किसी जरूरी डॉक्यूमेंट, कागज या किसी छोटी चीज को एक शहर से दूसरे शहर भेजना हो तो हम सभी कूरियर (Courier) का सहारा लेते हैं. कूरियर की मदद से हम जल्द से जल्द उस सामान को एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं. भारत में कूरियर का व्यापार काफी फल-फूल रहा है ऐसे में आप भी कूरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी (courier franchise) लेकर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं.
कूरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी कैसे लें? (How to take courier franchise?)
कूरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी (courier franchise) लेने के लिए आपको किसी बिचौलिये या अन्य व्यक्ति की जरूरत नहीं है और न ही किसी व्यक्ति को रिश्वत देकर फ्रेंचइजी लेने के जरूरत है. कूरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको खुद ही इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होता है जिसके बाद ये कंपनियां आपसे संपर्क करती हैं ताकि आप इनकी फ्रेंचाइजी ले सके.
कूरियर कंपनी की फ्रेंचईजी के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for courier franchise online?)
कूरियर कंपनी की फ्रेंचईजी के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है औ फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करना है. अगर आपको ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता हैं तो इनके Contact में जाकर उनके फोन नंबर पर कॉल करके आप संपर्क कर सकते हैं.
कूरियर कंपनी के कार्य (Work of courier franchise?)
अगर आप किसी कूरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसके बदले में आपको क्या-क्या काम करने होते हैं ये जानना जरूरी है.
1) पार्सल की डिलिवरी सही जगह और सही समय पर करना.
2) कंपनी के नाम का ख्याल रखना और कोई भी ऐसा काम न करना जिससे कंपनी का नाम खराब हो.
3) अपने स्टाफ पर ध्यान देना क्योंकि आपका स्टाफ ही आपका बिजनेस संभालता है.
कूरियर कंपनी शुरू करने के लिए जरूरी चीजें (Requirement for courier company)
1) कूरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक ऑफिस की जरूरत होती है जो ग्राउंड फ्लोर पर रोड के पास हो.
2) कूरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होता है जो अलग-अलग शहरों के हिसाब से अलग-अलग होता है.
3) आपको अपना स्टाफ भी नियुक्त करना होता है. ये भी शहरों के हिसाब से अलग-अलग होता है. जैसे महानगरों के लिए 4 लोग, उससे छोटे शहरों के लिए 3 लोग और उससे छोटे शहरो के लिए 2 लोग स्टाफ में रख सकते हैं.
4) इसके अलावा आपको कुछ जरूरी चीजें जैसे फर्नीचर, कम्प्युटर, ऑफिस का सेटअप आदि चाहिए होता है.
कूरियर फ्रेंचाइजी से कितना कमा सकते हैं? (Income from courier franchise?)
कूरियर कंपनी से कमाई पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है की आपकी कूरियर कंपनी में कितने लोग कूरियर करते हैं और आपने किस जगह पर कूरियर कंपनी का ऑफिस खोला है. अगर आप किसी बड़े शहर कैटेगरी ए में कूरियर का काम शुरू करते हैं तो आप महीने के डेढ़ लाख रुपये तक कमा सकते हैं, इसके बाद वाली कैटेगरी बी में आप 75 हजार रुपये तक और कैटेगरी सी में आप 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Lease Property Rule : लीज प्रॉपर्टी के नियम, लीज एग्रीमेंट 99 साल का क्यों होता है?
गैस एजेंसी कैसे शुरू करें, गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन?
मधुमक्खी पालन कैसे करें, शहद का बिजनेस कैसे होता है?