Mon. Nov 18th, 2024

काजल अग्रवाल जीवनी : बॉलीवुड में नहीं हुई हिट तो साउथ फिल्मों में बनी सुपरहिट हीरोइन

साउथ की कई सारी फिल्में आपने देखी होगी और इन फिल्मों में से अधिकतर हिट फिल्मों में आपने सिर्फ एक एक्ट्रेस को देखा होगा. वो एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हैं. साउथ की काफी कम एक्ट्रेस के नाम लोग जानते हैं और काजल अग्रवाल एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका नाम हर साउथ फिल्म लवर जानता है. काजल अग्रवाल ने अपना करियर बॉलीवुड से शुरू किया था लेकिन बॉलीवुड में उन्हें कोई खास अटेन्शन नहीं मिला जिसके बाद उन्होने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को चुना और आज वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.

काजल अग्रवाल की जीवनी (Kajal Aggrawal Biography)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में हुआ था. काजल के पिता विनय अग्रवाल का टेक्सटाइल बिजनेस हैं और माँ सुमन अग्रवाल एक Confectioner हैं. काजल की एक छोटी बहन निशा अग्रवाल है जो तेलेगु सिनेमा में एक्ट्रेस हैं. काजल अग्रवाल ने अपनी स्कूल की पढ़ाई St. Anne’s High School सी की थी. इसके बाद काजल ने Jai Hind College जॉइन किया. काजल अग्रवाल ने ग्रेजुएशन Mass Media with Marketing and Advertising में Kishinchand Chellaram College से किया था.

काजल अग्रवाल का करियर (Kajal Aggrawal Career)

काजल अग्रवाल के करियर के शुरुवात की बात करे तो काजल ने साल 2004 में बॉलीवुड फिल्म Kyun Ho Gaya Na में सपोर्टिग एक्टर के तौर पर काम किया था. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और काजल को बॉलीवुड में कोई खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद काजल अग्रवाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने के लिए चली गईं. वहाँ साल 2007 में उन्हें उनका पहला लीड रोल फिल्म Lakshmi Kalyanam में मिला. लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. काजल अग्रवाल के करियर की पहली सफल फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म Magadheera थी. इस फिल्म में काजल ने डबल रोल किए थे जिसके लिए उनकी काफी तारीफ की गई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा चली थी.

काजल अग्रवाल की फिल्में (Kajal Aggrawal All Movie List)

2004 : Kyun! Ho Gaya Na
2007 : Lakshmi Kalyana, Chandamama
2008 : Pourudu, Pazhani, Aatadista, Saroja, Bommalattam
2009 : Modhi Vilayadu, Magadheera, Ganesh Just Ganesh, Arya 2
2010 : Om Shanti, Darling, Naan Mahaan Alla, Brindavanam
2011 : Mr. Perfect, Veera, Singham, Dhada
2012 : Businessman, Maattrraan, Thuppakki, Sarocharu
2013 : Naayak, Special 26, Baadshah, All in All Azhagu Raja
2014 : Jilla, Yevadu, Govindudu Andarivadele
2015 : Temper, Maari, Paayum Puli, Size Zero, Inji Iduppazhagi
2016 : Sardar Gabbar Singh, Brahmotsavam, Do Lafzon ki kahani, Janatha Garage, Kavali Vendam
2017 : Khaidi No. 150, Nene Raju Nene Mantri, Vivegam, Mersal
2018 : Awe, MLA, Kavacham
2019 : Sita, Ranarangam, Comali

काजल अग्रवाल की बेस्ट फिल्में (Kajal Aggrawal Best Movies)

काजल अग्रवाल अभी तक 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनके लिए उन्हें कई सारे अवार्ड मिल चुके हैं. काजल अग्रवाल हर फिल्म में बेहतरीन नजर आती हैं और उनकी एक्टिंग दिल को छू जाती है. काजल अग्रवाल की बेस्ट फिल्मों की बात करें तो उनमें Comali, Sita, Kavacham, Mersal, Vivegam, Nene Raju Nene Mantri, Janatha Garage, Do Lafzon ki kahani, Brahmotsavam, Sardar Gabbar Singh, Maari, Temper, Yevadu, Jilla, Baadshah, Special 26, Naayak, Thuppakki, Businessman, Singham, Mr. Perfect, Brindavanam, Arya 2, Magadheera आदि हैं.

काजल अग्रवाल को मिले अवार्ड (Kajal Aggrawal All Award List)

काजल अग्रवाल अभी तक 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इन फिल्मों के लिए उन्हें कई सारे अवार्ड मिल चुके हैं.

South Indian International Movie Awards

– साल 2013 में काजल को फिल्म Thuppakki के लिए SIIMA Award की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.
– साल 2013 में इन्हें SIIIMA की त अरफ से Youth Icon of South Indian Cinema का खिताब भी दिया गया था.

CineMAA Awards

– साल 2011 में CineMAA Award for the best actress Telegu फिल्म Bridaavanam के लिए दिया गया था.
– साल 2013 में CineMAA Award for Best Actress Tamil फिल्म Thuppakki के लिए दिया गया था.

Vijay Awards

– साल 2012 में फिल्म Thuppakki के लिए काजल अग्रवाल को Vijay अवार्ड्स की ओर से Favorite Heroine का खिताब दिया गया था.

Cosmopolitan Awards

– Cosmopolitan People Choice Awards – Best Actress – Thuppakki Movie

Zee Telegu Apsara Award

– Fashion Icon of the Year and Most Popular Female Celebrity on Social Media
– Femina Penn Shakti Awards
– Femina Power List South 2016
– Zee Telegu Golden Awards 2017 Best Actress

काजल अग्रवाल के पति कौन है?

काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू हैं. काजल और गौतम की शादी अक्टूबर 2020 में हुई थी. काजल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो गौतम से करीब दस साल पहले कुछ नजदीकी दोस्तों के कारण मिली थी. दोनों करीब 7 साल तक दोस्त रहे और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को तीन सालों तक डेट किया. इसके बाद दोनों ने साल 2020 में शादी कर ली. 

काजल अग्रवाल एक बेहद ही उम्दा कलाकार हैं. उन्होने काफी सारी ऐसी फिल्मे की हैं जो हमारे दिल में बसती हैं. जैसे फिल्म मगाधीरा, स्पेशल 26, दो लफ्जों की कहानी आदि. काजल अग्रवाल ने बहुत ही कम समय में जो मुकाम हासिल किया है वो काफी कम एक्ट्रेस को मिलता है. ये सब उनकी मेहनत का नतीजा है.

यह भी पढ़ें :

नित्या मेनन जीवनी : पत्रकार बनना चाहती थी नित्या मेनन, रेप पर दे चुकी हैं बयान

रकुल प्रीत सिंह जीवनी : Maths में Graduate हैं रकुल प्रीत, बचपन से बनना चाहती थी एक्ट्रेस

कीर्ति सुरेश प्रभु जीवनी : फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती थीं कीर्ति, फिर बनी देश की बेस्ट एक्ट्रेस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *