Tue. Nov 19th, 2024

SBI Online account : घर बैठे खुलवाएं एसबीआई में सेविंग अकाउंट

बैंक में खाता (Account) होना आज के समय में काफी जरूरी हो गया है. लेकिन बैंक में इतनी आसानी से खाता नहीं खुलता है. खाता खुलवाने के लिए आपको कई तरह के Documents देने होते हैं, फॉर्म भरना होता है, फोटो देने होते हैं कुछ दिन इंतजार करने के बाद आपका खाता बैंक में खुलता है लेकिन आप चाहे तो घर बैठे एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट  (SBI online account open) खोल सकते हैं. इसका प्रोसैस काफी आसान है और इसे खुलवाने के लिए आपको बैंक भी नहीं जाने पड़ते.

SBI में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें? (SBI Online account opening zero balance) 

एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए (SBI Online account opening process) आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

– आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए.
– आधार में जो मोबाइल नंबर है वो आपके पास होना चाहिए.
– आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए.
– आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए.

SBI ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें? (How to open sbi online account in hindi?) 

एसबीआई में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने (SBI Online zero balance account open)  के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में SBI YONO app download और install करना पड़ेगा. इसके बाद इसमें नया SBI Online Saving Account खोलना पड़ेगा.

– आप SBI YONO App ओपन करें और नीचे की तरफ New to SBI पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे.

1) Digital Saving Account

2) Insta Saving Account.

आपको दूसरे नंबर के ऑप्शन यानि Insta Saving Account पर क्लिक करना है

– इसमें आपको आगे दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें Apply New पर क्लिक करें.
– आगे आपको अकाउंट के बारे में कुछ शर्तें बताई जाएंगी जिन्हें आपको पढ़ना है और अपनी सहमति देना है. अंत में Next बटन पर क्लिक करें. खाता खोलने से पहले ध्यान रहे की आपका पहले से SBI में कोई Account नहीं होना चाहिए.
– अब अगली स्टेप में आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. इस नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. आपके पास ओटीपी आ जाए तब उसे सबमिट करें.
– इसके बाद आपको एक 8 अंकों का पासवर्ड बनाना होता है. और सिक्योरिटी क्वेश्चन बताना होता है. ये दोनों चीजें आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए होती हैं.
– पासवर्ड सेट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमें ये लिखा रहेगा की आपको अकाउंट खोलने के एप्लिकेशन संबंधी प्रक्रिया आने वाले 15 दिनों में पूरी करनी है यदि नहीं की गई तो ये डाटा डिलीट हो जाएगा.
– अगली स्टेप में एक घोषणापत्र रहेगा जिसमें आपको ये घोषणा करनी है की आप भारत में टैक्स चुकाने के लिए उत्तरदायी हैं और भारत से बाहर किसी अन्य देश में टैक्स चुकाने के लिए उत्तरदायी नहीं हैं.
– अब अकाउंट खोलने का मुख्य फॉर्म आपके पास आता है. इसमें 6 स्टप में आपको जानकारी भरना होती है.

1) पहली स्टेप में आपको पर्सनल डिटेल्स जैसे अपना नाम, पता, आधार नंबर, पैन नंबर, मोबाइल नंबर आदि बताने होते हैं. आधार नंबर बताते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें और बाकी की चीजें फिल करें.

2) अगली स्टेप में आपको आपके निवास स्थान के बारे में बताना होगा. आप किस शहर में रहते हैं, कौन से राज्य में रहते हैं? आपका पूरा पता बताना होगा.

3) इसमें आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता, वैवाहिक स्थिति, माता-पिता का नाम, पति या पत्नी का नाम वार्षिक आय, व्यावसाय के बारे में बताना होता है.

4) इस स्टेप में आपको नॉमिनी चुनना है. इसमें आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी चुन सकते हैं और उसकी डिटेल्स दे सकते हैं.

5) इसमें आपको ये चुनना है की आप जहां रहते हैं वहाँ की किस शाखा में अपना अकाउंट चाहते हैं. इसे चुनने के बाद अकाउंट संबंधी कुछ नियम व शर्तें आएगी जिन्हें ध्यान से पढ़ें और सहमति दें. सबकुछ सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा जिसे आप सबमिट करें. इसके बाद आपके डेबिट कार्ड पर जो नाम आप चाहते हैं उसके लिए आपसे पूछा जाएगा उसे सबमिट करें.

6) सारी चीजें सबमिट करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा की आपका अकाउंट खुल चुका है. आपका अकाउंट नंबर, सीआईएफ़ नंबर, ब्रांच कोड, आईएफ़एससी कोड सभी आपको मिल जाएंगे. थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर Temporary User ID भेजी जाएगी. इसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट के लिए इन्टरनेट बैंकिंग संबंधी यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार कर सकते हैं.

इस तरह आप घर बैठे अपना अकाउंट एसबीआई में खोल सकते हैं.

एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट की विशेषता (SBI Online account features and key point)

– ये अकाउंट आम सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है. ऑनलाइन खाता खोलने के बाद आपको एक बार एसबीआई ब्रांच में जाकर केवाईसी करानी पड़ती है.
– इसमें आप 1 लाख रुपये तक रख सकते हैं. और एक साल में आप 2 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.
– आप एक बार में अधिकतम 49,999 रुपये तक ही निकाल सकते हैं. हालांकि केवाईसी कराने के बाद आप चाहे जितना बैलेंस रख सकते हैं.
– पैन कार्ड के बिना ये खाता नहीं खुलेगा.
– 1 साल के अंदर यदि आप केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाता है.
– इसमें आपको डेबिट कार्ड मिलता है लेकिन पासबुक की सुविधा नहीं मिलती है.
– इस अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेंन करने की जरूरत नहीं रहती है.

अगर आपको बिना बैंक के चक्कर लगाए कम समय में कोई अकाउंट खुलवाना है तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको बैंकिंग की सारी सुविधाएं मिल जाती है. आप एक ही दिन में अपने अकाउंट को ओपन करके सुचारु रूप से चला सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

SBI क्रेडिट कार्ड क्या है? एस. बी. आई. क्रेडिट कार्ड के फायदे

SBI Balance Check : घर बैठे एसबीआई बैलेंंस कैसे चेक करें?

SBI Green Car Loan : एसबीआई ग्रीन कार लोन क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *