Tue. Nov 19th, 2024

QR Code Payment करने वाले हो जाएँ सावधान, SBI ने जारी किया अलर्ट

QR Code payment

दूध खरीदना हो या कपड़े, फिर कोई और सामान. आजकल लोग हर ख़रीदारी के लिए यूपीआई पेमेंट एप का इस्तेमाल करते हैं. इसमें बस एक QR Code Scan किया और पेमेंट हो गया. ये काफी आसान होता है और इसमें पेमेंट करने के लिए आपको पर्स में पैसे रखने का झंझट भी नहीं होता. लेकिन आजकल लोग इन्हीं UPI Payment App पर QR Code Payment के जरिये ठगी कर रहे हैं. इसे लेकर एसबीआई ने भी अलर्ट जारी किया है. तो जानते हैं कि UPI Payment app पर आप किस तरह ठगी का शिकार हो सकते हैं और किस तरह इससे बच सकते हैं.

QR Code से कैसे होता है पेमेंट?

QR Code से पेमेंट करना आसान होता है. यदि आप BHIM, Google Pay, PhonePe, amazon pay, paytm जैसे UPI App का इस्तेमाल करते हैं तो इन सभी में QR Code के जरिये पेमेंट करने का ऑप्शन होता है.

UPI App से Payment करने के लिए आपको अपने फोन में UPI App पर जाकर QR code
को Scan करना होता है. इसके बाद वो सारी डीटेल अपने आप ले लेता है और फिर आपको जितना पेमेंट करना है उतना पैसा टाइप करना पड़ता है. इसके बाद अपना UPI Pin डालकर आप अपना पेमेंट कर सकते हैं.

QR Code से ठगी कैसे होती है?

UPI App पर आप जिस तरह पेमेंट करते हैं. उसी का फायदा उठाकर आपसे ठगी की जाती है. हालांकि ये ठगी दुकानों पर नहीं होती. ये ठगी आपके फोन पर, आपके द्वारा एक कॉल के जरिये होती है. इसमें कभी किसी लॉटरी के बहाने, तो कभी किसी इनाम के बहाने आपको फोन लगाया जाता है और आपके अकाउंट में जीती हुई राशि ट्रांसफर करने की बात की जाती है. पैसों के लालच में कई सारे यूजर्स आ जाते हैं.

इसके बाद वो आपके नंबर के जरिये आपके पेमेंट एप पर एक लिंक भेजते हैं. कई बार ये QR Code भेजते और उसे स्कैन करने के लिए कहते हैं. इसके बाद ये कहते हैं कि आपकी जीती हुई राशि को लिखें और Send बटन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना UPI PIN डालें. और इस तरह ये आपको बेवकूफ बनाकर आपके ही अकाउंट से आपके ही हाथों से पैसा निकलवा लेते हैं. अभी तक कई लोग इस तरह से ठगे जा चुके हैं.

एसबीआई ने जारी किया अलर्ट

इस तरह की ठगी के संबंध में एसबीआई ने Twitter पर एक Tweet के माध्यम से अलर्ट जारी किया है. एसबीआई का कहना है कि पैसे प्राप्त करने के लिए कभी भी QR Code का इस्तेमाल नहीं किया जाता. मतलब यदि आपको किसी दूसरे व्यक्ति से UPI App के जरिये पैसे लेना है तो आपको किसी तरह का कोई QR Code Scan करने की जरूरत नहीं है. ये जरूरत उस व्यक्ति को है जिसे आपको पेमेंट करना है. यदि कोई व्यक्ति आपको पैसे देने के लिए QR Code Scan करने के लिए कहता है तो आप उसे कभी स्कैन न करें.

QR Code ठगी से कैसे बचें?

QR Code की ठगी से बचने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रख सकते हैं.

1) SBI के अनुसार आप पैसे प्राप्त करने के लिए QR Code Scan न करें.

2) यदि कोई व्यक्ति आपसे Call पर QR Code Scan करने के लिए कहता है तो उसे मना कर दें. वो आपको काफी कन्वेन्स करेगा, वो कहेगा कि मैं कंपनी से बात कर रहा हूँ, लेकिन आप उसकी बातों पर यकीन न करें.

3) UPI App पर जब भी आपकी पेमेंट फ़ेल हो जाए तो शिकायत करने के लिए इन्टरनेट से नंबर न निकालें और न ही उस पर कॉल करें. कई बार आपको फर्जी नंबर मिल सकते हैं. जो आपसे ठगी कर सकते हैं. आपको शिकायत करना है तो इसके लिए App में ही शिकायत करने का ऑप्शन दिया होता है सिर्फ वहीं से शिकायत करें.

4) यदि कोई व्यक्ति लिंक के जरिये आपको पेमेंट प्राप्त करने के लिए कहे, और आपके UPI App में आपसे कुछ राशि लिखकर Send पर बटन दबाने के लिए कहे तो ऐसा बिलकुल भी न करें क्योंकि Send का मतलब भेजना होता है. वो आपको इसी बात पर फंसा लेगा और आपके अकाउंट से पैसे निकलवा लेगा. इसलिए अगर Send का option आ रहा हो तो बिलकुल भी कोई नंबर लिखकर UPI App पर send न करें. इससे आपके अकाउंट से जो नंबर आप लिखेंगे उतनी राशि कट जाएगी.

इन टिप्स की मदद से आप QR Code के जरिये ठगी करने वालों से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

UPI क्या होता है, यूपीआई के फायदे और मनी ट्रांसफर तरीका

बिना कार्ड के निकलेंगे एटीएम से पैसे, बस मोबाइल लाना होगा साथ

LIC Best Policy : छोटी सी सेविंग को लाखों में बदल देगी एलआईसी की ये पॉलिसी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *