साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आप काफी बड़े सुपरस्टार को जानते होंगे जैसे महेश बाबू, नागार्जुन, अल्लू अर्जुन आदि. ये सभी तेलेगु और तमिल सुपरस्टार हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इनकी अपनी जगह है लेकिन जब बात साउथ में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की आती है तो उसमें दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) का नाम सबसे ऊपर रहता है. इन्हें लोग प्यार से ‘सलमान’ कहते हैं. इनकी हंसी और इनकी एक्टिंग लोगों के दिल को छू जाती है. आपने इन्हें भले ही काफी कम फिल्मों में देखा हो लेकिन ये भारत के सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं.
दुलकर सलमान जीवनी (Dulquer Salman Biography in hindi)
दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) एक काफी फेमस एक्टर हैं उन्होने अपने एक्टिंग करियर में कई सारी मलयालम फिल्में कुछ तेलेगु और तमिल फिल्में और एक बॉलीवुड फिल्म की है. दुलकर सलमान का जन्म 28 जुलाई 1986 (Dulquer Salmaan birth date) को हुआ था. सलमान के पिता Mammootty हैं जो एक मलयालम एक्टर हैं. सलमान के पिता करीब 400 मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनकी माँ Sulfath हैं. दुलकर सलमान ने अपने स्कूल की पढ़ाई चेन्नई और कोच्चि से की है.
कॉलेज की पढ़ाई के लिए सलमान अमेरिका चले गए थे जहां उन्होंने Purdue University से Business Management में बैचलर डिग्री ली. ग्रेजुएशन होने के बाद सलमान ने कुछ महीने अमेरिका और दुबई की कुछ कंपनियों के साथ काम किया. इसके बाद सलमान ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया.
दुलकर सलमान का करियर (Dulquer Salmaan Career)
एक्टिंग की फील्ड में दुलकर सलमान के करियर की शुरुवात साल 2011 से होती है. इस साल उन्हें मलयालम फिल्म Second Show में काम करने का मौका मिला. ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान ने गैंगस्टर का रोल निभाया था. जो काफी निगेटिव रोल था. कई क्रिटिक्स का कहना था कि सलमान को अपने करियर की शुरुवात में ऐसा रोल नहीं चुनना चाहिए था लेकिन बाद में सलमान ने सभी की बातों को गलत साबित करके दिखाया. उनके करियर की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इस फिल्म के लिए सलमान को Filmfare Award for Best male Debut मिला.
इस फिल्म के बाद उन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी. अगर आप Dulquer Salmaan की फिल्में देखेंगे तो वो कुछ अलग ही तरह की होती है. सलमान ने अपनी हर फिल्म में एक अलग रोल अदा किया है. उनकी फिल्म Solo में उन्होंने एक ही फिल्म में चार अलग-अलग तरह के किरदार निभाए थे. वे हर फिल्म के लिए काफी मेहनत करते हैं और आप उनकी ये मेहनत उनकी फिल्मों में देख सकते हैं.
Dulquer Salmaan की फिल्में (Dulquer Salmaan All Movie List)
2012 : Second Show, Ustad Hotel, Theevram
2013 : ABCD, 5 Sundarikal, Neelakasham Pachakadal Chuvanna Bhoomi, Pattam Pole
2014 : Salalah Mobiles, Vaayai Moodi Pesavum, Samsaaram Aarogyathinu Haanikaram, Bangalore Days, Vikramadithyan, Njan
2015 : 100 Days of love, O Kadhal kanmani, Charlie
2016 : Kali, Kammatipaadam, Annmaria Kalippilanu
2017 : Jomonte Suvisheshangal, CIA, Parava, Solo
2018 : Mahanati, Karwaan
2019 : Oru Yamandan Premakadha, The Zoya Factor
2020 : Varane Avashyamund, Kannum Kannum Kollaiyadithaal, Maniyarayile Ashokan
दुलकर सलमान की बेस्ट फिल्में (Dulquer Salmaan Best Movies)
दुलकर सलमान की वैसे तो हर फिल्म बेस्ट होती है लेकिन उनकी हर फिल्म हिन्दी में उपलब्ध नहीं है. उनकी काफी कम फिल्मं ही हिन्दी डब वर्जन में मिलती हैं लेकिन जितनी भी फिल्में उन्होंने की हैं वो कमाल की हैं. अगर उनकी बेस्ट फिल्मों की बात की जाए तो उनमें Ustad Hotel, 100 Days of Love, Charlie, Kali, CIA, Solo, Mahanati आदि हैं.
दुलकर सलमान की पत्नी कौन हैं? (Who is Dulquer Salmaan wife?)
देश के सबसे फैशनेबल हीरो में दुलकर सलमान टॉप पर आते हैं. भारत में कई लड़कियां उनकी फैन हैं. लेकिन दुलकर सलमान ने लव मैरिज नहीं की है. सलमान ने साल 2011 में Amal Sufiya से शादी की थी जो अरेंज मैरिज थी. सलमान की पत्नी Amal Sufiya एक Architect है और वे North Indian Muslim फ़ैमिली से हैं. इन दोनों का एक बेटा है जिसका जन्म 2017 में हुआ था.
सलमान सिर्फ एक हीरो ही नहीं है बल्कि सिंगर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. वे अपने फैशन और स्टाइल के चलते काफी सुर्खियों में बने रहते हैं.
– साल 2016 में Dulquer Salmaan को GQ की 50 Most Influential Young Indians की लिस्ट में चौथा स्थान मिला था.
– साल 2016 में ही GQ ने उन्हें Best Dressed Men India का खिताब दिया था.
– Dulquer Salmaan को Times Group के Kochi Times ने साल 2013 और 2014 में Most Desirable Man का खिताब दिया था.
– Duleqar Salmaan केरल के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्हें Vogue India के Cover Page पर फीचर किया गया था.
Dulquer Salmaan का फैशन सेंस कमाल का है. वो जो भी पहनते हैं सलीके से पहनते हैं इसलिए उन्हें Best Dressed Man India का खिताब दिया गया है. उनका फैशन सेंस आप उनकी फिल्मों में भी देख सकते हैं. अगर आपने अभी तक इनकी कोई भी फिल्म नहीं देखी है तो आप इनकी फिल्म Solo, 100 Days of Love और Ustad Hotel यूट्यूब पर फ्री देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
राम चरण तेजा जीवनी : एक्टर होने के अलावा कई बिजनेस का मालिक है चिरंजीवी का बेटा
धनुष जीवनी : रजनीकान्त के दामाद नहीं बल्कि सेल्फ मेड स्टार हैं धनुष
प्रभास जीवनी : रियल लाइफ में भी बाहुबली है प्रभास, करोड़ों रुपये करते हैं दान