कई लोग ऐसे होते हैं जो पैसों की कमी के चलते अपना बीमा नहीं करवा पाते लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए एलआईसी और केंद्र सरकार ने मिलकर ‘आम आदमी बीमा योजना’ (aam aadmi bima yojna) लॉंच की है. इस योजना में आप सालभर में सिर्फ 100 रुपये भरकर ढेर सारे लाभ ले सकते हैं.
आम आदमी बीमा योजना (Aam aadmi bima yojna)
देश का प्रमुख बीमा संगठन और केंद्र सरकार के द्वारा आम जनता को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई ‘आम आदमी बीमा योजना’ हर गरीब व्यक्ति के लिए काफी लाभप्रद है. ये खराब परिस्थितियों में आपको और आपके परिवार को आर्थिक मदद देती है साथ ही आपके बच्चों की पढ़ाई में मदद भी करती है.
आम आदमी बीमा योजना के लाभ (Benefit of aam aadmi bima yojna)
आम आदमी बीमा योजना के निम्न लाभ हैं.
– पॉलिसी धारक की यदि प्राकृतिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है.
– पॉलिसी धारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी को 75 हजार रुपये की सहायता मिलती है.
– किसी दुर्घटना के चलते पॉलिसी धारक आंशिक स्थायी विकलांग हो जाता है तो उसे 37500 का बीमा कवर दिया जाता है.
– किसी दुर्घटना के चलते यदि पॉलिसी धारक पूरी तरह से अशक्त हो जाता है तो उसे 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है.
– इस योजना में बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृति भी दी जाती है. इस योजना के अंतर्गत दो बच्चों को 9वीं से 12वीं पढ़ने के लिए हर माह 100 रुपये छात्रवृति दी जाती है.
आम आदमी बीमा योजना प्रीमियम राशि (Aam aadmi bima yojna premium amount)
आम आदमी बीमा योजना का प्रीमियम काफी कम है. इसमें आपको सालभर में 200 रुपये जमा करने होते हैं लेकिन सरकार आपके प्रीमियम का 50 प्रतिशत हिस्सा देती है जिस कारण आपको 100 रुपये ही हर साल जमा करने होते हैं.
आम आदमी बीमा योजना के लिए दस्तावेज़ (Aam aadmi bima yojna document)
आम आदमी बीमा योजना में हिस्सा लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ होने जरूरी है.
– उम्र की पहचान के लिए राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल की मार्कशीट
– वोटर आईडी कार्ड
– आधार कार्ड
आम आदमी बीमा योजना आयु सीमा (Aam aadmi bima yojna age limit)
आम आदमी बीमा योजना में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 59 साल के बीच होनी चाहिए. तथा वह व्यक्ति परिवार का मुखिया हो और घर में कमाने वाला हो.
आम आदमी बीमा योजना एक आम इंसान और खासतौर पर उस व्यक्ति के लिए जो घर में अकेला कमाने वाला है और घर का मुखिया है उसके लिए बेहद ही फायदेमंद है. कई बार ऐसा होता है की बुरा वक़्त आने पर आपकी कोई मदद नहीं करता ऐसे में आपके द्वारा किया गया 100 रुपये का निवेश आपकी बहुत मदद कर सकता है. साथ ही ये थोड़ी-बहुत आपके बच्चों की पढ़ाई में भी आपकी मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें :
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है, इसके क्या लाभ हैं?
Health insurance: किस्तों में कैसे भरें स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम?
LIC tech term policy : ऑनलाइन बीमा पॉलिसी, खुद के साथ परिवार की सुरक्षा