Wed. Dec 18th, 2024

घर में कॉकरोच का होना एक बहुत ही आम बात है. ये किसी के भी घर में हो सकते हैं. लेकिन समस्या ये है की कॉकरोच को मारे कैसे? (How to kill cockroach?) कॉकरोच से छुटकारा कैसे पाएं? कॉकरोच को मारने की दवा कौन सी है? इन सभी बातों को हम बहुत ही कम जानते हैं. वैसे आप चाहे तो कॉकरोच को भागने के लिए या मारने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं. कॉकरोच मारने के घरेलू नुस्खे आपके बहुत ही काम आ सकते हैं.

कॉकरोच क्यों होते हैं? (Cockroach home remedies)

कॉकरोच के होने का कारण घर में फैली गंदगी, सीलन है. कॉकरोच बरसात के समय में तेजी से बढ़ते हैं. ये इनके पनपने के लिए सबसे अनुकूल समय होता है. वैसे कई महिलाएं कॉकरोच से बेहद डरती हैं. उन्हें कॉकरोच से डरना नहीं चाहिए क्योंकि कॉकरोच इन्हें सीधे तौर पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.

कॉकरोच को कैसे मारें? (How to kill cockroach?)

कॉकरोच को मारने के लिए बाजार में तरह-तरह के स्प्रे, पाउडर और कीटनाशक मिलते हैं जिनसे कॉकरोच जल्द ही खत्म हो जाते हैं. लेकिन इनके साथ समस्या ये है की ये काफी हानिकारक होते हैं. अगर ये बच्चों के हाथ में चले जाए तो बहुत ही बड़ी मुसीबत आ सकती है इसलिए आप चाहे तो कॉकरोच को मारने के लिए घरेलु नुस्खे आजमा सकते हैं.

कॉकरोच भागने का उपाय बेकिंग पाउडर और शक्कर

कॉकरोच भागने का सबसे अच्छा और सबसे सस्ता उपाय बेकिंग पाउडर और शक्कर है. आप बराबर मात्र में बेकिंग पाउडर और शक्कर को मिलाएं. इस मिश्रण को आपको उस जगह पर छिड़कना है जहां पर आपको कॉकरोच दिखाई देते हैं या जहां से वो आते हैं. इस मिश्रण में शक्कर कॉकरोच को आकर्षित करेगी और बेकिंग पाउडर उन्हें मारने का काम करेगा.

कॉकरोच भागने के लिए लौंग का उपाय

अगर आपके घर में कॉकरोच हुए ही है और आपके पास उन्हें मारने के लिए कोई उपाय नहीं है तो आप अपने किचन में मौजूद लौंग से कॉकरोच को घर से बाहर निकाल सकते हैं. आपको कुछ लौंग को वहाँ पर रखना है जहां पर कॉकरोच दिख रहे हैं. कॉकरोच लौंग की गंध को पसंद नहीं करते हैं और उससे दूर भागते हैं. उन्हें घर में जहां पर भी लौंग दिखाई देगी या उसकी गंध आएगी तो वे वहां नहीं जाएंगे.

कॉकरोच को घर से दूर भगाएगा तेजपत्ता

कॉकरोच को भागने के लिए आप तेजपत्ते का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. तेजपत्ता इन्सानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. आपको जहां भी कॉकरोच नजर आए वहां पर आप तेजपत्ता मसल कर रख दें. तेजपत्ता की गंध काफी तीखी होती है जिससे कॉकरोच तुरंत वहां से भाग जाते हैं.

कॉकरोच को मारने का उपाय कॉफी

अगर आपके घर में कॉफी का उपयोग होता है तो आप उसकी मदद से भी कॉकरोच को भगा सकते हैं. इन्हें भागने के लिए आपको जिस भी जगह पर कॉकरोच दिखें वहां पर कुछ कॉफी के दाने या फिर कॉफी पाउडर छिड़क दें. कॉफी के दाने खाने से कॉकरोच मर जाते हैं.

कॉकरोच को मारने की दवा बेरिक पाउडर

कॉकरोच को मारने के लिए आप बेरिक पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको जहां पर भी कॉकरोच नजर आए वहां पर आप बेरिक पाउडर को छिड़क दें. इससे तुरंत कॉकरोच मर जाएंगे. याद रखें बेरिक पाउडर थोड़ा हानिकारक होता है इसलिए इसे बच्चों की पहुँच से दूर रखें.

कॉकरोच भागने का रामबाण उपाय

कॉकरोच को मारने के लिए आप घासलेट के तेल या केरोसिन तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं. कॉकरोच को मारने के लिए आपको घर में केरोसिन का छिड़काव करना पड़ेगा. इसके लिए आप जब घर से कहीं बाहर जाएं तब इसका छिड़काव करें. क्योंकि इससे निकालने वाली बदबू आपको सामना करना पड़ेगा. केरोसिन के छिड़काव से कॉकरोच आपके घर से निकल जाएंगे और दूसरी जगह अपना ठिकाना ढूंढ लेंगे.

यह भी पढ़ें :

खटमल को कैसे भगाएं, खटमल मारने के घरेलू नुस्खे?

Pimple treatment : मुहाँसे क्यों होते हैं, मुहाँसे के घरेलू नुस्खे और उपचार

Band Naak : बंद नाक से राहत कैसे पाएं, बंद नाक या जुकाम के घरेलू नुस्खे?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *