Tue. Nov 19th, 2024

Aadhaar Card हम सभी के लिए एक जरूरी दस्तावेज़ है जिसे एक परिचय पत्र के रूप में सरकार ने मान्यता दी है. हमारा आधार कार्ड हमारी चीजों के साथ लिंक है जैस गैस कनैक्शन, बैंक अकाउंट, पैन नंबर, आईटीआर आदि जगह. इन सभी जगह पर लिंक होने के कारण इसकी सुरक्षा हमारे लिए काफी जरूरी होती है. अगर आप एक सुरक्षित आधार कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं तो आप Masked Aadhaar का उपयोग कर सकते हैं? Masked Aadhaar क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें? इस बारे में आप इस लेख में पढ़ पाएंगे.

Masked Aadhaar क्या है? (What is Masked Aadhaar Card?)

आपने एक सामान्य आधार कार्ड को तो देखा ही होगा जिसमें आपको आपका आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, तथा अन्य डिटेल्स साफ-साफ नजर आती है. कोई भी व्यक्ति आपकी डिटेल्स को आपके आधार कार्ड में देख सकता है. लेकिन Masked Aadhaar Card थोड़ा सा अलग होता है. इसमें आपका जो आधार नंबर होता है उसके 8 अंक छिपे रहते हैं और आखिरी के 4 अंक दिखाई देते हैं. इसके अलावा बाकी सभी डिटेल्स नजर आती है.

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Masked Aadhaar Card?)

Masked Aadhaar को भी आप अपने सामान्य आधार कार्ड की तरह ही डाउनलोड कर सकते हैं. Masked Aaadhar Download करने का प्रोसैस आप नीचे पढ़ सकते हैं.

– सबसे पहले UIDAI Portal (https://uidai.gov.in/) पर जाएँ.
– इसके बाद My Aadhaar पर जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना Aadhaar Number Fill करना है.
– इसके बाद नीचे I Want a Masked Aadhaar? लिखा होगा उसके आगे Checkbox पर क्लिक करें.
– Captcha Code फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके आधार कार्ड डाउनलोड करें.

Masked Aadhaar का पासवर्ड क्या होता है? (Masked Aadhaar Password)

Masked Aadhaar Download हो जाने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो आपको एक पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. पासवर्ड की जगह पर आप कैपिटल लेटर में अपने नाम के शुरू के 4 अक्षर लिखें. जैसे आपका नाम Rahul है तो आपको RAHU लिखना है. इसके बाद आपको अपनी जन्म तिथि जो आपने आधार कार्ड में दर्ज करवाई है उसका साल लिखना है. जैसे आपकी जन्मतिथि है 1 जनवरी 2001 तो आपको सिर्फ 2001 लिखना है. इस तरह आपका पासवर्ड RAHU2001 बन जाएगा. आपको भी इसी तरह अपना पासवर्ड बनाकर उसे ओपन करना है. इसके बाद आपके सामने आपका Masked Aadhaar खुल जाएगा.

Masked Aadhaar का क्या उपयोग है? (Use of Masked Aadhaar)

अब आपके मन में ये प्रश्न उठ रहा होगा कि जब नॉर्मल आधार कार्ड से हमारा काम चल रहा है तो हम मास्क्ड आधार का उपयोग क्यों करें. तो इसका जवाब है कि जहां पर आपको आधार नंबर देने की जरूरत नहीं है सिर्फ आईडी दिखाने की जरूरत है वहाँ पर आप अपना Masked Aadhaar का उपयोग कर सकते हैं. जैसे ट्रेन में यात्रा करते समय, एयरपोर्ट पर, होटल में बुकिंग के समय. आप इसका प्रयोग कर सकते हैं.

Masked Aadhaar का उपयोग आप कहीं करे य न करें ये आप पर निर्भर करता है. Masked Aadhaar में आपका Aadhaar Number छिपा रहता है जिसकी वजह से आपके आधार कार्ड का कोई दूसरा व्यक्ति दुरुपयोग नहीं कर पाता. इसलिए कुछ जगहों पर इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Aadhar Card Center : नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें, आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे लेंं

एक आधार कार्ड से कितनी सिम ले सकते हैं?

Surname Change Process : शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम कैसे बदलवाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *