मीन राशिफल जनवरी 2020 (Meen Rashifal January 2020)
ये महीना आपको मिला-जुला फल प्रदान कर सकता है. किसी मित्र की मदद से आपका बिगड़ा हुआ काम बन सकता है. समाज में आपको सम्मान प्राप्त होगा. व्यापार और व्यवसाय सामान्य रहेगा. नौकरी वालों को कुछ नई जिम्मेदारियां सौपी जा सकती है. घर परिवार में किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. जीवनसाथी का हर घड़ी में साथ मिलेगा तथा घर के बुजुर्गों से प्रेरणा व आशीर्वाद पाकर आप सफलता की राह में दूर तक जाएंगे. अविवाहितों को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है. आलस्य व थकान का अनुभव करेंगे जिससे स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा. आपके काम करने की गति प्रभावित हो सकती है. किसी महिला की वजह से मानसिक कष्ट आपको घेर सकता है. वाहन का प्रयोग करते समय सावधानी रखें.
मीन राशिफल फरवरी 2020 (Meen Rashifal February 2020)
इस महीने आप सामाजिक कार्यों में उत्साह से भाग लेंगे. व्यापार में साझेदार लाभदायक रहेगी लेकिन बाद में झगड़े व परेशानी का सबब भी बन सकती है. विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई करने की आवश्यकता है. आलस्य व सुस्ती का त्याग करें और शरीर को चुस्त, दुरुस्त रखें. ज्ञानवर्धक विषयों में रुचि बढ़ेगी. अतिथि सत्कार का अवसर मिलेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल होगी और यात्रा के दौरान नए संपर्क बनेंगे. लोगों पर ज्यादा विश्वास न करें अन्यथा किसी बड़े धोखे का शिकार हो सकते हैं.
मीन राशिफल मार्च 2020 (Meen Rashifal March 2020)
इस महीने घर में किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. आपमें क्रोध व उत्तेजना बढ़ सकती है. आय में कमी आएगी और खर्च की अधिकता रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है. कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी. दूसरों की मदद करने का भाव रहेगा. व्यापार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है. संपत्ति संबंधी मामले किसी तीसरे की सहायता से हल हो सकते हैं. ईश्वर के प्रति आस्था बड़ेगी.
मीन राशिफल अप्रैल 2020 (Meen Rashifal April 2020)
इस महीने आपके व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. इससे आर्थिक हानि होने का भय है. खर्च की अधिकता रहेगी लेकिन कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लगें पर समस्याओं का अंत हो सकता है. शोध, अध्ययन व अनुसंधान के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रेम सम्बन्धों में मजबूती आएगी. यात्राओं पर ज़ोर रहेगा. यात्राएं लाभदायक रहेगी. पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सहकर्मी कार्य में आपका सहयोग करेंगे तथा आपकी प्रशंसा व तरक्की हो सकती है. कार्यप्रणाली में सुधार लाभ प्राप्त होगा. धर्म-कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी.
मीन राशिफल मई 2020 (Meen Rashifal May 2020)
इस महीने आपको घर से दूर रहना पड़ सकता है. नौकरी में विशेष पद मिल सकता है. आपके करियर ऊंचाई पर जा सकता है. व्यापार में आ रही रुकावट दूर होगी. परिश्रम व मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा. भूमि भवन के कार्यों में रुकावट आ सकती है. जीवनसाथी आपसे खुश रहेगा तथा पारिवारिक ज़िम्मेदारी पूर्ण कर पाएंगे. माता-पिता की सेहत में सुधार आएगा. युवाओं को करियर के अच्छे विकल्प मिलेंगे तथा इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. भाइयों से मनमुटाव हो सकता है. धार्मिक क्रियाकलापों में रुचि रहेगी.
मीन राशिफल जून 2020 (Meen Rashifal June 2020)
इस महीने आप अपनी योजनाओं को बेझिझक सबके सामने रख सकते हैं. व्यापार में कठोर निर्णय भविष्य की नींव रखेंगे. परिश्रम व मेहनत से पूरा लाभ मिलेगा. नौकरी में विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं. आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है. प्रॉपर्टी में निवेश करने में रुचि रहेगी. परिवार के लोग आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं. प्रेमियों के बीच नज़दीकियां बढ़ सकती है. खान-पान पर विशेष ध्यान दें. जीवनसाथी का हर क्षेत्र में सहयोग मिलेगा. कला व साहित्य के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा.
मीन राशिफल जुलाई 2020 (Meen Rashifal July 2020)
इस महीने आपके व्यापार में वृद्धि होगी और साझेदारों से अच्छे संबंध स्थापित होंगे. आपको अपने काम में प्रगति देखने को मिलेगी. नौकरी में मान-सम्मान व स्थिरता रहेगा. विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी तथा बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. कानून, मीडिया तथा आध्यात्मिक विषयों की शिक्षा लेने वाले विध्यार्थियों के लिए समय उन्नतिदायक रहेगा. प्रेमी के साथ सुखद पल व्यतीत होंगे और वैवाहिक प्रस्ताव मिलेंगे. परिवार के सदस्य एक दूसरे पर आरोप लगा सकते हैं. आय के स्त्रोत बढ़ सकते हैं. मित्र आपसे नाराज हो सकते हैं. धर्म-कर्म के प्रति रुचि बढ़ सकती है.
मीन राशिफल अगस्त 2020 (Meen Rashifal August 2020)
इस महीने आप उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे. विवाहितों को रिश्ते में सुख की प्राप्ति होगी. साथी का प्यार और विश्वास आपको हिम्मत देगा. पुराने मित्रों से मुलाक़ात मन को प्रसन्नता से भर देगी. किसी अजनबी व्यक्ति से मुलाक़ात होगी. कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बना रहेगा. प्रेम सम्बन्धों में निराशा हाथ लग सकती है. शक की भावना जन्म ले सकती है. किसी के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है. भूमि भवन के काम बनेंगे.
मीन राशिफल सितंबर 2020 (Meen Rashifal September 2020)
इस महीने आपकी ज़िंदगी में ऐसा पड़ाव आ सकता है जहां आपको बहुत ही सोच-समझकर निर्णय लेना होगा. व्यापार में उतार-चढ़ाव की वजह से काम में बदलाव हो सकता है. अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी जिसकी वजह से खर्चे कम होंगे. इस समय आप धन निवेश की कोशिश कर सकते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अथक परिश्रम करना होगा. पारिवारिक जीवन में इस महीने अच्छा तालमेल रहेगा बस बीच में कुछ गलतफहमी हो सकती है.
मीन राशिफल अक्टूबर 2020 (Meen Rashifal October 2020)
कार्य के अधिक दबाव की वजह से व्यस्तता बनी रहेगी. मानसिक रूप से भी तनाव बना रहेगा. व्यापार के निर्णय बहुत ही सावधानी से लें. छोटे स्तर पर कार्य कर रहे लोगों को अचानक से फायदा हो सकता है. धार्मिक यात्रा और समाज सेवा में धन खर्च हो सकता है. विद्यार्थीयों के लिए कड़ी मेहनत करने का समय है. पति-पत्नी के बीच गलतफहमी को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है. प्रेम का इजहार करना चाहते हैं तो किसी महिला मित्र की मदद लें. त्वचा से जुड़ी परेशानी हो सकती है.
मीन राशिफल नवंबर 2020 (Meen Rashifal November 2020)
इस महीने किसी नए काम की शुरुवात न करें. कार्य को लेकर आपकी यात्राएं होती रहेंगी जिनकी वजह से खर्च और तनाव दोनों बढ़ेंगे. आप मेहनत ज्यादा करेंगे लेकिन परिणाम देर से मिलेंगे. किसी नए प्रोजेक्ट में कारीगरों की कमी के कारण नुकसान हो सकता है. नौकरी में अधिकारी तथा सहकर्मी आपका साथ देंगे. विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन आसानी से मिल जाएगा. प्रेमियों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा. किसी काम के सिलसिले में घर से दूर रहना पड़ सकता है.
मीन राशिफल दिसंबर 2020 (Meen Rashifal December 2020)
इस महीने जमीन से जुड़ा काम करें के लिए भ्रम भरा समय है. परिजनों से किसी बात पर कहासुनी हो सकती है. अपनी वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अपने प्रतियोगी से संभलकर रहें. पढ़ाई में किसी से वाद-विवाद हो सकता है. पढ़ाई में मन कम लगेगा और ध्यान भटकेगा काम में व्यस्तता के चलते शारीरिक थकान का अनुभव करेंगे. व्यापार से जुड़ी विदेश यात्रा हो सकती है परंतु लाभकारी नहीं रहेगी. कोर्ट के मामले से इस महीने दूर रहें. भूमि भवन के कार्य से दूर रहें. धार्मिक क्रियाकलाप में भाग लेंगे. जीवनसाथी को महंगा उपहार दे सकते हैं. किसी महिला मित्रा की सलाह काम आएगी.