तुला राशिफल जनवरी 2020 (Tula Rashifal January 2020)
इस महीने आपके मन की चाहत पूरी होगी. आप अपने प्रेमी का दिल जीतने में सफल होंगे. आपके जीवनसाथी का प्यार व विश्वाश आपको संबल प्रदान करेगा. व्यापार में आपको नए अनुबंध मिल सकते हैं. निवेश करने से पहले सलाह जरूर लें. संतान की शिक्षा पर व्यय बढ़ेगा. शिल्प एवं कला में विशेष रुचि रहेगी. आप लोगों की प्रशंसा का पात्र बनेंगे. अजनबी लोगों पर विश्वास न करें. खानपान पर नियंत्रण रखें. भूमि विक्रय अभी न करें.
तुला राशिफल फरवरी 2020 (Tula Rashifal February 2020)
इस महीने आप अपने कामों को प्राथमिकता देंगे लेकिन इनसे मिलने वाला फल मध्यम होगा. आपके मित्र आपसे सहयोग की अपेक्षा रखेंगे. जल्दबाज़ी से बचे और किसी प्रकार के लालच में ना आए. जीवन में नए उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे और अपने सपनों को साकार कर पाएंगे. बहुत ही जल्दी आपकी अपने प्यार से मुलाक़ात हो सकती है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम लगेगा. व्यापार को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे जिनका आपको लाभ उठाना है. वैवाहिक समस्याओं का समाधान हो सकता है.
तुला राशिफल मार्च 2020 (Tula Rashifal March 2020)
इस महीने शिक्षा वर्ग से जुड़े लोगों की उन्नति होगी. विद्यार्थियों को परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी. सेहत संबंधी परेशानी आ सकती है. किसी रिश्तेदार से अशुभ समाचार मिल सकता है. भूमि या भवन की खरीद या बिक्री कर सकते हैं. नौकरी में स्थिति आपके पक्ष में बनेगी. पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है. इस महीने किसी भी कार्य को जोश या आवेश में आकर न करें. कला व साहित्य के क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ सकता है.
तुला राशिफल अप्रैल 2020 (Tula Rashifal April 2020)
इस महीने आपका परिवार आपको आपका प्रेम को त्यागने का दबाव बना सकता है. आपको अजनबी लोगों से सहायता मिल सकती है. गृहस्थ जीवन में खर्चें बढ़ सकते हैं. पुरानी उधारी वापस आ सकती है. अस्वस्थता के कारण मन परेशान हो सकता है. इस महीने नए काम में हाथ न डालें. समाज में आपको उच्च पद प्राप्त हो सकता है. परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. सरकारी कार्य गति पकड़ेंगे. अध्यात्मिकता की ओर रुझान बढ़ेगा.
तुला राशिफल मई 2020 (Tula Rashifal May 2020)
इस महीने आपके अदालती कामों में विलंब के कारण आपका मन विचलित हो सकता है. रुपयों की तंगी के कारण आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. माता-पिता का प्रेम व सहयोग आपको मनोबल प्रदान करेगा. मेहनत व परिश्रम से आप अपनी योजनाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. प्रेमियों के बीच तकरार होने की प्रबल संभावना है. कामकाज के सिलसिले में लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. धार्मिक कार्यों की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. जीवनसाथी से सामंजस्य अच्छा रहेगा.
तुला राशिफल जून 2020 (Tula Rashifal June 2020)
इस महीने आपको किसी अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है जिससे आपकी ज़िंदगी बदल सकती है. काम के सिलसिले में आपकी विदेश यात्रा भी हो सकती है. व्यापार में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी से आप पूर्ण रूप से संतुष्ट रहेंगे. इस महीने प्रेमी प्रेम सम्बन्धों में गोपनीयता रखें. आपका मन अनुचित कामों की तरफ भागेगा जिससे आपको बचना है. कोर्ट के फैसले आपके पक्ष में हो सकते हैं. कोई अप्रिय घटना हो सकती है.
तुला राशिफल जुलाई 2020 (Tula Rashifal July 2020)
इस महीने आपको किसी सरकारी काम में सफलता मिल सकती है. आपकी इस महीने धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. माता-पिता की सेहत ठीक नहीं रहने की संभावना है. आप अपनी पत्नी और बच्चो के साथ किसी मनोजरंजक यात्रा पर भी जा सकते हैं. जमीन जायदाद से संबन्धित मामलेन उलझ सकते हैं. आप शत्रु पर विजय पा सकते हैं. प्रेम सम्बन्धों में प्रसन्नता रहेगी. मानसिक रूप से आप शांत रहेंगे. आपको इस महीने लड़ाई-झगड़ों से दूर रहने की जरूरत है.
तुला राशिफल अगस्त 2020 (Tula Rashifal August 2020)
इस महीने आपका समय कोर्ट में अधिकतम बीत सकता है लेकिन फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है. भाइयों से किसी बात पर विवाद हो सकता है. पुराने प्रेमी से मिलने के कारण आपका मन प्रसन्न हो सकता है. भूमि या वाहन संबंधी कोई परेशानी आ सकती है. रुपयों की प्राप्ति में बाधाएँ आ सकती है. व्यापार में पैसा निवेश करना लाभदायक हो सकता है. मित्रों से आपको खतरा हो सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा वक़्त बीतेगा.
तुला राशिफल सितंबर 2020 (Tula Rashifal September 2020)
इस महीने अपने स्वस्थ्य का विशेष ध्यान रखें. प्रेम जीवन अच्छा रहेगा हो सकता है की आपका आपके प्रेमी के साथ विवाह हो जाए. नौकरी में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नया घर या ऑफिस खरीद सकते हैं. कोई प्रिय वस्तु गुम हो सकती है. विद्यार्थियों को शिक्षक द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है जो आपके परिणाम के लिए सहायक रहेगा. व्यापार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें.
तुला राशिफल अक्टूबर 2020 (Tula Rashifal October 2020)
इस महीने आपका ध्यान आपके कार्यक्षेत्र पर रहेगा जिससे आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपको अपने अधिकारियों के द्वारा सराहना भी मिल सकती है. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर चलें. परिवार को एकजुट रखने के लिए आपको कुछ करने और समझने की जरूरत है. एक से ज्यादा प्रेम संबंध जीवन में अशांति ला सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सफल हो सकते हैं. तनाव से बचने की कोशिश करें.
तुला राशिफल नवंबर 2020 (Tula Rashifal November 2020)
ये महीना भी आपका कार्यस्थल के नाम पर होगा. इसमें आप कार्यस्थल पर हर मुश्किल काम को पूरा करते नजर आएंगे. व्यापार में आपको मुनाफा हो सकता है. प्रेम सम्बन्धों में खुद को अहमियत देने लगेंगे लेकिन ये आपके लिए अच्छा नहीं होगा. विद्यार्थी नई उपलपधियां प्राप्त कर पाएंगे. स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे. लंबे समय से रुके हुए काम गति पकड़ेंगे.
तुला राशिफल दिसंबर 2020 (Tula Rashifal December 2020)
इस महीने थोड़ा परेशानी का दौर है. इसमें आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रहेगा जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. संतान की सफलता के लिए आपको परिश्रम करना पड़ेगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. निवेश के मामले में थोड़ी सावधानी से काम लें. विद्यार्थी आलस की वजह से परेशान हो सकते हैं. जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है. योग व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी, तनावमुक्त रहने का प्रयास करें. नए वस्त्र व आभूषण खरीदने की योजना बना सकते हैं.