Datsun Redi-Go एक ऐसी कार है जो आपका कार खरीदने का सपना साकार कर सकती है. भारत में सस्ती और स्टायलिश कार (budget stylish car) की सीरीज में लॉंच हुई ये कार काफी खास है क्योंकि इसकी कीमत काफी कम (low price car in india) है और इसमें फीचर काफी ज्यादा है. अगर आप कम बजट वाली कार (Datsun Redi Go price) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Datsun Redi-Go को खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे चार वेरिएंट में लॉंच किया है. मार्केट में कम बजट वाली कई कारों को ये टक्कर दे रही है.
डेटसन रेडी गो के वेरिएंट और लुक (Datsun redi go verient and look)
डेटसन रेडी गो (Datsun Redi go 2020) चार वेरिएंट D, A, T, T(O) में बाजार में उतारा है. ये दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आई है. इसके नए वर्जन को पहले वाले वर्जन से काफी स्टायलिश बनाया गया है. इसमें नई क्रोम फिनिश ग्रिल, एल शेप एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट और एलईडी फॉग लेंप दिये गए हैं. इस कार में पतले स्मोक्ड हेड लाइट दिये हैं. इसमें पीछे की तरफ रुफ़ स्पोइलर और एलईडी टेललाइट हैं. इसके फ्रंट और रियर बम्पर डिज़ाइन में भी काफी बदलाव किए गए हैं.
डेटसन रेडी गो इंटीरियर (Datsun Redi Go 2020 Interior)
नई डेटसन रेडी गो (Datsun Redi Go 2020) में कंपनी ने बाहरी लुक के अलावा अंदर के लुक को भी बदला है. इसके इंटीरियर (Datsun redi go interior) को कंपनी ने काफी प्रीमियम बनाने की कोशिश कई है. अगर आप लो बजट कार देखेंगे तो आपको शायद ही ऐसा इंटीरियर किसी और कार में देखने को मिलेगा. इसका इंटीरियर ब्लैक कलर में है. डैशबोर्ड की चौड़ाई पर सिल्वर फिनिश और सेंटर कंसोल के चारों ओर क्रोम दिया गया है. कार में थ्री स्पोक स्टियरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो और एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ब्लूटूट, विडियो प्लेबैक और वॉइस रिकग्निशन के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है.
डेटसन रेडी गो सेफ़्टी फीचर (Datsun redi go safety features)
नई डेटसन रेडी गो में सेफ़्टी के लिहाज से भी कई सारे फीचर दिये गए हैं. नई डेटसन रेडी गो में ईबीडी, एबीएस, ड्राईवर साइड एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड सेफ़्टी लोक, ड्राईवर पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइन्डर, ओवर स्पीड वार्निंग, हाइ मौंटेड स्टॉप लैंप और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कमाल के सेफ़्टी फीचर दिये हुए हैं. ये सारे फीचर इसके बेस वेरिएंट में मौजूद हैं. इसके टॉप वेरिएंट में पैसेंजर साइड एयरबैग और प्रोजेक्षण गाइड के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया हुआ है.
डेटसन रेडी गो इंजन (Datsun Redi Go Engine)
नई डेटसन रेडी गो दो पेट्रोल वेरिएंट इंजन के साथ आती है. इसमें एक 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन है तो दूसरा 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है. 0.8 लीटर इंजन 5600 आरपीएम पर 54 bhp की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 NM टोर्क जनरेट करता है. वहीं 1.0 लीटर एंजन 5500 आरपीएम पर 67 bhp की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm टोर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मेनुअल दोनों इंजन के साथ दिये हुए हैं.
डेटसन रेडी गो माइलेज और कीमत (Datsun Redi Go price and mileage)
नई डेटसन रेडीगो के 0.8 लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है. व्हाइन 1.0 लीटर इंजन का माइलेज मेनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर है और एएमटी गियर बॉक्स के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. डेटसन रेडीगो की कीमत (Datsun redi go price) 2.83 लाख रुपये से शुरू होती है और 4.77 लाख रुपये तक जाती है.
डेटसन रेडी गो डी की कीमत 2.83 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइज़)
डेटसन रेडी गो ए 3.58 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज़)
डेटसन रेडी गो टी 3.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज़)
डेटसन रेडी गो टी(ओ) 4.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज़)
यह भी पढ़ें :
महिंद्रा स्कॉर्पियो : नई दमदार महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर और कीमत
Petrol vs Diesel Car : पेट्रोल या डीजल कौन सी कार खरीदें?
Hyundai Creta Review : हुंडई क्रेटा कार फीचर, हुंडई क्रेटा की कीमत