Fri. Nov 22nd, 2024

ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसी कैसे भरें, एलआईसी ई सर्विस अकाउंट कैसे बनाएं?

एलआईसी की पॉलिसी (LIC Policy) कई लोगों ने ले रखी है. इस पॉलिसी के प्रीमियम (LIC Policy Premium) का जब भुगतान करना होता है तो हम लोग एलआईसी की किसी ब्रांच में जाकर इसका भुगतान कर देते हैं. कई बार ब्रांच में आपका काम तुरंत हो जाता है तो कई बार आपको यहां पर लाइन में लगना पड़ता है. आप चाहे तो इस असुविधा से बचने के लिए ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम (Online LIC Premium Payment) का भुगतान कर सकते हैं.

एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? (Online Pay LIC Premium)

– एलआईसी का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको एलआईसी की वेबसाइट (https://www.licindia.in/) पर जाना है.

– यहां पर Online Service के मेनू के तहत ‘Pay Premium Online’ टैब दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– इसमें आपको दो तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे. ‘Pay Direct (Without Login)’ और ‘Through Customer Portal’ इसमें आपको ‘Pay Direct (Without Login)’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. इस ऑप्शन के जरिये आप बिना किसी तरह का लॉगिन किए प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.

– इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी. इसमें आपको सिलेक्ट करना है की आप किस तरह का प्रीमियम जमा करना चाहते हैं.

– इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें Customer Validation के लिए कुछ जानकारी ली जाएगी. आपको ये जानकारी भरनी है.

– इसके बाद आपको सीधे पेमेंट के ऑप्शन पर ले जाया जाएगा. जहां पर आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से अपना एलआईसी प्रीमियम भर पाएंगे.

LIC e Service के लिए अकाउंट कैसे बनाएं? (LIC e Service account)

एलआईसी की कई सारी सेवाओं का लाभ आप घर बैठे ही ले सकते हैं जैसे एलआईसी पॉलिसी लेना, ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान करना, पुलिस स्टेटस देखना, पॉलिसी बोनस देखना, लोन स्टेटस देखना आदि चीजे आप ऑनलाइन ही देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एलआईसी ई सर्विस के लिए अपना अकाउंट बनाना होता है.

– इसका अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट पर जाना है.

– यहां पर आपको ‘Online Service’ के ऑप्शन में ‘Customer Portal’ का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

– इस पर क्लिक करने के बाद आपको New User का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करे.

– इस पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना पॉलिसी नंबर, इन्स्टालमेंट की राशि, अपनी जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट नंबर या पैन नंबर, जेंडर दर्ज करना है. इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.

– आगे आपको अपने पसंद के यूजर आईडी और पासवर्ड चुनने है और सबमिट करना है.

– अब इस नए यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये आपको लॉगिन करना है. लॉगिन करने के लिए फिर से Customer Portal पर जायें और Registered User पर क्लिक करें. इसमें अपने आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

– यहां पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आपके पैन कार्ड या पासपोर्ट की स्कैन की हुई कॉपी होनी चाहिए. इसका साइज़ 100 केबी होना चाहिए.

इस तरह आपका एलआईसी पर कस्टमर अकाउंट बन जाता है. आप दोनों तरीकों के माध्यम से अपना एलआईसी प्रीमियम भर सकते हैं. अगर आप अपना अकाउंट नहीं बनाना चाहते या इसमें आपको झंझट नजर आता है तो आप पहला तरीका अपना कर हर बार का प्रीमियम भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

LIC tech term policy : ऑनलाइन बीमा पॉलिसी, खुद के साथ परिवार की सुरक्षा

LIC Jeevan Amar : सस्ता और नए फीचर से लैस एलआईसी जीवन अमर प्लान

TAN Card कैसे बनवाए, TAN application status कैसे चेक करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *