Fri. Dec 20th, 2024
यदि आप आईटी सेक्टर और टेक्नॉलॉजी को अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बी.टेक आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.

दो दशक पहले तक आईटी सेक्टर (Career in IT Sector) में करियर बनाना एक सपना हुआ करता था. महंगी लेकिन नई शिक्षा के प्रति आकर्षण सहज ही था. भारत के कई बड़े शहरों में इंजीनियरिंग कॉलेज खुले और इसके साथ ही शुरू हुए कई नए कोर्स भी.

बहरहाल, इस समय भी टेक्निकल कोर्स की डिमांड (Technical courses in demand) बहुत ज्यादा है. 10वी पास करने के बाद यदि आप आईटी सेक्टर और टेक्नॉलॉजी को अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बी.टेक आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.

B.Tech क्या है? (What is Bachelor of Technology)
B.Tech का फुल फॉर्म (Bachelor of Technology) बेचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी है. इंजीनियरिंग करने के लिए B.Tech अनिवार्य है. यह चार वर्ष का कोर्स है. यह कई संकाय में विभाजित है, आप अपनी इच्छा के अनुसार इसमें प्रवेश ले सकते हैं.

प्रवेश प्राप्त करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसमे प्राप्त अंको के आधार पर काउंसिलिंग द्वारा कॉलेज का एलॉटमेंट कर दिया जाएगा. इसको सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के उपरांत आप को इंजीनिरिंग की डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसके आधार पर आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बी टेक के लिए योग्यता  (B.Tech eligibility criteria)
B.Tech में प्रवेश के लिए आपको (physics chemistry and mathematics) फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ आपको 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. (B.Tech entrance exam) बी टेक प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आपके 12 वीं में अंक 60% अंक होने चाहिए, ताकि आप एक अच्छा कॉलेज प्राप्त कर सकेंं.

B.Tech के लिए आपको एक एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, जो नेशनल लेवल पर होता है. जिसे भारत के किसे भी राज्य के बच्चे दे सकते हैं. (B.Tech entrance exam syllabus) इस टेस्ट में प्राप्त अंकोंं के आधार पर ही आपको कॉलेज मिलता है. नेशनल लेवल परीक्षा दो तरह (jee main jee advanced difference) से होती है.

B.Tech के प्रसिद्ध कोर्स (B.Tech Top courses list)
बी.टेक इन सिविल इंजीनियरिंग (B.Tech in Civil Engineering)
बी.टेक इन बी टेक & एएमपी इंजीनियरिंग (सीएसई)
बी.टेक इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
बी.टेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
बी.टेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) Computer Science and Engineering. …

इन कोर्स में से आपके पसंदीदा विषय को चुनकर उस विषय में इंजीनियरिंग कर सकते हैं. बी.टेक करने के लिए भारत में कुछ प्रसिद्द संस्थान भी हैं. जहांं पर आप बी.टेक कर सकते
हैं.

बी.टेक के लिए प्रमुख संस्थान (B. Tech top 10 colleges in India)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, मद्रास (चेन्नई, तमिलनाडु, IIT Madras )
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, बॉम्बे (मुंबई, महाराष्ट्र IIT Mumbai )
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, खड़गपुर (खड़गपुर, पश्चिम बंगाल IIT kharagpur)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, दिल्ली (नई दिल्ली IIT Delhi)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, कानपुर (उत्तर प्रदेश IIT Kanpur)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, रुड़की (उत्तराखंड IIT Rudki)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, हैदराबाद, IIT Hydrabad)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, गांधीनगर (अहमदाबाद, गुजरात, IIT Ahmedabad)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, रोपड़-रूपनगर (पंजाब IIT Rupnagar)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, पटना (बिहार IIT Patna)

बी.टेक पास करने के बाद आप अपनी पढ़ाई को और आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें आप एम.टेक या फिर एमबीए भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते हैं. अगर आप सोचते हैं की बी.टेक करने के बाद सरकारी नौकरी नही मिलती है तो आप गलत हैं.

सरकारी संगठनों में इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, ट्रेनी असिस्टेंट इंजीनियर, वर्क इंजीनियर, डिप्लोमा ट्रेनी, साईट सुपरवाइजर, मैनेजर, सहित एनी कई पदों के लिए अधिसूचना समय- समय पर जारी होती है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी प्रदान करने वाले संस्थान
बीपीएससी (Bpsc)
गुजरात मेट्रो रेल (Gujarat metro rail)
इरकॉन (ircon)
वेस्‍ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन (West Bengal Public Service Commission)
आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur)
राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी इंजीनियर्स (National Aluminum Company Engineers)
मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन (Meghalaya Public Service Commission)
वाप्‍कोस (wapcos job)
एपट्रान्‍स्‍को (Aptransco jobs)
एमएनएनआईटी (MNNIT)
बीआरबीसीएल (BRBCL)
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (Northern Coalfields)

नोट: यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. बीटेक के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज और किसी करियर काउंसलर की सलाह जरूर लें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *