शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ तो आप सभी ने देखी होगी और आपको खूब पसंद भी आई होगी. लेकिन ये फिल्म असल में साउथ की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक थी. अर्जुन रेड्डी में लीड रोल करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने इस फिल्म में ऐसी एक्टिंग की कि भारत का युवा वर्ग इनका दीवाना हो गया. कुछ ही सालों में साउथ इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर बनने वाले विजय देवरकोंडा आज युवाओं के दिलों पर राज कर रहे हैं. इनकी लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए.
विजय देवरकोंडा जीवनी (Vijay Devarakonda biography in hindi)
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) आज किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से भी ज्यादा पॉपुलर हैं. उनकी एक्टिंग और उनकी फिल्मों का नशा युवाओं के सर पर चढ़कर बोलता है. युवाओं के दिलों पर राज करने वाले विजय देवरकोंडा का जन्म (Vijay Devarakonda Date of Birth) 9 मई 1989 को हुआ था. साल 2021 में उनकी उम्र 31 (Vijay Devarakonda age) साल है. इनके पिता गोवर्धन राव (Vijay Devarakonda Father name) टीवी सीरियल और फिल्म डायरेक्टर हैं. उनकी माँ माधवी (Vijay Devarakonda Mother Name) सॉफ्ट स्किल ट्यूटर हैं. विजय ने अपनी स्कूल की पढ़ाई Sathya Sai Higher Secondary School, Anantpur से की है. इसके बाद विजय ने Little Flower Junior College, Hyderabad से पढ़ाई की. इसके बाद Badruka College of Commerce, Hyderabad से ग्रेजुएशन किया.
विजय देवरकोंडा के करियर की शुरुवात (Vijay Devarakonda Career)
विजय देवरकोंडा के पिता भले ही फिल्मों और टीवी सीरियल में डायरेक्टर थे, चाहते तो विजय के करियर की शुरुवात किसी बड़ी फिल्म में लीड रोल दिलवाकर कर सकते थे लेकिन विजय ने अपने करियर की शुरुवात सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की. साल 2011 में वे फिल्म Nuvvilla (Vijay Devarakonda Debut Movie) में एक छोटे से रोल में दिखाई दिये. इसके बाद विजय को 2012 में Life is Beautiful फिल्म में छोटा सा रोल मिला. इन दोनों फिल्मों में काम करने से विजय देवरकोंडा को काफी अटेन्शन मिला और फिल्ममेकर्स का ध्यान विजय देवरकोंडा को लीड रोल लेने पर गया.
विजय देवरकोंडा की बेस्ट फिल्में (Best Movies of Vijay Devarakonda)
– कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर का रोल करने के बाद विजय देवरकोंडा को साल 2015 में एक बड़ा रोल हाथ लगा. उन्हें फिल्म Yevade Subramanyam में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर लिया गया. हालांकि ये पूरी फिल्म विजय देवरकोंडा के आस-पास घूमती है. इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार नानी (Nani) भी नजर आए. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा. इसी फिल्म के कारण विजय देवरकोंडा को काफी ज्यादा अटेन्शन मिला.
– साल 2016 में विजय देवरकोंडा को फिल्म Peli Choopulu (Vijay Devarkonda First Movie) मिली. लीड एक्टर के रूप में ये विजय देवरकोंडा की पहली फिल्म थी. ये फिल्म कमर्शियल तौर पर काफी सफर है. इस फिल्म ने Best Feature Film in Telegu और National Film Awards में Filmfare Award for the best film-Telegu जीता.
– साल 2017 में फिल्म विजय देवरकोंडा Dwaraka फिल्म में नजर आए. ये एक मसाला फिल्म थी.
– साल 2017 में ही विजय देवरकोंडा की वो फिल्म आई जिसका पूरा भारत दीवाना हो गया. इस फिल्म का नाम था ‘अर्जुन रेड्डी’. इस फिल्म का ही हिन्दी रीमेक ‘कबीर सिंह’ बना है. इस फिल्म में की गई विजय की एक्टिंग ने उन्हें नेक्स्ट लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. इस फिल्म के लिए विजय देवरकोंडा को Filmfare award for best telegu actor का अवार्ड मिला.
– इसके बाद इनकी फिल्म Ye Mantram Vesave रिलीज हुई जो 2013 में बनकर तैयार हो गई थी. इसे साल 2018 में रिलीज किया गया लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस फिल्म के अलावा विजय देवरकोंडा की कुछ और फिल्में 2018 में रिलीज हुई जैसे Mahanati, NOTA, Ee Nagaraniki Emaindhi, Taxiwaala.
– साल 2018 में ही विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की फिल्म Geetha Govindam आई. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी सराहा गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफल रही. विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को देखने के लिए लोगों ने इस फिल्म के हिन्दी डब वर्जन का काफी इंतज़ार किया और जब इसका हिन्दी वर्जन आया तो इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया.
– साल 2019 में विजय और रश्मिका फिर से साथ नजर आए. इन दोनों की फिल्म Dear Comrade रिलीज हुई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा नहीं चली लेकिन इन दोनों की जोड़ी और एक्टिंग को काफी सराहा गया. इसी साल विजय देवरकोंडा फिल्म Meeku Maathrame Cheptha में नजर आए जिसमें उन्होने Cameo Appearance दी थी.
– साल 2020 में विजय देवरकोंडा फिल्म ‘World famous lover’ में नजर आए. इस फिल्म में उनके अपोजिट 4 एक्ट्रेस थी. फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स ने काफी आलोचना की लेकिन विजय की एक्टिंग की काफी सराहना की.
विजय देवरकोंडा के सामाजिक कार्य (Vijay Devarakonda Social Work)
विजय देवरकोंडा फिल्मों में तो हीरो हैं ही सही साथ ही वो रियल लाइफ में भी हीरो हैं. उनके फैंस उन्हें Rowdy कहकर बुलाते हैं.
– विजय ने 2019 में हुए Pulwama attack के लिए धन राशि दान की थी ताकि शहीदों के परिवार की मदद की जा सके.
– विजय देवरकोंडा ने साल 2019 में Devarakonda Foundation (Vijay Devarkonda NGO Name) शुरू किया जो एक NGO है.
– विजय देवरकोंडा के NGO ने Kikcboxer Ganesh Ambari को आर्थिक मदद मुहैया कराई.
– कोरोना काल में विजय देवरकोंडा के NGO ने 17,000 परिवारों को लॉकडाउन में जरूरत का सामान उपलब्ध कराया.
विजय देवरकोंडा की पत्नी कौन है? (Who is Vijay Devarakonda Wife?)
विजय देवरकोंडा 31 साल के हैं और उनकी शादी अभी तक नहीं हुई है. रश्मिका मंदाना और विजय (Vijay Devarkonda Girlfriend) की जोड़ी काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी जिसके बाद काफी सारे लोगों का कहना था कि रश्मिका विजय देवरकोंडा की गर्लफ्रेंड है और दोनों रिलेशनशिप में है. लेकिन दोनों ने इस तरह की खबरों की कोई पुष्टि नहीं की है.
विजय देवरकोंडा साउथ के तेजी से पॉपुलर होने वाले एक्टर हैं. साल 2019 मे Forbes India की Under 30 list में उन्हें शामिल किया गया था. इसके अलावा साल 2019 में वे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले साउथ एक्टर हैं. विजय देवरकोंडा काफी खुले रूप से अपने विचारों को रखते हैं इसलिए उनके फैंस उन्हें Rowdy कहते हैं. इसके अलावा विजय देवरकोंडा का खुद का फैशन ब्रांड Rowdy (Vijay Devarkonda Brand) भी है जिसे उन्होने Myntra पर लिस्ट किया है.
यह भी पढ़ें :
4 साल में सुपरहिट हुईं रश्मिका मंदाना, फिल्में करती हैं करोड़ों की कमाई
Mahesh Babu Biography : रियल लाइफ हीरो हैं महेश बाबू, कमाई का 30 % करते हैं दान
Rocking Star Yash : संघर्ष भरी रही है KGF Hero Yash की लाइफ, पिता थे बस ड्राइवर