीज पर उसे खरीदने वाले का हक होगा. वो चाहे तो उस चीज को दिखाने के पैसे भी ले सकता है.

NFT कैसे इस्तेमाल किया जाता है? (How we can use NFT technology?) 

NFT इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

– सबसे पहले आपका खुद का कोई आर्टवर्क होना चाहिए. जैसे कोई GIF, Photo, Music, Video आदि.

– इसके बाद आपके पास Cryptocurrency होना चाहिए जिससे आप इसे खरीद सके. इसके लिए कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं.

– आपको Cryptocurrency में Ethereum को खरीदना होगा क्योंकि NFT के सारे Transaction Ethereum के जरिये ही किए जाएंगे.

– बस इसके बाद आपको अपने आर्टवर्क को NFT प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके उसे सेल के लिए रखना होगा. भारत में Wazirx NFT नाम का प्लेटफॉर्म काफी पोपुलर है. आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

– यहाँ आपको अपलोड करने के लिए कुछ फीस चुकानी होती है जो आपको Ethereum के रूप में ही चुकानी होगी.

– बस अपने आर्टवर्क को अपलोड करें. इसके बाद आपकी बताई गई कीमत के अनुसार यदि वो किसी को पसंद आया तो वो उसके लिए बोली लगाएगा. यदि कोई दूसरा व्यक्ति उससे ज्यादा बोली नहीं लगा रहा है तो 24 घंटे के बाद अपने आप वो आर्टवर्क उसका हो जाएगा.

NFT के जरिये उसे एक सर्टिफिकेट मिल जाएगा कि अब उस पर मालिकाना हक उसे खरीदने वाले का है और आपको उसके चुकाए गए पैसे मिल जाएंगे.

NFT का क्या फायदा है? (Benefits of NFT) 

आप सोच रहे होंगे कि किसी व्यक्ति ने करोड़ों रुपये में एक ट्वीट को खरीदा इसका क्या फायदा है? इसका फायदा हम दो तरीके से देख सकते हैं. पहला बेचने वाले के नजरिए से और दूसरा खरीदने वाले के नजरिए से.

बेचने वाले व्यक्ति को इससे सीधा सा फायदा ये होता है कि उसके द्वारा बनाए गए आर्टवर्क का उसको मनचाहा पैसा NFT के जरिये मिल जाएगा, जो शायद उसे और कहीं नहीं मिल पाएगा.

खरीदने वाले का ये फायदा होगा कि वो उसे लाइफटाइम कहीं भी उपयोग कर सकता है. जैसे उसने कोई फोटो खरीदी तो उस पर मालिकाना हक उसका हो जाएगा. अब यदि किसी को उस फोटो को इस्तेमाल करना है तो उसे खरीदने वाले को पैसे चुकाना होगा. तब जाकर कोई उस फोटो को उपयोग कर पाएगा.

भविष्य को देखते हुए NFT काफी अच्छी चीज है. क्योंकि आजकल दुनिया तेजी से ऑनलाइन होती जा रही है. कई सारी चीजों पर कॉपीराइट की समस्या होती रहती है, कभी-कभी आर्टवर्क बनाने वाले को उसकी सही कीमत नहीं मिल पाती. ऐसे में आर्टवर्क बनाने वाले को NFT के जरिये सही कीमत मिल जाती है और खरीदने वाले को original artwork मिल जाता है.

यह भी पढ़ें :

Blockchain क्या है, Blockchain का क्या Use है?

Bit Coin क्या है, Bitcoin कैसे खरीदें?

Bitcoin Mining क्या है, Bitcoin Mining के लिए Best Software?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *