आप कंप्यूटर या इंटरनेट पर काम करते हैं. जैसे फ़ोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग तो आपको काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा. जैसे किसी फ़ोटो का बैक ग्राउंड हटाना, किसी फ़ोटो में वाटरमार्क आ जाए तो दूसरी फ़ोटो ढूँढना. आप रोजाना ऐसी सभी समस्याओं का सामना करते हैं तो हम आपके लिए 5 जादुई वेबसाइट (Megical website for photo editing) लेकर आए हैं जो कुछ ही सेकेंड में आपके काम को पूरा कर देगी.
1) वाटरमार्क कैसे हटाएं? (How to remove watermark from photos?)
काफी सारे लोग जो फ़ोटो एडिटिंग करते हैं या वीडियो एडिटिंग करते हैं उनके साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि जब वो कोई फ़ोटो खोजते हैं और वो उन्हें मिल भी जाता है लेकिन उस पर किसी कंपनी का वाटरमार्क आता है तो दिमाग ही खराब हो जाता है.

ऐसे में हम दूसरी इमेज ढूँढने में लग जाते हैं. लेकिन आप चाहे तो कुछ ही सेकंड में उस इमेज से वाटरमार्क को हटा भी सकते हैं. इसे हटाने के लिए एक Best Watermark Remover Website है जिसका उपयोग आप फ्री में कर सकते हैं.
इसका नाम https://www.watermarkremover.io/ है. इस पर जाकर आप वाटरमार्क वाली इमेज को अपलोड करें. इसके बाद इसे नॉर्मल इमेज में कन्वर्ट करें. कुछ ही सेकंड में उस इमेज से वाटरमार्क हट जाएगा. आप उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर पाएंगे.
2) फ़ोटो से ऑब्जेक्ट कैसे हटायें? (How to remove object from image?)
कई बार हम कोई फ़ोटो क्लिक करते हैं या फिर इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं तो उसमें हमें कुछ ऐसे ऑब्जेक्ट मिल जाते हैं जिन्हें हटाने की जरूरत पड़ती है. वैसे फ़ोटोशॉप के माध्यम से इन्हें हटाना एक टेड़ी खीर है.
आप चाहे तो इस काम को सिर्फ चंद सेकंड में कर सकते हैं. इसके लिए एक बढ़िया वेबसाइट https://cleanup.pictures/ है. इस पर जाकर आपको बस फ़ोटो को अपलोड करना है. इसके बाद जो ऑब्जेक्ट आप हटाना चाह रहे हैं उसे ब्रश की मदद से सिलेक्ट करना है और फिर वो ऑब्जेक्ट यहाँ से हट जाएगा. इसके बाद आप उस फ़ोटो को डाउनलोड कर सकते हैं.
3) बैकग्राउंड कैसे हटाएं? (How to remove background from image?)
काफी सारी फ़ोटो से हमें बैकग्राउंड हटाने की जरूरत पड़ती है. इसका वैसे एक रास्ता है कि आप फ़ोटोशॉप पर जाएं और उतने एरिया को सिलेक्ट करें और उस फ़ोटो का बैकग्राउंड हटाकर उसे PNG में सेव कर लें.
लेकिन इसका एक आसान तरीका भी है जिसमें आप मात्र एक क्लिक में फ़ोटो से बैकग्राउंड हटा सकते है. इसके लिए आपको Best background remover website (https://www.remove.bg/) पर जाना होगा.
यहाँ जाकर आपको अपनी फ़ोटो को अपलोड करना होगा. इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपकी फ़ोटो से बैकग्राउंड हट जाएगा. बाद में आप इसे अपने हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं.
4) Cutout Pro
ये एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको एक ही जगह पर कई तरह के फ़ोटो से जुड़े काम करने की सुविधा मात्र एक क्लिक पर देती है. आप इस पर जाकर बैकग्राउंड हटाने से लेकर पासपोर्ट फ़ोटो बनाने तक काफी सारे काम कर सकते हैं. इन्हें करने के लिए आपको बस फ़ोटो को अपलोड करने की जरूरत है. बाकी का काम ये वेबसाइट (https://www.cutout.pro/) खुद कर लेगी.
इस वेबसाइट पर आप यहाँ दिए गए काम कर सकते हैं.
– इमेज से किसी ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं.
– वीडियो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं.
– फ़ोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं.
– फेस का कट आउट निकाल सकते हैं.
– फ़ोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं.
– ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को कलर फ़ोटो बना सकते हैं।
– फ़ोटो को एनिमेट कर सकते हैं.
– फ़ोटो में कलर करेक्शन कर सकते हैं.
– पासपोर्ट फ़ोटो बना सकते हैं.
– बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं.
5) Movio.la
आजकल काफी सारे लोग यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं. काफी सारे लोग बिना अपना चेहरा दिखाए वीडियो बनाते हैं. इन्हें उस टॉपिक से संबंधित फुटेज खोजने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
खासतौर पर दिक्कत तब ज्यादा होती है जब आप कुछ बोल रहे हैं और उसके अनुसार कोई वीडिओ नहीं मिल रही है. तो ऐसी स्थिति में आप https://www.movio.la/ का इस्तेमाल करके अपनी स्क्रिप्ट किसी मॉडल से बुलवा सकते हैं.
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको https://app.movio.la/ नाम की वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ पर आप सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट को लिखकर किसी भी मॉडल से बुलवा सकते हैं और उसका वीडिओ डाउनलोड करके अपने वीडिओ में उसका उपयोग कर सकते हैं.
ये वो 5 वेबसाइट हैं जो आपके काम को चंद सेकेंड में जादुई तरीके से कर सकती हैं. जो लोग इस काम से जुड़े हैं वो समझते हैं कि इन सभी कामों को करने में उनका कितना समय बर्बाद होता है. इसलिए ये काफी काम की वेबसाइट हैं.
यह भी पढ़ें :
Youtube Copyright Rules: क्या है Copyright Strike और Copyright Claim?
Parody Accounts क्या हैं, जिन्हें Delete कर रहा है Twitter
Whatsapp Auto Reply कैसे करें, Broadcast कैसे होता है?