Tue. Nov 19th, 2024

सड़कों पर दौड़ते वाहन को देखकर लगता है कि दुनिया में पेट्रोल की डिमांड कितनी होगी. लेकिन जितनी पेट्रोल की डिमांड है उससे ज्यादा पेट्रोलियम इंजीनियर (Petroleum Engineer) की डिमांड है. अगर आप इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (Petroleum Engineering Course) करके अपने भविष्य को उज्जल कर सकते हैं. भारत और दूसरे देशों में पेट्रोलियम इंजीनियर की काफी मांग है.

पेट्रोलियम इंजीनियर क्या होता है? (What is Petroleum Engineer?)

भारत में तेजी से पेट्रोल महंगा होता जा रहा है और ये माना जा रहा है कि कुछ सालों के बाद से दुनिया में पेट्रोल खत्म हो जाएगा. असल में पृथ्वी पर पेट्रोलियम के भंडार सीमित है. पेट्रोलियम इंजीनियर का काम पेट्रोलियम भंडार को कम से कम नुकसान पहुंचा कर उसे उपयोगी बनाना और पेट्रोलियम भंडार को धरती के नीचे से सुरक्षित धरातल पर लाना है. इसके अलावा धरती से निकलने वाले कच्चे तेल के और क्या उपयोग किए जा सकते हैं इसकी खोज करना भी Petroleum Engineer का ही काम है.

पेट्रोलियम इंजीनियर कैसे बनें? (How to become a Petroleum Engineer?) 

पेट्रोलियम इंजीनियर आप 12वी के बाद बन सकते हैं लेकिन इसकी थोड़ी सी तैयारी आपको 12वी से पहले भी करनी होती है.

– सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड के साथ 10 वी पास करें और 10वी में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स हो.

– 11वी में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषय लें और उसी के साथ आईआईटी एंट्रैन्स एक्जाम की तैयारी करें.
– इसके बाद 12वी अच्छे अंकों के साथ पास करें.

– 12वी की परीक्षा के साथ आईआईटी मेंस एक्जाम दें. अगर आप इस एक्जाम में Qualify हो जाते हैं तो आपका एडमिशन देश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में या प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में हो सकता है.

– अगर आप आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको IIT Main Exam Qualify करने के बाद IIT Advance Exam भी पास करनी होती है. इसमे अच्छी रैंक लाने वालों को उनके अंकों के हिसाब से आईआईटी में एडमिशन दिया जाता है.

– आपका चयन चाहे प्राइवेट कॉलेज, सरकारी कॉलेज या फिर आईआईटी में हो. अगर आपको पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (Petroleum Engineering Course) करनी है तो आपको Petroleum ब्रांच लेनी होगी. इसे जॉइन करके ही आप पेट्रोलियम इंजीनियर बन सकते हैं.

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for Petroleum Engineering in India?) 

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग करने के लिए देश में कई सारे कॉलेज हैं. इनमें से कुछ प्रमुख संस्थान ये हैं ;

आईआईटी (23 संस्थान)
महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे
इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद
स्कूल ऑफ पेट्रोलियम मैनेजमेंट, गांधीनगर
राजीवगांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, रायबरेली
उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देहारादून

पेट्रोलियम इंजीनियर के लिए जॉब्स (Jobs for Petroleum Engineers?) 

पेट्रोलियम इंजीनियर्स के लिए जॉब की बात करें तो इनके लिए भारत में थोड़ी कम और विदेश में ज्यादा संभावना है. इस कोर्स को पूरा करके स्टूडेंट प्रोसेस इंजीनियर, टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, जियो साइन्स प्रेशर एक्सपर्ट आदि पदों पर नौकरी कर सकते हैं. इन्हें करने के बाद भारत में आप Oil India Limited, Essar Oil Limited, Hindustan Oil Exploration Company Limited, Hindustan petroleum Corporation Limited, Gas Authority of India, Oil and National Gas Commission, Reliance Petroleum आदि कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं.

पेट्रोलियम इंजीनियर की सैलरी (Petroleum Engineers Salary) 

इंजीनियरिंग में ये ऐसी फील्ड है जहां पर नौकरी करने वालों की संख्या कम रहती है इसलिए इस फील्ड में सैलरी अच्छी होती है. अगर एक औसत सैलरी की बात करें तो एक पेट्रोलियम इंजीनियर का सालाना पैकेज 8 लाख रुपये तक का होता है.

यह भी पढ़ें : 

Chemical Engineering: दमदार करियर है केमिकल इंजीनियरिंंग में

Civil Engineering Career Scope : सिविल इंजीनियर कैसे बनें, सिविल इंजीनियर की सैलरी

Aerospace Engineering क्या है, इसमें करियर कैसे बनाएँ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *