Fri. Dec 20th, 2024

Shridi Sai Baba Temple : शिर्डी कैसे जाएं, शिर्डी में होटल और रहने की व्यवस्था

साईं बाबा के बारे में तो हम सभी ने सुना है. इनका मंदिर शिर्डी (Sai Baba mandir shirdi) में है जहां पर उनके दर्शन करने के लिए कई लोग रोजाना जाते हैं. आपने भी कभी न कभी शिर्डी जाने के बारे में सोचा होगा. शिर्डी जाने के लिए सिर्फ सोचने से काम नहीं बनता. शिर्डी जाने के लिए आपको पता होना चाहिए की शिर्डी कैसे जाएं, शिर्डी जाने के लिए कौन सी ट्रेन मिलेगी, शिर्डी कहां पर है, शिर्डी में रुकने की क्या व्यवस्था है, शिर्डी के होटल आदि.

शिर्डी धाम कहां पर है? (Where is Shirdi temple?)

महाराष्ट्र राज्य में अहमदनगर जिले में रहता तहसील का एक छोटा सा कस्बा या गाँव है ‘शिर्डी’. इसे साईंनगर भी कहा जाता है. इस गाँव का क्षेत्रफल 13 किलोमीटर है. शिर्डी साईंबाबा के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहाँ पर साईं बाबा ने समाधि ली थी.

साईंबाबा कौन थे? (Who was sai baba?)

साईंबाबा एक संत थे जो हिन्दू और मुस्लिम एकता का संदेश देते थे. उनका कहना था की ‘सबका मालिक एक’ यानि सभी धर्मों के लोगों का भगवान एक ही है. कहा जाता है की उनमें कई दैवीय शक्तियाँ थी जिनसे वे अपने भक्तों के दुखों को दूर किया करते थे. यहीं कारण है की आज भी लोग शिर्डी में साईंबाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं.

शिर्डी कैसे जाएं? (How can I reach shirdi?)

शिर्डी जाने के लिए आप किसी भी साधन का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आप इनसे पूरी तरह शिर्डी तक नहीं पहुंच पाएंगे. अगर आप शिर्डी हवाईजहाज से जा रहे हैं तो आपको इसके लिए मुंबई पर ही उतरना पड़ेगा. इसके बाद आप बस या टैक्सी से जा सकते हैं. बस और टैक्सी आपको सीधे शिर्डी ले जाकर छोड़ेगी.

अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आप सीधे शिर्डी जा सकते हैं. इसके लिए आपको साईंनगर स्टेशन की टिकट लेनी होगी. हालांकि ये कोई बड़ा स्टेशन नहीं है इसलिए आपको हर ट्रेन की टिकट यहाँ के लिए मिल जाए ऐसा जरूरी नहीं है. आप अगर किसी एक्सप्रेस ट्रेन से यहाँ आ रहे हैं तो आप कोपरगांव की टिकट ले सकते हैं. कोपरगांव से शिर्डी केवल 15 किलोमीटर दूर है. आप कोपरगांव से बस या टैक्सी लेकर शिर्डी आ सकते हैं.

शिर्डी में रहने-खाने की व्यवस्था और होटल (Hotels and accommodation in Shirdi)

शिर्डी में रहने और खाने की व्यवस्था करना काफी आसान है. अगर आपके पास पैसे हैं तो आप यहाँ 1000 से 2000 रुपये में अच्छा साफ-सूत्र रूम लेकर यहीं पर खाने की व्यवस्था कर सकते हैं. यहां पर मंदिर के आसपास ही कई सारे होटल मौजूद हैं. अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट (Sai baba sansthan aavas booking) के आवास स्थान पर ठहर सकते हैं. ये कम कीमत में आपको अच्छे आवास उपलब्ध करवाते हैं. इसके लिए आपको पहले से इनकी ऑनलाइन बुकिंग करना होती है. इसकी सारी जानकारी आपको इनकी वेबसाइट (https://www.sai.org.in/en/accomodations) पर मिल जाती है.

शिर्डी कब जाएं? (Shirdi timing)

शिर्डी वैसे तो आप 12 महीने जा सकते हैं लेकिन यहाँ पर कभी भीड़ होती है तो कभी नहीं होते हैं. अगर आप यहाँ पर जाना चाहते हैं तो गर्मियों की छुट्टियों में जा सकते हैं. इसके लिए मार्च से अक्टूबर का समय अच्छा रहता है. इसके अलावा यहाँ पर सोमवार और शुक्रवार को भी कम भीड़ होती है. शिर्डी जाने के लिए रविवार, शनिवार और गुरुवार का चयन न करें क्योंकि इन दिनों में भीड़ ज्यादा होती है.

शिर्डी में आरती का समय (Shirdi temple timing)

शिर्डी में साईंबाबा की 5 बार आरती होती है.
सुबह 4:15 मिनट पर भूपाली आरती.
सुबह 4:30 मिनट पर काकड़ आरती.
दोपहर 12:00 बजे मध्यान आरती.
सूर्यास्त पर धूप आरती.
रात 10:30 बजे सेज आरती

शिर्डी में दर्शन के लिए काफी भीड़ होती है खासतौर पर गुरुवार को. अगर आप दर्शन करना चाहते हैं तो आपको कई बार घंटों लाइन में लगना पड़ता है. इसकी जगह आप चाहे तो सीधे आरती का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आपको इनके संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है जो 400 रुपये में होती है.

यह भी पढ़ें :

Chitrakoot tourist place : चित्रकूट में घूमने की जगह, चित्रकूट कैसे पहुंचे?

Varanasi : वाराणसी/बनारस में घूमने की जगह और प्रमुख बाजार

इलाहाबाद/प्रयागराज में घूमने की जगह और फेमस मार्केट

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *