ज्योतिष के अनुसार आपके जीवन में जो भी उतार-चड़ाव आते हैं उनके पीछे ग्रहों की चाल होती है. ज्योतिष के अनुसार नवग्रह है जिनमें से कुछ ग्रह हर व्यक्ति की कुंडली में समस्या पैदा करते हैं. इन ग्रहों को शांत करने के लिए आप नियमित रूप से नवग्रह चालीसा (Navgrah Chalisa Hindi) का पाठ कर सकते हैं.
नवग्रह चालीसा के फायदे | Navgrah chalisa benefits
ज्योतिष के अनुसार सौरमण्डल में 9 ग्रह हैं जो सभी मनुष्यों के भविस्य का निर्धारण करते हैं. किसी मनुष्य के जीवन में क्या अच्छा होगा, क्या बुरा होगा? ज्योतिष के अनुसार ये सब ग्रहों की चाल पर निर्भर होता है. यदि आप सभी ग्रहों से अच्छा फल चाहते हैं तो आपको Navgrah Chalisa का पाठ करना चाहिए. इसके कई सारे फायदे होते हैं.
– नवग्रह चालीसा के नियमित पाठ से नवग्रह द्वारा हो रही परेशानी और कठिनाई से मुक्ति मिलती है.
– नवग्रह चालीसा का पाठ करने से सभी ग्रह की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहती है. इस वजह से ये आपकी सभी बाधाओं को दूर करते हैं और आपको हर संकट से निकालते हैं.
– नवग्रह चालीसा का पाठ करने से आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं.
– इसका पाठ करने से घर में सुख समृद्धि आती है.
– संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है.
नवग्रह चालीसा | Navgrah chalisa in hindi
यह भी पढ़ें :
Kali Chalisa Hindi: शत्रुओं का नाश करती हैं महाकाली, ऐसे पढ़ें काली चालीसा
Laxmi Chalisa Hindi: धन-धान्य की देवी हैं माँ लक्ष्मी, नियमित पढ़ें लक्ष्मी चालीसा
Gayatri Chalisa : दुखों का नाश करती है माँ गायत्री, नियमित करें माँ गायत्री चालीसा का पाठ