सिंह राशिफल जनवरी 2020 (Singh Rashifal January 2020)
इस महीने आपकी कार्यक्षमता का विकास होगा. नौकरी में वेतनवृद्धि की प्रबल संभावनाएं हो सकती है. प्रेम सम्बन्धों में साथी की भावनाओं को समझें तथा उसके साथ समय व्यतीत करें. व्यापार में भी उन्नति के अवसर मिलेंगे. निवेश करने पर भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. अविवाहित जातकों के लिए विवाह के योग बनेंगे. संगीत व गायन के क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ेगा. सामाजिक स्तर पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
सिंह राशिफल फरवरी 2020 (Singh Rashifal February 2020)
इस महीने कार्य के प्रति आपका दृष्टिकोण सकारात्मक रहेगा. पुराने मित्रों से भी मुलाक़ात हो सकती है. वाणी की मधुरता का लाभ मिलेगा. उच्च-अधिकारियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध आगे चलकर सफलता के द्वार खोल सकते हैं. मेहनत व परिश्रम से पूरा लाभ मिलेगा. संतान की किसी उपलब्धि से आपका गौरव बढ़ेगा. किसी करीबी व्यक्ति की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है.
सिंह राशिफल मार्च 2020 (Singh Rashifal March 2020)
इस महीने आपको जीवनसाथी का रवैया असहनीय लग सकता है. मित्रों व अंजान पर भरोसा न करें. संतान की शिक्षा करियर व विवाह की चिंता रह सकती है. परिजनों का खासतौर पर भाई-बहन का प्रेम बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में थोड़े उतार-चढ़ाव आएंगे. व्यापार में लाभ हो सकता है. विद्यार्थियों को मेहनत करने पर अच्छे परिणाम हासिल होंगे. किसी रिश्तेदार से दुखद समाचार मिल सकता है. कर्ज संबंधी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. शारीरिक कमजोरी महसूस होगी.
सिंह राशिफल अप्रैल 2020 (Singh Rashifal April 2020)
इस महीने आपकी आर्थिक समस्याएं हल होती नजर आएंगी. व्यापार में लाभ हो सकता है और युवायों के करियर को नई दिशा मिल सकती है. रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. प्रेम सम्बन्धों में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. धैर्य रखें तथा सावधानी बरतें. निवेश करने का जोखिम न लें. भूमि या भवन खरीदने का मन बना सकते हैं. मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा की योजना बन सकती है. परिवार में किसी बड़े फैसले को लेने के लिए सलाह लेना पड़ सकती है. धर्म-कर्म के प्रति आस्था बड़ेगी और वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी.
सिंह राशिफल मई 2020 (Singh Rashifal May 2020)
ये महीने आपके लिए फलदायी रहेगा. व्यापार में अवसरों का लाभ मिलेगा. भविष्य की नई योजनाओं पर विचार करेंगे. परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी. भाइयों के बीच संपत्ति का विवाद हो सकता है. विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा विशेष मार्गदर्शन मिलेगा. लोगों से जान-पहचान हो सकती है जो आगे जाकर लाभदायक सिद्ध होगी. मनोरंजन के साधनों के प्रति रुचि बढ़ेगी. प्रेम सम्बन्धों के उजागर होने का भय है जिससे मान-सम्मान को ठेस लग सकती है.
सिंह राशिफल जून 2020 (Singh Rashifal June 2020)
इस महीने व्यापार में नए अनुबंध लाभ दे सकते हैं. भौतिक सुख-संसाधनों में बढ़ोतरी होगी. साझेदारों से अच्छे संबंध बनेंगे. कला व साहित्य के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा. कोई पुराना रोग उभर सकता है जिसके कारण अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. नौकरी में अतिरिक्त ज़िम्मेदारी मिल सकती है. अधिकारी अपने कार्य से प्रसन्न व संतुष्ट रहेंगे. विद्यार्थियों को परिश्रम के बाद ही सफलता प्राप्त होगी इसलिए अधिक ध्यान व मेहनत से पढ़ाई करें.
सिंह राशिफल जुलाई 2020 (Singh Rashifal July 2020)
ये महीने आपको मिला-जुला फल देगा. शुरू में कुछ सामान्य परेशानियां आने से चिंता रहेगी परंतु जल्द ही समस्या का हल निकल जाएगा. नौकरी में उन्नति मिल सकती है. जमीन-जायदाद को लेकर परिवार में वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है. राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी. धर्म-कर्म के प्रति श्रद्धा रहेगी. यात्रा के दौरान चोरी, दुर्घटना का भय है. व्यापार में उतार- चढ़ाव रहेगा परंतु परिश्रम व आत्मविश्वास से परिस्थितियों से उबरने में सहायता मिलेगी.
