Tue. Nov 19th, 2024

कम्प्यूटर की दुनिया में ढेर सारे कोर्स (Computer Course) हैं उन्हीं में से एक खास कोर्स है डीसीए (DCA). जिन लोगों की कम्प्यूटर में रुचि होती है उन्होने इस नाम को जरूर सुना होगा लेकिन कई लोग जो एक अच्छे कम्प्यूटर कोर्स की तलाश करते हैं उन्हें नहीं पता होता है की डीसीए क्या है? (What is DCA?) डीसीए का फुल फॉर्म क्या है? (DCA ka Full Form) डीसीए के लिए क्या योग्यता है? (Eligibility for DCA Course) डीसीए के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

डीसीए का फुल फॉर्म (DCA Full Form)

डीसीए का फुल फॉर्म (DCA Full Form) होता है डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन. (Diploma in Computer Application)

डीसीए क्या है? (What is DCA)

DCA एक बेहतरीन कम्प्यूटर कोर्स है जो आपके काफी काम का होता है. सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट दोनों तरह की नौकरियों में डीसीए की डिमांड होती है. अगर आप अपनी स्किल और कम्प्यूटर नॉलेज को बढ़ाने के लिए कोई कम्प्यूटर कोर्स करने की सोच रहे हैं तो आपको डीसीए ही करना चाहिए. ये आपको एक प्रोफेशनल कम्प्यूटर ऑपरेटर बना सकता है. इसे सीखकर आप कम्प्यूटर के कई कोर्स को एक साथ सीख सकते हैं.

डीसीए के लिए योग्यता (Eligibility for DCA Course)

डीसीए कोर्स करने के लिए आपका कम से कम 12वी पास होना जरूरी है. अगर आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया है तो भी आप डीसीए कर सकते हैं लेकिन आपकी शिक्षा 12वी से कम नहीं होनी चाहिए. इस कोर्स के लिए यही सबसे जरूरी योग्यता है. इसमें उम्र और कट ऑफ आदि की कोई योग्यता नहीं है. बस आपका 12वी पास होना जरूरी है.

डीसीए कैसे करें? (How to do DCA Course?)

डीसीए करने के लिए आप अपने नजदीकी किसी अच्छे कम्प्यूटर संस्थान का चयन करें. ध्यान रहे की आप जिस संस्थान का चयन कर रहे हैं वो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबन्धित हो क्योंकि आपका डिप्लोमा उसी यूनिवर्सिटी से आएगा. आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी संस्थान का चयन कर सकते हैं.

डीसीए सिलेबस (DCA Course Syllabus)

डीसीए एक साल का कोर्स होता है जिसमें आपको कम्प्यूटर के बारे में क्या-क्या सिखाया जाता है. इस बात का अंदाजा आप डीसीए का सिलेबस देखकर ही लगा सकते हैं.

Introduction to computers
Management Information Systems
Programming Language Database
Work Processing and Spreadsheet
Software Engineering
System analysis and design
Principles of Programming
Computer Graphics
Project Management
Unix Operating System
Financial Accounting System
C++ Computer Language
Microsoft Office
Software Engineering

डीसीए के बाद करियर (Career scope in DCA)

DCA करने के बाद आपके पास काफी सारे करियर स्कोप हो जाते हैं. अगर आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं तो उसके बाद भी ये जॉब पाने के लिए आपकी काफी हेल्प करता है. इसकी मदद से आप किसी संस्थान में कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्राफिक डिज़ाइनर, अकाउंटेंट आदि बन सकते हैं. इनके अलावा कई सारी सरकारी नौकरियों में भी एक अच्छे कम्प्यूटर कोर्स की जरूरत होती है जिसे डीसीए पूरा करता है.

डीसीए के बाद सैलरी (DCA Salary)

डीसीए एक 12वी के लेवल का कोर्स है इसलिए सैलरी भी आपको इसी हिसाब से मिल पाती है. हालांकि यदि आप ग्रेजुएट हो जाते हैं और अपनी स्किल बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपकी सैलरी में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती है. मार्केट ट्रेंड के अनुसार एक डीसीए कोर्स किए हुए व्यक्ति की सैलरी 10 हजार से 25 हजार रुपये महीने या इससे भी ज्यादा हो सकती है.

डीसीए एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स है साथ ही ये आपको आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में काफी मददगार साबित होता है. इस कोर्स को करने के बाद आप कम्प्यूटर से जुड़े छोटे-मोटे प्रोब्लम खुद ही सॉल्व कर लेते हैं. इसे आप ऐसा समझ सकते हैं की जैसे आपने बीकॉम किया और उसके साथ डीसीए कर लिया और आपको कम्प्यूटर की अच्छी नॉलेज हो गई तो आपको जॉब में अन्य व्यक्तियों के मुक़ाबले ज्यादा प्रिफ्रेंस मिलेगी और आपकी सैलरी भी अच्छी रहेगी.

यह भी पढ़ें :

हिन्दी टायपिंग कैसे सीखें, हिन्दी फॉन्ट कैसे डाउनलोड करें?

Hindi fonts free download : हिन्दी फॉन्ट डाउनलोड कैसे करें?

eSIM in India: eSIM क्या है, eSIM कैसे activate करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *