हम में से कई लोगों के घर में खटमल (Cimex lectularius) होते हैं और ये हमें बहुत परेशान करते हैं. खासतौर पर सोते वक़्त ये हमें सबसे ज्यादा परेशान करते हैं. खटमल को मारने (khatmal treatment) के हम कई प्रयास करते हैं लेकिन वे हमारे घर से खत्म ही महीन होते हैं. अब सवाल ये आता है की खटमल को कैसे मारे, खटमल मारने का उपाय क्या है? (Khatmal marne ke gharelu nuskhe) खटमल मारने के घरेलू नुस्खे क्या है?
खटमल क्यों होते हैं? (Khatmal kyu hote hai?)
खटमल ऐसा नहीं की आपके घर में ही किसी चीज की वजह से पैदा हुआ हो. ये आप कहीं ऐसी जगह गए हो जहां पर खटमल हो और वो आपके साथ चिपक के आ गए. अब ये आपके घर में फैलते जाएंगे. एक मादा खटमल तेजी से खटमल पैदा करती है और घर में खटमलों की संख्या बढ़ाती है. एक मादा खटमल एक दिन में 2 से 5 अंडे दे सकती है. इसी तरह ये रोजाना के स्तर पर फैलते जाते हैं.
घर में खटमल का पता कैसे लगाएं? (Khatmal kaha hote hai?)
घर में खटमल का पता लगाने के निम्न तरीके हैं.
– आपके बिस्तर के चादर या गद्दे की खोल पर खून के धब्बे का होना.
– चादर, बिस्तर पर रखें जाने वाले अन्य कपड़ें और दीवारों पर खटमल के मल-मूत्र के गहरे और जंग लगने की तरह निशान का होना.
खटमल दूर करने के घरेलू उपाय (Khatmal maarne ke gharelu upay)
खटमल दूर करने के निम्न घरेलू उपाय है.
1) खटमल को मारने के लिए आप नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं. आपको दो बड़े चम्मच नीम का तेल लेना है. आधा चम्मच डिटर्जेंट लेना है और एक कप पानी लेना है. इन तीनों का मिश्रण बनाकर आपको इसका छिड़काव उस जगह पर करना है जहां पर आपको खटमल दिखाई देते हैं. इसे आप दिन में तीन बार कर सकते हैं. शुरू में इसे तीन दिन तक लगातार करें और फिर 18 दिन तक हर दूसरे दिन करें.
2) खटमल मारने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का भी उपयोग कर सकते हैं. खटमल पुदीने की गंध को पसंद नहीं करते हैं. ये पुदीने के तेल से भी मर जाते हैं. पुदीने की पत्तियों से खटमल को मारने के लिए पुदीने की छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़कर पीस लें और इन टुकड़ों को वहाँ डालने जहां पर आपको खटमल दिखाई देते हैं. आप पुदीने की पत्तियों को पीसकर एक पन्नी में रखकर पलंग के गद्दे के नीचे रह सकते हैं.
3) खटमल मारने के लिए आप टी ट्री ऑइल का भी उपयोग कर सकते हैं. आप दो छोटे चम्मच टी ट्री ऑइल और 50 मिलीलीटर पानी को मिलकर एक बॉटल में भर लें. अब इस मिश्रण को आप वहाँ-वहाँ छिड़के जहां पर आपको खटमल दिखाई देते हैं. इसका इस्तेमाल आप फर्नीचर, दरारों, बिस्तर के आसपास स्प्रे कर सकते हैं.
4) खटमल मारने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी उपयोग कर सकते हैं. खटमल को मारने के लिए आपको बेकिंग सोडा को हर कमरे के बिस्तर, फर्नीचर, दरवाजों और कोनों में जहां-जहां खटमल के होने की संभावना है वहाइन पर छिड़क दें. इसे एक हफ्ते तक रहने दें. इसके बाद इसे साफ कर दें. बेकिंग सोडा खटमल के अंदर की नमी को चूस लेते हैं. जिससे खटमल कमजोर पड़ जाते हैं. इस तरह इन्हें मारने में आसानी होती है.
5) खटमल भागने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक शक्तिशाली एंटीमाइक्रोबियल घटक है. ये एक ऐसी स्थिति पैदा कर देती है जिसे खटमल सह नहीं सकते इसलिए हल्दी का इस्तेमाल करने के कुछ मिनट बाद ही खटमल मर जाते हैं. अगर आप बेड के गद्दे पर हल्दी डालते हैं तो इसमें मौजूद करक्यूमिन गद्दे में ऑक्सिजन को कम कर देता है जिससे खटमल मर जाते हैं.
यह भी पढ़ें :
Pimple treatment : मुहाँसे क्यों होते हैं, मुहाँसे के घरेलू नुस्खे और उपचार
Bleeding Gum : मसूड़ों से खून आता है, घरेलू उपचार तथा कारण
Pet dard gharelu upay : पेट दर्द के कारण और पेट दर्द के घरेलू नुस्खे