सिंह राशिफल अगस्त 2020 (Singh Rashifal August 2020)
इस महीने आप दूसरों के सहयोग से सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं. मन में किसी बात को लेकर पछतावे की स्थिति बन सकती है. वाहन के रख-रखाव पर खर्च हो सकता है. कामकाज पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे पाने के कारण मंदी का दौर आ सकता है. अनावश्यक निवेश ना करें तथा अपनी योजनाएँ गुप्त रखें. आपकी स्पष्टवादिता घर परिवार में तनाव पैदा कर सकती है. उच्चशिक्षा के लिए प्रयासरत जातकों को सफलता मिल सकती है. दूसरे आप के साथ सहयोगात्मक रवैये अपनाएँगे. काम के सिलसिले में घर से दूर रहना पड़ सकता है. सेहत के प्रति लापरवाही आपको तकलीफ में डाल सकती है. प्रेम सम्बन्धों में मजबूती आएगी. पति-पत्नी के बीच अच्छा वातावरण रहेगा. अधिकारी आपके कार्य की सराहना करेंगे. आप व्यय संतुलन बनाकर चलें.
सिंह राशिफल सितंबर 2020 (Singh Rashifal September 2020)
वाद-विवाद व लड़ाई झगड़े से दूर रहने में ही फायदा है. धनिष्ठ संबंधियों में कुछ गलतफहमी हो सकती है. विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई में अधिक लगेगा. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी. शत्रु परास्त होंगे. काम-काज में मन लगेगा तथा सोचे गए सभी काम आसानी से पूरे होंगे. कहीं से रुका धन प्राप्त होने की संभावना है. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. सामाजिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा व समाज में उच्च पद प्राप्त हो सकता है. व्यापारिक कार्य हेतु अनेक लोगों से मुलाक़ात करना पड़ सकती है. आप जिन बातों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. वो उजागर हो सकती है. आध्यात्मिक शांति मिलेगी. इस समय आप अपने आपको तनाव मुक्त रखने की चेष्ठा करें. दाम्पत्य जीवन में समरसता आएगी और संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. किसी महिला मित्रा की ओर आकर्षण बढ़ सकता है. घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है.
सिंह राशिफल अक्टूबर 2020 (Singh Rashifal October 2020)
इस महीने किसी भी काम में सोच-समझकर पैसा लगाएं अन्यथा हानि हो सकती है. आपके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है तथा आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. घर में किसी नवीन वस्तु की ख़रीदारी हो सकती है. सहकर्मी कार्य में सहयोग करेंगे तथा सभी मिलजुलकर कार्य पूर्ण करेंगे. किसी धार्मिक आयोजन या मांगलिक प्रसंग रहेंगे. अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे तथा उनकी मदद से आप अपना कार्य निकाल लेंगे. नई-नई मुलाकातें सार्थक सिद्ध होंगी तथा प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी. किसी भी दस्तावेज़ पर बिना पढे हस्ताक्षर न करें धोखा होने की संभावना है. माता-पिता की सेहत परेशान का कारण बन सकती है. कला व साहित्य के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा.
सिंह राशिफल नवंबर 2020 (Singh Rashifal November 2020)
इस महीने आपकी धर्म, अध्यात्म व दर्शन के प्रति रुचि जागृत होगी. मेहमानों का आगमन हो सकता है. जन संपर्क का दायरा बढ़ेगा. मित्रों के साथ आमोद-प्रमोद में समय बीतेगा. अचानक कहीं से रुपया प्राप्त हो सकता है. तथा कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. व्यक्तित्व विकास के लिए ये समय उन्नतिदायक रहेगा. नए व्यापार कारोबार में लाभ मिलेगा तथा आर्थिक पक्ष सुदृढ़ रहेगा. नौकरी में लक्ष्य प्राप्ति हो सकती है. आपकी कोई कीमती वस्तु गुम हो सकती है. प्रेम सम्बन्धों में कटुता आ सकती है. तथा साथी का व्यवहार आदत कर सकता है. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा. भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा. भूमि, भवन क्रय करने का मन बन सकता है. विद्यार्थी श्रेष्ठ करने के बावजूद पिछड़ सकते हैं. किन्तु अधिक परिश्रम व मेहनत आपको सफलता दिला सकती है. संतान आपकी आज्ञा में रहेगी. सेहत में उतार-चड़ाव हो सकता है.
सिंह राशिफल दिसंबर 2020 (Singh Rashifal December 2020)
इस महीने आपकी स्थायी सम्पदा के मामले में उलझाने पैदा हो सकती है. नकारात्मक्ता को अपने ऊपर हावी न होने दें. प्रेम के मामले में थोड़ी सतर्कता बरतें तथा दिमाग का इस्तेमाल करें. सेहत नरम-गरम रहेगी तथा सिरदर्द व अपच की समस्या हो सकती है. विद्यार्थियों का ध्यान व्यर्थ बातों पर जाएगा. परिवार में खुशहाली रहेगी तथा परिजनों का पूर्ण प्रेम व सहयोग मिलेगा वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. शेयर बाजार में पैसा निवेश करें से बचें. उधार लेन-देन ना करें. नौकरी में नए प्रस्ताव मिल हैं. व्यापार में कर्मचारी की गतिविधियों पर नियंत्रण रखें. मित्रों के सुख-दुख साझा करेंगे. संतान की शिक्षा पर अधिक व्यय होने से चिंता बढ़ सकती है. घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है. किसी शादी, पार्टी में जाने का अवसर मिलेगा. कला व संगीत के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. आपका आकर्षण बरकरार रहेगा. यात्रा के दौरान सावधानी रखें.