किसी भी व्यक्ति का चेहरा उसकी पहचान होता है और हर इंसान चाहता है की उसका चेहरा सुंदर और साफ दिखे लेकिन पिंपल और अन्य त्वचा से जुड़ी समस्याओं के कारण हमारी चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है और हमारी सुंदरता में ग्रहण लग जाता है. अक्सर आपकी त्वचा पर काले धब्बे भी (skin par kale dhabbe) हो जाते हैं जो आपकी खूबसूरती को कम कर देते हैं. इन काले धब्बों को आप घरेलू उपचार (chehre par kale daag ka ilaj) के जरिये कम कर सकते हैं और हटा सकते है.
काले धब्बे होने के कारण (Black spot on face causes)
काले धब्बे होने के निम्न कारण है.
– ज्यादा देर तक धूप में खड़े रहना.
– बढ़ती उम्र
– हार्मोन के स्टार में बदलाव होना.
– ज्यादा वेक्सिंग करवाना.
काले धब्बे हटाने के घरेलू उपाय (home remedies for black spot on skin)
काले धब्बे हटाने के लिए आप निम्न घरेलू उपाय (chehre ke daag dhabbe hatane ke gharelu upay) आजमा सकते हैं.
काले धब्बे दूर करता है एलोवेरा
एलोवेरा हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है इस बात को हम सभी जानते हैं. एलोवेरा हमारी त्वचा पर होने वाले काले धब्बे को मिटाने के लिए भी काफी अच्छा होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें एलोवेरा की ऊपरी परत को हटकर उसके अंदर के द्रव यानि जेल को निकालकर अपने काले धब्बों पर लगाना चाहिए. इससे हमारी स्किन के काले धब्बे धीरे-धीरे मिटने लगते हैं.
काले धब्बे दूर करता है आलू
आलू में भी ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा से काले धब्बे हटाने में मदद करते हैं. आलू का उपयोग करने के लिए आप आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर भिगो लें और उन टुकड़ों को काले धब्बों पर दस मिनट तक रखें. आखिरी में अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें. आलू में मौजूद स्टार्च और शुगर आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं की जगह पर नई कोशिका बनाने में मदद करते हैं.
काले धब्बे दूर करता है नींबू का रस
नींबू भी हमारी त्वचा से गंदगी दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसका उपयोग करने के लिए हमें नींबू के रस में थोड़ा पानी मिलकर उसे रुई से अपने काले धब्बों पर लगाना चाहिए. इसे दस से बीस मिनट तक लगा कर रखें और फिर अपनी त्वचा को पानी से धो लें. त्वचा को धोने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करें.
काले धब्बे दूर करती है हल्दी
हल्दी भी हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसका उपयोग हम अपनी त्वचा पर मौजूद काले धब्बों को हटाने के लिए कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें एक कटोरी में आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दूध मिलकर पेस्ट बनाना है. इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर पंद्रह मिनट के लिए लगाना है. इसके बाद पानी से अपना चेहरा धो लें.
काले धब्बे दूर करता है सेब का सिरका
सेब का सिरका भी अपने अंदर ढेर सारे गुण लिए हुए है और ये कई सारे काम में भी आता है. इसका उपयोग हम अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए भी कर सकते हैं. इसका उपयोग करने के लिए हमें एक चम्मच सेब का सिरका, एक चम्मच शहद, एक चम्मच पानी और रुई चाहिए. सबसे पहले हमें पानी और सिरके को मिलना है और फिर उसमें शहद डालना है. अब इस मिश्रण को रुई से काले धब्बों पर लगाना है और 15 मिनट बाद हमें अपनी त्वचा को धो लेना है.
काले धब्बे दूर करता है संतरे का छिलका
संतरा विटामिन सी का स्त्रोत होता है. जितने गुण संतरे में होते हैं उतने ही गुण इसके छिलके में भी होते हैं. आप छिलके का प्रयोग अपने त्वचा से काले धब्बे हटाने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद की जरूरत होगी. सबसे पहले इन तीनों को मिलकर आपको पेस्ट बनाना है और अपने काले धब्बों पर लगाना है. इस पेस्ट को अच्छी तरह से सूखने दें और फिर अपने चेहरे को धो लें.
काले धब्बे दूर करता है चन्दन पाउडर
चन्दन अपने आप में कई गुण लिए हुए है और ये हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. चन्दन हमारी त्वचा से काले दाग-धब्बे हटाने में भी मदद करता है. इसके लिए हमें दो चम्मच चन्दन पाउडर, तीन चम्मच दूध और एक चम्मच ग्लिसरीन चाहिए. इन तीनों को मिलाकर आपको एक पेस्ट बनाना है और उसे अपने काले धब्बों पर लगाना है. इसे तीस मिनट के लिए छोड़ दें और पेस्ट सूखने के बाद त्वचा को पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें :
Ringworm Home Remedy : दाद होने के कारण, दाद का इलाज और घरेलू उपाय
Crack Heels : फटी एड़ियों का घरेलू इलाज, फटी एड़ियों को ठीक करने के उपाय
गोरा होने के घरेलू उपाय, गोरा होने के तरीके