हर व्यक्ति का सपना होता है की उसका खुद का घर हो और उस घर में वो चैन की सांस ले सके लेकिन इस महंगाई के जमाने में अपना खुद का घर लेना काफी मुश्किल काम है. इस मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है. इन्हीं प्रयासों में से एक सराहनीय प्रयास महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा किया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने म्हाडा योजना लॉंच की है जिसमें गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग और उच्च आय वर्ग परिवारों को कम दामों पर घर या फ्लैट उपलब्ध कराये जाते हैं. अगर आप भी महाराष्ट्र में रहते हैं और आपके पास अपना घर नहीं है तो आप MHADA Lottery Scheme में अप्लाई कर सकते हैं.
म्हाडा लॉटरी योजना क्या है? (MHADA Lottery Scheme)
ये एक आवासीय लॉटरी योजना (Residential Lottery Scheme) है जिसे The Maharashtra Housing & Area Development Authority (MHADA Full Form) द्वारा चलाया जा रहा है. इनकी ओर से समय-समय पर EWS, LIG (Lower Income Group), MIG (Middle Income Group), HIG (Higher Income Group) के लिए आवासीय लॉटरी आयोजित की जाती है. इस योजना के माध्यम से जिन लोगों के पास घर नहीं है उन्हें अपना घर अपनी इनकम के हिसाब से मिल जाता है. घरों के वितरण के लिए लॉटरी स्कीम अपनाई गई है जिसे म्हाडा लॉटरी या MHADA Lottery कहा जाता है. MHADA Lottery के जरिये आपको मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद आदि में घरों की पेशकश की जाती है.
म्हाडा लॉटरी योग्यता (MHADA Lottery Eligibility)
– म्हाडा लॉटरी (MHADA Lottery) में आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
– आवेदक के पास कम से कम 15 साल महाराष्ट्र में निवास करने का प्रमाण पत्र हो.
– आवेदक के पहले से कोई फ्लैट/प्लॉट/हाउस सरकार द्वारा दिये हुए न हो.
– वेरिफिकेशन के समय आवेदक के सारे Document मौजूद होना चाहिए. यदि Document मौजूद न हुए या सही नहीं हुए तो उनका अलॉट्मेंट कैंसल हो जाएगा.
म्हाडा लॉटरी के लिए इनकम (MHADA Lottery Income Criteria)
साल 2020 के नोटिफ़िकेशन (MHADA Lottery Notification) के अनुसार म्हाडा लॉटरी में आवेदन करने के लिए आपकी इनकम
– EWS कैटेगरी के लिए 25 हजार रुपये.
– LIG कैटेगरी के लिए 25 हजार से 50 हजार रुपये तक
– MIG कैटेगरी के लिए 50 हजार से 75 हजार रुपये तक
– HIG कैटेगरी के लिए 75 हजार या उससे ज्यादा होना चाहिए.
ये इनकम हर महीने की है जिसमें आपको मिलने वाले अन्य भत्तों को बाहर रखा गया है. यानि ये आपकी बेसिक सैलरी या इनकम होनी चाहिए.
म्हाडा लॉटरी Document (MHADA Lottery Document)
म्हाडा लॉटरी में अगर आप अप्लाई कर रहे हैं तो अप्लाई करने से पहले ही अपने सारे Document पूरे कर लें क्योंकि इस योजना में Document के आधार पर ही आपको घर दिया जाता है. आपके पास बताए गए सारे Document होने चाहिए.
– पैन कार्ड
– मूल निवासी प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेन्स
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– जन्म प्रमाण पत्र
– कुछ पासपोर्ट साइज़ फोटो
म्हाडा लॉटरी में कैसे आवेदन करें? (MHADA Lottery Online Apply)
म्हाडा लॉटरी के लिए आवेदन करना आसान है लेकिन इसके लिए आपको सही समय का इंतज़ार करना पड़ेगा. म्हाडा लॉटरी के लिए अलग-अलग शहरों के लिए विज्ञापन जारी किए जाते हैं. जैसे मुंबई-पुणे इन शहरों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जैसे आप पुणे के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बताया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– सबसे पहले म्हाडा की ऑफिशियल वेबसाइट (MHADA Login) https://lottery.mhada.gov.in/ पर जाएं.
– यहां आपको अलग-अलग शहरों के आइकॉन दिखेंगे. उनमें से आप Pune पर क्लिक कर दीजिये.
– इसके बाद आप Pune Housing Authority के पेज पर पहुँच जाएंगे.
– यहां आपको Registration ऑप्शन नजर आयेगा. उस पर क्लिक करें. इसमें अपना MHADA Username क्रिएट करें और बेसिक इन्फॉर्मेशन फिल करें.
– इसके बाद आप MHADA Online Application फिल करें. इसमें आपको Lottery & Scheme Select करना है.
– इसके बाद लॉटरी मे एंटर होने के लिए आपसे फीस ली जाएगी. ये सारी चीजें करके अपने फॉर्म का एक प्रिंट ले लें जो लॉटरी के निकल जाने पर आपके काम आयेगा.
इस तरह आप अपने सपनों के घर के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. MHADA Lottery Scheme एक बहुत अच्छी स्कीम है यदि आप महाराष्ट्र में रहते हैं और वहाँ घर खरीदना चाहते हैं तो इस योजना में जरूर अप्लाई करें.
यह भी पढ़ें :
CIBIL Score : बिगड़ा हुआ सिबिल स्कोर कैसे सुधारें?
World Top 10 Richest Person : दुनिया के सबसे अमीर लोग कौन हैं?
Google कैसे बना, गूगल के मालिक कौन हैं?