Printer को लेकर हमारे मन में हमेशा Confusion होता है. इसकी वजह है की प्रिन्टर के बहुत सारे प्रकार (Types of Printers) होते हैं और वे एक साथ बेहद सारे काम भी करते हैं. प्रिन्टर होते तो कई तरह के हैं लेकिन आपको कौन सा खरीदना है ये आपके काम पर निर्भर करता है. इस लेख में हम आपको लेजर प्रिन्टर (About Laser Printer) के बारे में बताने वाले हैं. लेजर प्रिन्टर क्या होता है? (What is Laser Printer?) लेजर प्रिन्टर क्यों उपयोग करना चाहिए? और 5 सस्ते और Best Laser Printer कौन से हैं?
लेजर प्रिन्टर क्या होता है? (What is Laser Printer?)
लेजर प्रिन्टर एक ऐसा प्रिन्टर होता है जो प्रिंटिंग करने के लिए Focused Beam या Light का इस्तेमाल करता है. Printer में जब Print निकाला जाता है तो Light पहले पूरा स्कैन कर लेती है फिर उसे पेपर पर फायर कर देती है. ऐसे में पेपर थोड़ा गरम हो जाता है और Printer में जो Toner लगा होता है उसमें मौजूद Dry Ink उतने एरिया पर फिक्स हो जाती है. मतलब वहाँ प्रिंट हो जाता है. इस तरह लेजर प्रिन्टर किसी भी कागज पर प्रिंटिंग का काम करता है.
लेजर प्रिन्टर ही क्यों खरीदें? (Why should buy Laser Printer?)
प्रिंटर के दो प्रकार मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. पहला Inkjet Printerऔर दूसरा Laser Printer.अब इन दोनों में से सिर्फ लेजर प्रिन्टर ही क्यों खरीदें? इस सवाल का जवाब आप नीचे दी गई बातों को पढ़कर जान सकते हैं.
– लेजर प्रिन्टर की प्रिंटिंग स्पीड काफी ज्यादा अच्छी होती है.
– इसे खरीदने में आपको ज्यादा पैसे लगते हैं.लेकिन आगे चलकर आपको इस पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है.
– इस पर प्रति पेज की प्रिंटिंग का खर्च इंकजेट से कम होता है.
– इसमें इंक पर आपको पैसा कम खर्च करना पड़ता है.
– इसकी मदद से आप टेक्स्ट वाले प्रिंट बहुत अच्छी तरह से ले सकते हैं.
– इंकजेट की मदद से आप तेजी से ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट ले सकते हैं.
इन सब बातों से आप ये जान गए होंगे कि किन कामों के लिए इंकजेट प्रिन्टर अच्छा है. दरअसल यदि आपकी दुकान है और वहाँ पर ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग का काम बहुत ज्यादा होता है तो आपको लेजर प्रिन्टर ही खरीदना चाहिए क्योंकि ये प्रिन्टर आपको बहुत तेजी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट देता है. वहीं इंकजेट प्रिन्टर पर आपको उतनी स्पीड नहीं मिल पाएगी. अगर घर में भी आपको ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग का ज्यादा काम है तो उसके लिए भी आप लेजर प्रिन्टर ही ले सकते हैं.
बेस्ट 5 लेजर प्रिन्टर (5 Best Laser Printer)

1) HP LaserJet Pro M17a
सबसे कम कीमत में लेजर प्रिन्टर की बात करें तो वो ये है. इसकी कीमत अमेज़न पर 8499 (HP Laser Printer Price) रुपये है. हो सकता है बाद में ये बढ़ जाए लेकिन ये आपको 9 से 10 हजार रुपये के बीच मिल सकता है. इसकी मदद से आप सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट दे सकते हैं. ये एक मिनट में 20 पेज प्रिंट कर सकता है.
2) Canon Image Class LBP6030B
Canon का ये शानदार प्रिन्टर आपको अमेज़न पर 9.5 हजार से 10 हजार रुपये (Canon Laser Printer Price) के बीच मिल सकता है. ये भी सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट दे सकता है. इसकी प्रिंटिंग स्पीड 18 पेज प्रति मिनट है.
3) HP Laser 1020 Plus
ये भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रिंटर है. अधिकतर लोग अपनी दुकान या ऑफिस के लिए इसी का उपयोग करते हैं. इसकी कीमत 13 से 14 हजार रुपये (HP Laser Printer Price) के बीच है और आप इससे 15 पेज प्रति मिनट प्रिंट कर सकते हैं.
4) Brother HL L2321D
भारत में पिछले कुछ सालों में ये कंपनी भी काफी पॉपुलर हुई है. Brother का ये Laser Printer 10 हजार से 11 हजार रुपये (Brother Laser Printer Price) की कीमत पर आपको मिल सकता है. ये सिंगल फंक्शन वाला प्रिन्टर है. यानी आप इससे सिर्फ प्रिंट कर सकते हैं. इसकी मदद से आप 30 पेज एक मिनट में प्रिंट कर सकते हैं.
5) HP Never stop Laser MFP 1200a
अगर आपको एक मल्टीफंक्शन लेजर प्रिन्टर की तलाश है तो ये बेहतरीन मल्टीफंक्शन लेजर प्रिन्टर है. इसकी कीमत 17 से 18 हजार रुपये के बीच है. इसमें आप प्रिंट, कॉपी और स्कैन कर सकते हैं. इसमें आप 20 पेज प्रति मिनट की दर से प्रिंट कर सकते हैं.
अब आप समझ गए होंगे कि लेजर प्रिन्टर क्या होते हैं? लेजर प्रिन्टर क्यों खरीदना चाहिए और सबसे कम दामों में अच्छे लेजर प्रिन्टर कौन से हैं?
यह भी पढ़ें :
अपने लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?
Connect Smartphone to laptop: स्मार्टफोन को लैपटाॅप से कैसे कनेक्ट करें
Fix Keyboard Key : की बोर्ड के खराब बटन को कैसे सुधारे