अधिकतर लोग अपना पैसा बैंक, प्रॉपर्टी या गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं लेकिन सालों से लोग Post Office को पैसा निवेश करने की एक सुरक्षित जगह मानते हैं. ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि यहाँ आपका पैसा डूबता नहीं है और निवेश प्लेटफॉर्म से आपको यहां पर ज्यादा रिटर्न मिलता है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में पैसा निवेश (Saving scheme in post office) करना चाहते हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए की पोस्ट ऑफिस में कितना ब्याज मिलता है (Post office interest rate)? पोस्ट ऑफिस में कितनी बचत योजनाएं हैं? (Post office saving scheme) पोस्ट ऑफिस में ब्याज दर क्या है?
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं एवं ब्याज दर (Post office saving scheme and interest rate)
पोस्ट ऑफिस में कुल नौ बचत योजनाएं हैं (Post office saving scheme) जिनमें लोग अपनी योग्यता के अनुसार निवेश कर सकते हैं और लाभ पा सकते हैं.
डाकघर बचत खाता योजना (Post office saving account)
बैंक की तरह आप डाकघर में भी बचत खाता खुलवा (Post office saving account open) सकते हैं. इस खाते को आप 500 रुपये के निवेश के साथ खुलवा सकते हैं. इस खाते में आपको कम से कम 500 रुपये रखना होता है वरना सालभर में आपके खाते से 100 रुपये कट जाते हैं. डाकघर बचत खाते को 18 वर्ष से अधिक का कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है. अगर किसी बच्चे के लिए खाता खुलवाना है तो वो अपने अभिभावक के जरिये खाता खुलवा सकता है. यदि आप डाकघर में बचत खाता खुलवाते हैं तो इस पर (post office saving account interest rate) ब्याज की दर 4% सालाना है.
डाकघर एफ़डी खाता (Post office FD interest rate)
डाकघर में आप एफ़डी खाता भी खुलवा सकते हैं. इस तरह के खाते में आपको एक निश्चित रकम एक निश्चित समय के लिए जमा करनी होती है. उस समय के लिए उस रकम पर ब्याज मिलता है और अंत में सब इकट्ठा करके आपको दे दिया जाता है. एफ़डी को आप 1,2,3,5 साल के लिए करवा सकते हैं. डाकघर एफ़डी में आपको 1,2,3 साल के लिए 5.5 प्रतिशत और 5 साल की एफ़डी के लिए 6.7 प्रतिशत ब्याज (Post office fd interest rate) मिलता है. डाकघर में एफ़डी खाता कोई भी वयस्क भारतीय नागरिक खुलवा सकता है. आप कम से कम 1000 रुपये की एफ़डी करवा सकते हैं. यदि ज्यादा की करवाना चाहते हैं तो वो 100 के गुणांक में 1000 से ज्यादा की रकम होना चाहिए.
डाकघर आवर्ती जमा खाता (Post office RD account interest rate)
जो लोग एक दम से किसी योजना में पैसा नहीं लगाना चाहते वो हर महीने किश्तों के रूप में डाकघर आवर्ती जमा खाता या डाकघर आरडी में पैसा लगा सकते हैं. डाकघर में आप अभी 5 साल की आरडी करवा सकते हैं. इसके लिए आप कम से कम 100 रुपये महीने की किश्त चुन सकते हैं. डाकघर आरडी की वर्तमान ब्याज दर 5.8 प्रतिशत (Post office RD byaj dar) सालाना है.
डाकघर पीपीएफ़ जमा खाता (Post office PPF interest rate)
डाकघर पीपीएफ़ अकाउंट में आपको 15 साल तक पैसा जमा करना होता है. आप इसकी शुरुवात कम से कम 500 रुपये से कर सकते हैं. आप चाहे तो अधिक राशि भी जमा कर सकते हैं लेकिन सालभर में ये राशि डेढ़ लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए. 15 साल पूरे होने के बाद आप इसे 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. पीपीएफ़ अकाउंट पर आपको 7.1 प्रतिशत ब्याज दर (Post office PPF byaj dar) मिलती है.
सुकन्या समृद्धि योजना (Post office sukanaya samriddhi yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना लड़कियों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. ये अकाउंट 21 साल तक चलता है. इसमें आपको 14 साल तक रकम जमा करना होता है. 21 साल में कुल रकम और ब्याज मिल जाता है. अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. आप चाहे तो ज्यादा भी कर सकते हैं लेकिन सालभर में डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये जमा नहीं किए जा सकते. इस अकाउंट को आप लड़की के जन्म से 9 साल तक होने तक खुलवा सकते हैं. ये अकाउंट ज्यादा से ज्यादा एक घर में दो बच्चियों के नाम पर खोला जा सकता है. डाकघर सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 7.6 प्रतिशत (Sukanya Samriddhi yojana byaj dar) सालाना है. ये समय के साथ बढ़ भी सकती है.
डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Account Interest Rate)
ये खाता सिर्फ 60 से अधिक उम्र वाले लोग खुलवा सकते हैं. ये अकाउंट 5 साल के लिए खोला जाता है जिसमें एक मुश्त पैसा जमा करके हर तिमाही पर उस पैसे का ब्याज आमदनी के रूप में प्राप्त किया जा सकता है. 5 साल पूरे होने के बाद आपकी शुरू में जमा की गई पूरी राशि मिल जाती है. आप इसे 1000 रुपये से 15 लाख रुपये जमा करके भी खुलवा सकते हैं. साल 2020 में इस योजना की ब्याज दर 6.6 प्रतिशत (Senior Citizen Saving account byaj dar) है.
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (National saving certificate)
डाकघर राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना में आप पैसा जमा करके नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. ये बचत पत्र 5 साल के लिए खरीद सकते हैं. 5 साल पूरे होने पर आपको जमा की गई राशि ब्याज के साथ मिल जाती है. आप इसमें कम से कम 1000 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. अधिकतम जमा का कोई प्रतिबंध नहीं है. इसमें 18 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. इसकी ब्याज दर 6.8 प्रतिशत (NSC byaj dar) सालाना है.
किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Interest rate)
ये भी एक तरह की बचत पत्र योजना है. इसमें जमा किया गया पैसा एक निश्चित अवधि में दोगुना होकर मिलता है. वर्तमान में ये पैसा 124 महीने यानि 10 साल 4 महीने में दोगुना होता है. आप चाहे तो इन्हें ढाई साल में जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं. इसमें आप कम से कम 1000 रुपये और इससे ज्यादा पैसा भी निवेश कर सकते हैं. इसमें कोई भी वयस्क नागरिक अपने नाम पर या बच्चों के नाम पर खरीद सकता है. इसकी सालाना ब्याज दर 6.9 प्रतिशत (Kisan vikas patra byaj dar) है.
डाकघर मासिक आय योजना खाता (Post office monthly income interest rate)
इस योजना में आपको एकमुश्त रकम जमा करनी होती है जिस पर आप हर महीने ब्याज के रूप में आमदनी कर सकते हैं. ये पैसा हर महीने आपके सेविंग अकाउंट में पहुँच जाता है. इसमें लगाया पैसा 5 साल के लिए लॉक रहता है. आप इस योजना में एक व्यक्ति के नाम पर 4.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. पाँच साल बीत जाने के बाद आपको मूल रकम मिल जाती है. इस योजना के अंतर्गत आपको सालाना 6.6 प्रतिशत (post office monthly income scheme byaj dar) ब्याज मिलता है.
ये थी पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन बचत योजनाएँ. इनमें आप आसानी से कम पैसों के साथ निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में आपका पैसा सुरक्षित होता है और इस पर रिटर्न भी निश्चित होता है.
यह भी पढ़ें :
पोस्ट ऑफिस में जीरो बेलेन्स खाता कैसे खुलवाएं?
Post office Franchise Scheme : पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं?
India Post e-commerce: पोस्ट ऑफिस के साथ करें ऑनलाइन बिज़नेस