भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता था और इसमें किसानों को अन्नदाता का दर्जा दिया गया है. किसानों की सुविधा के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है और उन्हीं प्रयासों में से एक खास प्रयास है ‘किसान रथ’ (Kisan Rath App). इसकी मदद से किसान अपनी फसल को आसानी से मंडी भेज सकते हैं और उसकी खरीद और बिक्री कर सकते हैं.
‘किसान रथ’ क्या है? (What is Kisan Rath?)
किसान रथ एक एप है जिसे स्मार्टफोन पर शुरू किया गया है. इसे सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए लॉंच किया गया है. इसके जरिये किसानों को अपनी फसल मंडी में बेचने और खरीदने में आसानी होगी. इसमें कई सारे खास फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल किसानों को काफी सुविधा दे सकता है.
किसान रथ ऐप कैसे डाउनलोड करें? (How to download kisan rath app?)
किसान रथ ऐप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे सीधे डाउनलोड करने के लिए इस लिंक (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.velocis.app.kishan.vahan) पर क्लिक करें.
किसान रथ ऐप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to register on kisan rath app?)
– सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘किसान रथ’ ऐप को डाउनलोड और इन्स्टाल करें.
– डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसी जानकारी साझा करनी है.
– इस ऐप में किसान, ट्रेडर और सर्विस प्रोवाइडर के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन है इसलिए आप जो हैं उसी के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
– आपका नाम और मोबाइल नंबर देने के बाद Generate OTP पर क्लिक करें और अपने मोबाइल पर OTP आने का इंतज़ार करें.
– ओटीपी आने के बाद ओटीपी एंटर करें और बाकी की जानकारी जैसे आप कहाँ रहते हैं वो बताएं. सभी जानकारी फिल करके अपने डाटा को सबमिट कर दें. इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है.
किसान रथ ऐप का फायदा (Benefit of kisan rath app)
– इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा ये है की किसान और व्यापारी अपने कृषि उत्पादों को बाजार तक इसके माध्यम से पहुंचा सकते हैं. लॉकडाउन के माहौल में ये काफी कारगर विकल्प है.
– इस ऐप की मदद से किसानों और व्यापारियों को ट्रक या अन्य सामान ढोने वाले वाहन की जानकारी मिलेगी.
– इसमें ट्रक के आने का समय, स्थान की जानकारी भी होगी. इससे होगा ये की आप तय समय और स्थान पर जाकर फल, सब्जी और अनाज को बेच सकेंगे.
-इस ऐप के जरिये ट्रांसपोर्टर भी सामान की ढुलाई के लिए अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
– इस ऐप को सीधे तौर पर किसानों को फायदा देने के लिए बनाया गया है ताकि वे समय पर अपनी फसल को मंडी तक पहुंचा सके.
लॉकडाउन के माहौल में यदि किसानों को इस बात की चिंता है की उनकी फसल को वो कहाँ बेचेंगे तो इसके लिए सरकार का ये ऐप काफी कारगर है. इसकी मदद से वो अपनी फसल को मंडी भेज सकते हैं साथ ही सरकार इसका पेमेंट तीन दिनों में करेगी. इस ऐप से किसान उत्पादक संगठन केंद्र, गाँव हाट, गोदाम, रेल्वे स्टेशन, हवाई अड्डे, प्रोसेसिंग यूनिट, थोक और खुदरा बाजार तक कृषि उत्पादों की आवाजाही में मदद करेगा.
यह भी पढ़ें :
मधुमक्खी पालन कैसे करें, शहद का बिजनेस कैसे होता है?
Nursery Business : प्लांट नर्सरी कैसे शुरू करें, नर्सरी खोलने के लिए जरूरी चीजें?
Pearl Farming : मोती की खेती कैसे करें, मोती की खेती से कमाई?