खेल का मानव जीवन में काफी महत्व है. कई लोग हैं जो खेल में अच्छा प्रदर्शन करके खुद का और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो खेल के लिए सबसे अच्छी योजना है ‘खेलो इंडिया’ (Khelo India) योजना. खेलो इंडिया भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा जिसकी मदद से आप खेल में अच्छा प्रदर्शन करके इन्टरनेशनल लेवल तक जा सकते हैं और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.
खेलो इंडिया के बारे में (Khelo India Information)
खेलो इंडिया (Khelo India) भारत सरकार का एक प्रोग्राम है. इसके अंतर्गत खेल में रुचि रखने वाले बच्चों का चयन हर साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के द्वारा किया जाता है और इन्हें चयनित करके 8 साल तक छात्रवृति दी जाती है. ताकि वे खेल में आगे बढ़ सके और अच्छे से ट्रेनिंग ले सकें. उन्हें पैसे की कोई कमी न हो.
खेलो इंडिया में चयन कैसे होता है? (Khelo India Selection Process)
खेलो इंडिया (Khelo India) में चयन होना कोई आम बात नहीं है. इसके लिए आपकी खेल में रुचि होना जरूरी है. इसमें चयन के लिए हर साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo india youth games) आयोजित किए जाते हैं. इन्हें मुख्य तौर पर जनवरी और फरवरी (Khelo India schedule) में हर साल आयोजित किया जाता है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दो कैटेगरी है. अंडर-17 स्कूल के स्टूडेंट (Khelo India School Games) के लिए और अंडर-21 कॉलेज स्टूडेंट (Khelo India Collage Games) के लिए. हर साल इस प्रतियोगिता की मदद से देशभर से 1000 बच्चों का चयन किया जाता है. जिन्हें 8 साल के लिए 5 लाख रुपये सालाना स्कॉलरशिप (Khelo India Scholarship) दी जाती है. ताकि वे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के लिए तैयार हो सकें.
खेलो इंडिया ट्रेनिंग (Khelo India Training)
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) होने से पहले आपको ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर (Training of trainer) प्रोग्राम आयोजित किया जाता है. इसमें आपको हर खेल के ट्रेनर के द्वारा उस खेल से जुड़ी टेक्निक के बारे में बताया जाता है ताकि आप इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें.
खेलो इंडिया गेम्स लिस्ट (Khelo India Games List)
खेलो इंडिया के अंतर्गत आप कई खेलों में हिस्सा ले सकते हैं. इसके अंतर्गत 16 खेल शामिल किए गए हैं. एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तीरंदाजी, मुक्केबाज़ी, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, फुटबॉल, जूडो, कबड्डी, खो-खो, तैराकी, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग और कुश्ती.
खेलो इंडिया पात्रता (Khelo India Eligibility)
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आवेदन करने के लिए निम्न शर्तें हैं.
– आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 10 साल से 18 साल के बीच होनी चाहिए.
– आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
– आवेदक पहले से स्कूल या कॉलेज लेवल पर खेला हो.
खेलो इंडिया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Khelo India Online Registration)
खेलो इंडिया के अंतर्गत यदि आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताई गई सभी शर्तें पूरी करनी होगी. इसके बाद आप निम्न प्रोसैस फॉलो करके अपना खेलो इंडिया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
– खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको खेलो इंडिया यूथ गेम्स की वेबसाइट (Khelo India Registration Portal) (https://nsrs.kheloindia.gov.in/Login) पर जाना होगा.
– यहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी के रजिस्ट्रेशन (Khelo India Login) करने के लिए ऑप्शन आएंगे. अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप ‘Athlete’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा आपको उसे भरना है.
– सबसे पहले आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे नाम, पता, उम्र आदि भरना है.
– इसके बाद आपसे आपकी पढ़ाई से संबन्धित जानकारी मांगी जाएगी तथा साथ ही आपको बैंक की डीटेल भी देनी होगी.
– इसके बाद आपसे कुछ और जरूरी जानकारी मांगी जाएगी. इसे अच्छी तरह भरकर सबमिट करें. इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज आ जाएगा.
खेलो इंडिया हेल्पलाइन नंबर (Khelo India Helpline Number)
खेलो इंडिया से संबन्धित यदि आप कुछ जानकारी चाहते हैं तो आप खेलो इंडिया की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
खेलो इंडिया वेबसाइट (Khelo India website) : https://kheloindia.gov.in/
खेलो इंडिया यूथ गेम्स वेबसाइट : https://youthgames.kheloindia.gov.in/
यह भी पढ़ें :
Smart ball : स्मार्ट बॉल क्या है, चिप वाली बॉल से खेला जाएगा क्रिकेट ?
कपिल देव की कहानी: भारतीय क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी
Swimming: फिटनेस के साथ ही बेहतर करियर का मूलमंत्र