Thu. Nov 21st, 2024

LIC Online Premium Payment: एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

हमारे घर में किसी न किसी व्यक्ति की LIC Policy जरूर होती है. आमतौर पर जब हमें LIC Premium जमा करना होता है तो हम या तो एजेंट को पैसे दे देते हैं और वो भर देता है या फिर खुद एलआईसी की ब्रांच पर जाकर प्रीमियम जमा कर देते हैं. लेकिन आप चाहे तो खुद Online LIC Premium Payment कर सकते हैं. इसके लिए न तो आपको एलआईसी ऑफिस जाने की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी एजेंट को पैसे देने की जरूरत पड़ेगी. आप खुद ही घर बैठे ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं.

ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम कैसे जमा करें? (How can I Pay LIC Premium online?)

एलआईसी प्रीमियम को ऑनलाइन भरने से पहले आप कुछ बातों का ध्यान रखें.

– आपके पास स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर हो.

– आपके पास एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन होना चाहिए. आप चाहे तो स्मार्टफोन पर इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

– आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिंक हो.

– अगर आपके पास यूपीआई एप है तो आप उसकी मदद से भी एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.

– बैंक द्वारा भुगतान के लिए आपके पास या तो नेट बैंकिंग होना चाहिए या फिर एटीएम कार्ड होना चाहिए.

– इन सभी के अलावा आपको आपका पॉलिसी नंबर और प्रीमियम कितना है इस बात की जानकारी होना चाहिए.

इन सभी चीजों के साथ आप ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं.

ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम पेमेंट प्रोसैस (Online LIC Premium Payment Process)

आप बिना कहीं जाये अपने घर से ही एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

– सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं.

– होमपेज पर ही आपको Online Service के अंदर Pay Premium Online का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

– ये आपको एक नए पेज पर लेकर जाएगा. इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे.

1) Pay Direct : इस पर आप बिना किसी लॉगिन के पेमेंट कर सकते हैं.

2) Through Customer Portal : इस पर पेमेंट करने के लिए आपके पास एलआईसी के लॉगिन आईडी और पासवर्ड होए चाहिए.

– इन दोनों में से आपको Pay Direct को चुनना है. ताकि आप बिना कोई लॉगिन किए पेमेंट कर पाएं.

– इस पर क्लिक करने के बाद ये आपको एक नए पेज पर लेकर जाएगा जहां आपसे पूछा जाएगा कि आप किस तरह का पेमेंट करना चाहते हैं. जैसे प्रीमियम, लोन आदि के लिए. इनमें से एक को चुनें और आगे बढ़ें.

– इसके आगे Proceed पर क्लिक करें.

– अब नए पेज पर आपको कुछ जानकारी फिल करनी है. जैसे पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, प्रीमियम, ईमेल आईडी.

– इन्हें फिल करने के बाद नीचे I Agree के आगे checkbox लगाए.

– इसके बाद submit पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपका जो प्रीमियम आ रहा है वो आपको बता दिया जाएगा तथा पॉलिसी किसके नाम पर है ये भी पता लग जाएगा. इसे confirm करके आगे बढ़ें.

– अगले पेज पर आपको पेमेंट करना होता है. पेमेंट करने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं जैसे डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, वालेट आदि. इनमें से आपके पास जो भी हो उसे चुनकर पेमेंट करें.

– मान लीजिये आपके पास सिर्फ डेबिट कार्ड है (Online LIC Payment Through Debit Card) और आप उसी से पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Debit card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

– इसके बाद अपनी बैंक को चुनना होगा.

– इसके बाद अपने कार्ड की डीटेल देनी होगी.

– फिर पेमेंट के Verification के लिए आपके पास एक OTP आएगा.

– उस OTP को फिल करने के बाद आपका पेमेंट हो जाएगा.

– पेमेंट हो जाने के बाद आप अपनी Premium Slip को डाउनलोड कर सकते हैं.

इस तरह आप घर बैठे एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. इसमें अगर आप गूगल पे या फोन पे जैसे एप उपयोग करते हैं तो आप यूपीआई पर क्लिक करके, अपनी यूपीआई आईडी डालकर भी पेमेंट कर सकते हैं. प्रीमियम का भुगतान करना काफी आसान है. इससे आपका समय काफी ज्यादा बचता है और आपको प्रीमियम जमा करने के लिए लाइन में भी नहीं लगना पड़ता.

यह भी पढ़ें :

LIC की मनी बैक पॉलिसी: मनी बैक पॉलिसी क्या होती है, मनी बैक पॉलिसी की जानकारी

Endowment Policy : बंदोबस्ती बीमा क्या होता है, इसके क्या फायदे हैं?

LIC Agent : एलआईसी एजेंट कैसे बनें ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *