Tue. Nov 19th, 2024

देशसेवा का जज्बा कई युवाओं में होता है और इसके लिए वे भारतीय सेना को ज्वाइन (Join Indian Army) करते हैं. आमतौर पर पुरुष आवेदक ही Army में नौकरी पाते हैं. लेकिन साल 1992 से महिलाओं को भी Indian Army में नौकरी के अवसर दिये गए. यदि आप एक महिला हैं और और Indian army join करना चाहती हैं तो यहाँ हम Girls के Indian Army Join करने के 5 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं.

12वी के बाद लड़कियां आर्मी कैसे जॉइन करें? (How can a girl join the Army after 12?)

#1. MNS ( Military Nursing Service)

Girls यदि 12वी के बाद ही Indian Army join करना चाहती हैं तो उनके पास सिर्फ एक ही ऑप्शन हैं. उन्हें Military के तहत Nursing Course करना होगा और उसी में नौकरी करनी होगी. 12वी के बाद आप MNS Entry को चुनकर Indian Army को जॉइन कर सकती हैं.

– MNS का Full Form “Military Nursing Service” है.
– इसके लिए आपका 12वी पास होना जरूरी है.
– आप अविवाहित महिला होना चाहिए.
– इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी आपको Indian army की Official Website पर मिल जाएगी.

लड़कियां आर्मी कैसे जॉइन करें? (How girl join Indian Army?)

12वी के बाद आर्मी में जाने का लड़कियों (after 12th join Indian army) के पास केवल एक ही विकल्प है जो MNS है. लेकिन यदि आप ग्रेजुएट हैं तो आपके पास 4 और विकल्प हैं जिनके माध्यम से आप इंडियन आर्मी जॉइन कर सकते हैं.

Graduate UPSC Entry

ग्रेजुएट महिलाओं के लिए भी दो तरह की एंट्री स्कीम है. जिसमें Technical और non technical दोनों तरह के आवेदकों को लिया जाता है. इसमें एक एक्जाम UPSC के जरिये भी ली जाती है. जिसे CDSE Exam कहा जाता है.

#2. SSCW (Non Tech) (Short Service Commission Women)

आर्मी में भर्ती होने के लिए Graduation करने के बाद आप UPSC के जरिये भी Indian Army में भर्ती हो सकती हैं. इस भर्ती को SSCW (Non Tech) कहा जाता है.

– इसके लिए आपके पास Non Technical Degree होना चाहिए.
– आपकी उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच में होना चाहिए.
– आप Unmarried होना चाहिए.
– आपको UPSC की CDSE Exam को देना होगा.
– इसकी भर्ती साल में दो बार जून और नवंबर में निकलती है.

Graduate Non UPSC Entry

UPSC के जरिये यदि आप एंट्री नहीं चाहते हैं तो आपके पास कई और भी विकल्प हैं जिसके जरिये आप Indian Army Join कर सकती हैं.

#3. SSCW (NCC)

अगर आप UPSC के माध्यम से Indian Army को ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं और आपने NCC किया हुआ है तो आप SSCW (NCC) के जरिये इंडियन आर्मी को जॉइन कर सकती हैं.

– आप अविवाहित महिला होना चाहिए.
– आपकी उम्र 19 से 25 वर्ष होना चाहिए.
– आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
– आपके पास NCC का C सर्टिफिकेट कम से कम बी ग्रेड के साथ होना चाहिए.
– इसके लिए साल में दो बार जून और दिसंबर में नोटिफ़िकेशन आता है.
– इसकी भर्ती की जानकारी आपको इंडियन आर्मी की ऑफिशियल साइट पर मिलती है.

#4. SSCW (JAG)

अगर आप Law में रुचि रखती हैं और उससे संबंधित कोर्स किया हुआ है आप SSCW (JAG) के जरिये Indian Army को जॉइन कर सकती हैं.

– JAG का फुल फॉर्म Judge Advocate General Entry है.
– इसके लिए आपका अविवाहित महिला होना जरूरी है.
– आपकी उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
– आपने LLB की हो और उसमें आपके कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स हो.
SSCW (JAG) की जानकारी आपको Indian Army की official Site पर मिलेगी.

#5. Graduate Tech Entry

यदि आपने कोई टेक्निकल कोर्स किया है. जैसे इंजीनियरिंग तो आप Graduate Tech Entry के जरिये Indian Army को जॉइन कर सकती हैं.

– इसके लिए आपकी उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
– नोटिफ़िकेशन के अनुसार मांगी गई ब्रांच से आपने इंजीनियरिंग की हो.
– इसकी भर्ती साल में दो बार जनवरी और जुलाई में होती है.

महिलाओं के पास ये 5 विकल्प हैं इंडियन आर्मी को जॉइन करने के. यदि आप Technical bachelor हैं तो आप Non tech entry में हिस्सा नहीं ले सकती हैं. नॉन टेक एंट्री सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए हैं जो नॉन टेक बैकग्राउंड से आते हैं.

यह भी पढ़ें :

10वी और 12वी के बाद कैसे करें Indian Army Join, जानिए तीन तरीके?

CDS Exam : सीडीएस एग्जाम क्या है? कैसे दी जाती है यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा?

NDA Exam : कैसे करें एनडीए की तैयारी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *